सत्तारी सिलसिला

 सत्तारी सिलसिला

  • इस सिलसिले की भारत में स्थापना शाह अब्दुल सत्तार द्वारा की गई।
  • शत्तारी सिलसिले का प्रभाव जौनपुर, बंगाल और दक्कन के क्षेत्रों में था।
  • इस सिलसिले के सबसे प्रसिद्ध संत ग्वालियर निवासी हज़रत मुहम्मद गौस थे।
  • इन्होंने संगीत के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
  • संगीत सम्राट तानसेन इन्हीं के शिष्य थे।

शत्तारी सिलसिले की विशेषता

  • इस सिलसिले के संतों ने भी राज्य संरक्षण तथा शासक वर्ग से संबंध रखा।
  • शत्तारी संत आराम पूर्वक जीवन व्यतीत किया करते थे तथा हिंदू और इस्लाम धर्म में समन्वय का समर्थन करते थे।

Leave a Reply