6 July 2024 Current Affairs
- भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज (5 जुलाई, 2024) राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह-2024 (चरण-I) में वीरता पुरस्कार प्रदान किए।
- 6 जुलाई 2024: उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की 96वीं पुण्यतिथि
- गुंडिचा यात्रा: पुरी में भगवान जगन्नाथ की (कार उत्सव)।
- 8 जुलाई को राष्ट्रपति भुवनेश्वर के पास हरिदमदा गांव में ब्रह्माकुमारीज के दिव्य रिट्रीट सेंटर का उद्घाटन करेंगे और ‘स्थिरता के लिए जीवनशैली’ अभियान का शुभारंभ करेंगे।
- राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NISER): भुवनेश्वर।
- यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री : सर कीर स्टारमर (Sir Keir Starmer)
- यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री : श्री ऋषि सुनक
- भारत सितंबर के महीने में “5G/6G और उभरती हुई प्रौद्योगिकी हैकाथॉन” की मेज़बानी करेगा, साथ ही “WTSA24 (विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा) आउटरीच सत्र” भी आयोजित करेगा। प्रतिष्ठित WTSA2024 का आयोजन 15 से 24 अक्टूबर 2024 तक नई दिल्ली में किया जाएगा।
- मातृ, नवजात एवं बाल स्वास्थ्य के लिए साझेदारी (PMNCH) की 33वीं बोर्ड बैठक 4 जुलाई 2024 को जिनेवा, स्विट्जरलैंड में शुरू हुई।
- राष्ट्रीय दस्त रोको अभियान (National STOP Diarrhoea Campaign), 24 जून 2024 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा द्वारा शुरू किया गया।
- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग , जल शक्ति मंत्रालय ने 1 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक ग्रामीण क्षेत्रों में ‘स्वच्छ गांव, शुद्ध जल-बेहतर कल’ के तहत ‘सुरक्षित जल एवं स्वच्छता’ पर जागरूकता अभियान शुरू किया है।
- भारतीय रेलवे का गति शक्ति विश्वविद्यालय : वडोदरा
- महिला उद्यमिता मंच (WEP- Women Entrepreneurship Platform) और TransUnion CIBIL द्वारा लॉन्च किया गया क्रेडिट शिक्षा कार्यक्रम SEHER, भारत में महिला उद्यमियों को वित्तीय साक्षरता सामग्री और व्यावसायिक कौशल के साथ सशक्त बनाएगा। महिला उद्यमिता कार्यक्रम (WEP) नीति आयोग द्वारा विकसित एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी मंच है।
- हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने
- इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने अपना नाम बदलकर सम्मान कैपिटल लिमिटेड किया
- भारत के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) बांग्लादेश के लिए समुद्र में उपयोग की जाने वाली ‘टग’, जहाज बनाएगा
- RBI ने श्रीमती चारुलता एस कार को कार्यकारी निदेशक के रूप में 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी रूप से नियुक्त किया है।
- 57 वें आसियान (ASEAN) विदेश मंत्रियों की बैठक 2024 की मेजबानी लाओस करेगा
- MP, CM मोहन यादव ने जनता के लिए ‘लोकपथ मोबाइल ऐप’ लॉन्च किया
- शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 24वीं बैठक 4 जुलाई, 2024 को कजाकिस्तान के अस्ताना में हुई। बेलारूस को एससीओ के 10वें पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया। भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने किया।
- पुस्तक ” मनोज बाजपेयी: द डिफ़िनिटिव बायोग्राफी” लेखक: पीयूष पांडेय