71.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-32)
You are currently viewing 71.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-32)

       

      71.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-32)

      1. सिंहभूम जिला भारत की कितने राज्यों के साथ अपनी सीमाओं को साझा करता है?

      (A) 3

      (B) 2 

      (C) 4

      (D) 1 

      2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

      (A) अर्जुन पुरस्कार खेल के क्षेत्र में दिया जाता है।

      (B) साहित्य अकादमी पुरस्कार साहित्य के लिए दिया जाता है।

      (C) अशोक चंद्र पुरस्कार झारखण्ड में बहादुरी के लिए प्रदान किया जाता है। 

      (D) झारखण्ड सेवा रत्न पुरस्कार झारखण्ड सरकार द्वारा दिया जाता है।

      3. AMRUT का पूर्ण रूप क्या है?

      (A) Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation

      (B) Atal Mission for Renovation and Urban Transformation

      (C) Atal Mission for Recognition and Urban Transformation 

      (D) Atal Mission for Regularisation and Urban Transformation 

      4. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था? 

      (A) स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना 

      (B) अटल शहरी रोजगार योजना 

      (C) दीनदयाल उपाध्याय युवा रोजगार योजना

      (D) युवा विकास योजना

      5. IHSDP का पूर्ण रूप क्या है? 

      (A) Integrated Housing and Slum Development Programme 

      (B) Inclusive Housing and Slum Development Programme 

      (C) Independent Housing and Slum Development Programme 

      (D) Indigenous Housing and Slum Development Programme

      6. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गढ़वा जिला के बारे में सही नहीं है? 

      (A) पूर्व में गढ़वा अनुमंडल पलामू जिले के 6 प्रखंडों को मिलाकर बना था,जिसे पलामू जिले से अलग किया गया। 

      (B) 2011 की जनगणना के अनुसार गढ़वा जिले की जनसंख्या 13.22 लाख है। 

      (C) 6 मई, 1924 को गढ़वा संघ बोर्ड, 1922 के ग्राम प्रशासन अधिनियम के अंतर्गत बनाया गया था। 

      (D) जिले में केवल एक नगरपालिका है जो सात गढ़वा मुख्यालय में स्थित है। 

      7. झारखण्ड के अनुसूचित जनजाति के कितने प्रतिशत परिवारों का कोई बैंक खाता नहीं है? 

      (A) 40%

      (B) 37% 

      (C) 38%

      (D) 39% 

      8. निम्नलिखित में से कौन भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रही है? 

      (A) विमल लकड़ा 

      (B) मयांग चांग 

      (C) अंसुता लकड़ा

      (D) अरुणा मिश्रा

      9. विश्व बैंक और झारखण्ड राज्य के बीच राष्ट्रीय निरांचल वर्ष संचयन योजना में व्यय साझा करने का अनुपात क्या है?

      (A) 50:50

      (B) 40:60 

      (C) 60:40 

      (D) 55:45 

      10. जब साल के फूल की शाखाओं पर नए फूल खिलते हैं, तो ….. त्योहार मनाया जाता है? 

      (A) टुसू

      (B) सरहुल 

      (C) करम

      (D) सेंदरा 

      11. गांव का पुजारी जो सरहुल के दौरान उपवास करता है ……… कहलाता है। 

      (A) मुखिया 

      (B) पाहन

      (C) मांझी 

      (D) पुजारी 

      12. सरहुल पूजा के दौरान, ग्रामीण स्थान को घेरते हैं। 

      (A) श्मशान 

      (B) मंदिर 

      (C) सरना

      (D) गिरिजाघर 

      13. बीज बोने के त्योहार को ……. कहा  जाता है। 

      (A) टुसू

      (B) करमा 

      (C) सरहुल

      (D) रोहिणी 

      14. प्रसिद्ध छिन्नमस्तिका देवी मंदिर .जिले में स्थित है। 

      (A) रजरप्पा

      (B) राँची 

      (C) हजारीबाग 

      (D) रामगढ़ 

      15. अलीनगर किला ……… द्वारा बनवाया गया था। 

      (A) मुज्जफर खान 

      (B) औरंगजेब

      (C) जाजा दास 

      (D) जगन्नाथ ढाल 

      16. कुषाण सम्राट कनिष्क के सिक्के झारखण्ड के ……….. जिले में प्राप्त हुए थे। 

      (A) पलामू

      (B) बोकारो 

      (C) राँची

      (D) जामताड़ा

      17. गंगा नारायण के नेतृत्व में भूमिज विद्रोह किस स्थान पर हुआ था?

