बाजार पर्यवेक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2007 Post published:Last updated on October 16, 2023 17 Created by Mananjay Mahato बाजार पर्यवेक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2007 BY : SARKARI LIBRARY MANANJAY MAHATO 1 / 18 1. निम्न में से कौन-सा राज्य झारखण्ड का पड़ोसी नहीं? (A) मध्य प्रदेश (B) बिहार (C) उड़ीसा (D) छत्तीसगढ़ 2 / 18 2. झूम किससे संबंधित है? (A) संथाल (B) बिरहोर (C) पहाड़िया (d) बैगा 3 / 18 3. बिरसा मुंडा का जन्म हुआ था: (A) 10 अक्टूबर, 1854 (B) 15 सितम्बर, 1860 (C) 15 नवम्बर, 1875 (D) 15 दिसम्बर, 1890 4 / 18 4. अंदी और ओपोरतिपि नाम से प्रचलित विवाह निम्न में किससे संबंधित है? (A) संथाल (B) बिरहोर (C) हो (d) बैगा 5 / 18 5. झारखण्ड का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना है? (A) 2.42 % (B) 2.92 % (C) 1.42 % (d) 2.22 % 6 / 18 6. 2001 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड का लिंगानुपात है: (A) 854 (B) 954 (C) 975 (D) 941 7 / 18 7. झारखण्ड में वन क्षेत्र का प्रतिशत इसके कुल क्षेत्र का कितना है? (A) 29.76 % (B) 29 % (C) 28.76 % (D) 29.02% 8 / 18 8. घुमकुड़िया निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? (A) संथाल (B) बिरहोर (C) हो (d) उरांव 9 / 18 9. 2001 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड की आबादी के संबंध में निम्न में से कौन-सा सही है? (A) 3 करोड़ 65 लाख (B) 2 करोड़ 28 लाख (C) 2 करोड़ 50 लाख (D) 2 करोड़ 69 लाख 10 / 18 10. किरिंग बापला किस आदिवासी से संबंधित है? (A) संथाल (B) बिरहोर (C) हो (d) बैगा 11 / 18 11. शंख नदी का उद्गम स्थल है: (A) गुमला (B) राँची (C) धनबाद (D) गोड्डा शंख नदी उदगम - चैनपुर (गुमला) मुहाना- दक्षिणी कोयल कुल लंबाई - 240 किमी. अपवाह क्षेत्र - गुमला गुमला जिले में यह नदी सदनीघाघ जलप्रपात 60-metre (200 ft) का निर्माण करती है। शंख नदी भारत के झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्यों में बहती है। ओडिशा में कोयल नदी से मिलने से पहले यह नदी 240 किलोमीटर तक बहती है। यह नदी झारखंड के गुमला जिले के लुपुंगपत गांव से निकलती है और छत्तीसगढ़ में प्रवेश करती है और फिर से झारखंड में प्रवेश करके, नदी अंत में ओडिशा में प्रवेश करती है और कोयल के साथ विलय करती है। दक्षिण कोयल ओडिशा में प्रवेश करती है और राउरकेला के पास वेदव्यास में शंख नदी में मिलती है जहाँ से इसे ब्राह्मणी कहा जाता है । 12 / 18 12. मैथन डैम कब एवं किस नदी पर बना? (A) दामोदर-1953 (B) बोकारो-1955 (C) पंचेत-1956 (D) बराकर-1958 13 / 18 13. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड के कुल आबादी में जनजातीय आबादी का प्रतिशत है: (A) 26.20% (B) 20.20% (C) 21.20% (d) 22.20% 14 / 18 14. रूबी श्रेणी के अभ्रक का उत्पादन झारखण्ड के किन जिलों में होता है? (A) गोड्डा -देवघर (B) पाकुड़-साहेबगंज (C) गिरिडीह-कोडरमा (D) धनबाद-बोकारो 15 / 18 15. झारखण्ड का सर्वाधिक गर्मकुंड जिसे सूर्यकुंड कहा जाता है, कहाँ स्थित है? SI (PT)-2017, Market Supervisor- 2007 (A) राँची (B) हजारीबाग (C) धनबाद (D) बोकारो 16 / 18 16. मलेर किससे संबंधित है? (A) सौरिया पहाड़िया (B) बिरहोर (C) उरांव (D) भूमिज 17 / 18 17. झारखण्ड में कृषि कार्य में कितने प्रतिशत भूमि का उपयोग होता है? (A) 23 % (B) 32 % (C) 42 % (d) 20 % झारखण्ड में कृषि कार्य करने लायक भूमि 38 लाख हेक्टेयर भूमि (कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 47.69% ) है। 23721.14 वर्ग किलोमीटर लेकिन कुल भूमि के 23% भाग पर कृषि कार्य किया जाता है। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2022-23 के अनुसर राज्य में शुद्ध बोये गया क्षेत्र 17% है राज्य में शुद्ध बोये गये कृषि क्षेत्र के मात्र 12.77% पर ही सिंचाई सुविधा उपलब्ध है। कृषि क्षेत्र से जुडा जनसंख्या - कुल जनसंख्या का 75% (बजट 2019-20) 18 / 18 18. वर्तमान में झारखण्ड में कृषि श्रमिकों का प्रतिशत कितना है? (A) 39.52% (B) 45% (C) 40% (D) 30.10% झारखण्ड में कृषि कार्य करने लायक भूमि 38 लाख हेक्टेयर भूमि (कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 47.69% ) है। 23721.14 वर्ग किलोमीटर लेकिन कुल भूमि के 23% भाग पर कृषि कार्य किया जाता है। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2022-23 के अनुसर राज्य में शुद्ध बोये गया क्षेत्र 17% है राज्य में शुद्ध बोये गये कृषि क्षेत्र के मात्र 12.77% पर ही सिंचाई सुविधा उपलब्ध है। कृषि क्षेत्र से जुडा जनसंख्या - कुल जनसंख्या का 75% (बजट 2019-20) Your score is The average score is 59% 0% Restart quiz Follow FBJoin WhatsAppSUBSCRIBE Youtube Leave a Reply Cancel replyCommentEnter your name or username to comment Enter your email address to comment Enter your website URL (optional) Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.