      (A) देवघर 

      (B) वीरभूमि

      (C) हजारीबाग

      (D) मेदिनीपुर 

      18. 28 अगस्त, 1942 को ब्रिटिश पुलिस द्वारा गोली से उड़ा दी गयी बिरजी, संथाल परगना के किस नेता की पत्नी थी? 

      (A) बाहू बीनू 

      (B) उमरांव खान 

      (C) हरिहर मिर्धा

      (D) खान शेख आदिल 

       19. कौन-सी प्रशासनिक व्यवस्था भारत की प्रथम गणतांत्रिक व्यवस्था का उदाहरण प्रस्तुत करती है? 

      (A) शेव्ड मंकी प्रशासन

      (B) कैपिटल प्रशासन 

      (C) ब्लू लोटस प्रशासन

      (D) शेव लायन प्रशासन 

      20. मुण्डा जनजाति में पाहन को दी जाने वाली लगान मुक्त भूमि को क्या कहा जाता है? 

      (A) खजी भूमि

      (B) डाली कटारी भूमि 

      (C) मोफत भूमि 

      (D) कृषि मुक्त भूमि 

      21. गिरिडीह का कौन-से व्यक्ति ने क्रांतिकारियों को धन मुहैया कराया था? 

      (A) शेख भिखारी

      (B) मनोरंजन गुहा

      (C) संजीव कुमार

      (D) रघुनाथ मुर्मू 

      22. कोनार विद्युत गृह (पॉवर स्टेशन) निम्न में – से किस जिले में स्थित है?

      (A) देवघर 

      (B) दुमका 

      (C) गोड्डा 

      (D) हजारीबाग

      23. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा राज्य अपनी सीमा झारखण्ड के दक्षिणी सीमाओं के साथ साझा करता है? 

      (A) उत्तर प्रदेश 

      (B) पश्चिम बंगाल 

      (C) छत्तीसगढ़ 

      (D) उड़ीसा 

      24. भारतीय वन सर्वेक्षण द्वारा प्रकाशित भारत राज्य वन रिपोर्ट-2013 के अनुसार, झारखण्ड के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत जंगल के अंतर्गत आता है? 

      (A) 29%

      (B) 32% 

      (C) 28%

      (D) 26% 

      25. निम्न में से किस वर्ष दालमा वन्यजीव अभयारण्य को वन्यजीव अभ्यारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया था? 

      (A) 1984

      (B) 1986 

      (C) 1974

      (D) 1976 

      26. मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना की शुरूआत वर्ष ……. में की गई थी। 

      (A) 2012

      (B) 2011 

      (C) 2013

      (D) 2014 

      27. परमाणु ऊर्जा केन्द्रीय विद्यालय …….. में स्थित है। 

      (A) राँची

      (B) पूर्वी सिंहभूम 

      (C) हजारीबाग 

      (D) तिलैया 

      28. 2014 में ….. के जन्मदिवस पर सांसद  आदर्श ग्राम योजना प्रारंभ हुई।

      (A) जे. पी. नारायण 

      (B) महात्मा गांधी 

      (C) लाल बहादुर शास्त्री

      (D) अटल बिहारी वाजपेयी 

      29. मुण्डा आदिवासी क्षेत्रों में, गांव का मुखिया……. कहलाता है। 

      (A) कुंडा 

      (B) चामुण्डा 

      (C) हातु मुण्डा 

      (D) पंडा

      30. मुख्यमंत्री जन-वन योजना के लिए वृक्षारोपण  की अधिकतम सीमा ….. है।

      (A) 200 एकड़ 

      (B) 1 एकड़ 

      (C) 50 एकड़ 

      (D) 102 एकड़

      Leave a Reply