35.हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2016
You are currently viewing 35.हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2016

       

      35.हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2016

      1.झारखण्ड की उस जनजाति का नाम बताइए जहां दूल्हा सभी वैवाहिक खर्चों का भुगतान करता है?

      (A) माल पहाड़िया

      (B) सौरिया पहाड़िया 

      (C) गोंड 

      (D) असुर 

      2. झारखण्ड राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान देने वाले दो प्रसिद्ध भाई कौन थे? 

      (A) सुरजू भगत और लालू भगत

      (B) तिलका मांझी और बिरसा मुण्डा 

      (C) सिद्धू मुर्मू और कान्हू मुर्मू

      (D) जतरा उरांव और राम मांझी 

      3. ओरिका का IEL (भारतीय विस्फोटक लिमिटेड) कारखाना, झारखण्ड के किस जिले में स्थित है? 

      (A) जमशेदपुर 

      (B) धनबाद 

      (C) दुमका

      (D) बोकारो 

      4. निम्नलिखित भाषाओं में से कौन-सी भाषा झारखण्ड में नहीं बोली जाती है? 

      (A) बंगाली 

      (B) तुलु 

      (C) नागपुरी 

      (D) अंगिका 

      5. झारखण्ड के महत्वपूर्ण आदिवासी आंदोलन और उनके साथ जुड़े प्रमुख हस्तियाँ नीचे दिये गये हैं। गलत मिलान का पता लगाएं।

       (A) बीरभूम के गंगा नारायण के नेतृत्व में  भूमिज विद्रोह

      (B) भूकन सिंह के नेतृत्व में पलामू में मुण्डा विद्रोह 

      (C) भागीरथी मांझी के नेतृत्व में खरवार विद्रोह 

      (D) विष्णु मानकी के नेतृत्व में संथाल विद्रोह

      6. किक्रेट में निम्नलिखित में से कौन-एक तेज गेंदबाज है, जिसने 2016 के झारखण्ड रणजी टीम का नेतृत्व किया, जो अपने एक्सप्रेस तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर है? 

      (A) वरुण एरोन 

      (B) ईशांत शर्मा

      (C) आशीष नेहरा 

      (D) उमेश यादव 

      7. वर्ष 2000 में झारखण्ड राज्य के गठन के लिए दक्षिण बिहार से कितने जिले लिये गये थे? 

      (A) 18

      (B) 19 

      (C) 13 

      (D) 12 

      8. SAIL, भारत के केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के सात महारत्नों में से एक है। SAIL का पूर्ण रूप क्या है? 

      (A) शुगर अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड 

      (B) सोसाईटी ऑफ एग्रीकल्चर ऑफ इण्डिया लिमिटेड 

      (C) स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड 

      (D) स्टेट एसोसिएशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड 

      9. निम्नलिखित में से कौन झारखण्ड के एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिन्होंने विकास भारती के सचिव के रूप में भी कार्य किया है? 

      (A) अशोक सिंह 

      (B) अशोक भगत 

      (C) अशोक बैजल 

      (D) अशोक कुमार 

      10. निम्नलिखित साइटों में से कौन-सा झारखण्ड के एक ताम्रपाषाण साइट से संबंधित नहीं है?

      (A) करहरबड़ी

      (B) बदम 

      (C) रामगढ़

      (D) कुनार

      11. निम्न में से कौन-सा राँची नगर निगम द्वारा निभाया जाने वाला एक बुनियादी कर्तव्य है? 

      (A) खेल को बढ़ावा देना 

      (B) अनुसंधान के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना 

      (C) पानी की आपूर्ति

      (D) सिनेमा घरों मे वातानुकूलक उपलब्ध कराना 

      12. निम्नलिखित स्थानों में से झारखण्ड में बाबा बैद्यनाथ मंदिर कहाँ स्थित है? 

      (A) देवघर 

      (B) बोकारो

      (C) लोहरदगा 

      (D) गिरिडीह 

      13. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जुलाई 2016 में फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (FCIL) के निष्क्रिय इकाई के पुनः प्रवर्तन को मंजूरी दी है। यह उर्वरक विभाग झारखण्ड में कहाँ है? 

      (A) जुकुबाद, बोकारो 

      (B) सिंदरी, धनबाद 

      (C) धुर्वा, राँची

      (D) बरलोंग, रामगढ़

      14. भारत में झारखण्ड राज्य के गठन के लिए अधिनियमित किये गए अधिनियम का नाम बताइये।

      (A) बिहार मुक्ति विधेयक, 2000 

      (B) जवाहर पुनर्गठन अधिनियम, 2000 

      (C) बिहार पुनर्गठन अधिनियम, 2000

      (D) बिहार संघ अधिनियम, 2000 

      15. टैगोर पहाड़ी जो मोरहाबादी पहाड़ी के रूप में भी जाना जाता है, वह झारखण्ड के कौन-से शहर में स्थित है?

      (A) धनबाद

      (B) राँची 

      (C) बोकारो 

      (D) जमशेदपुर

      16. करमाली, पहाड़िया, मांझी, महाली यह सभी  बोलियां निम्नलिखित भाषाओं में किसकी है? 

      (A) खड़िया 

      (B) नागपुरी 

      (C) बंगाली 

      (D) संथाली 

      17. निम्नलिखित विभागों में से कौन-सा मुख्य रूप से झारखण्ड में गरीबी और बेरोजगारी उन्मूलन की समस्याओं से संबंधित है?

      (A) ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड 

      (B) सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, झारखण्ड

      (C) योजना सह वित्त विभाग, झारखण्ड 

      (D) शहरी विकास एवं कल्याण विभाग, झारखण्ड

      18. निम्न में से कौन-सा नदियों और उनके मूल का सही मिलान नहीं है? 

      (A) त्रिकुट पहाड़ियों से मयूराक्षी नदी

      (B) मुंगेर से अजय नदी 

      (C) छोटानागपुर पठार से दामोदर नदी 

      (D) टैगोर पहाड़ी से दक्षिणी कोयल नदी 

      19. तिलैया बांध झारखण्ड के कोडरमा और हजारीबाग जिलों के निकट स्थित पहला बांध और जल विद्युत केन्द्र है। ये जिले किसके लिए प्रसिद्ध हैं ? 

      (A) अभ्रक भंडार 

      (B) यूरेनियम भंडार 

      (C) बॉक्साइट भंडार 

      (D) सोना भंडार 

      20. राज्य की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए झारखण्ड खेल प्राधिकरण द्वारा कौन-सी योजना शुरू की गई है? 

      (A) पे एंड प्ले योजना मोर 

      (B) पे एंड यू गो योजना 

      (C) प्ले एंड बिन योजना

      (D) प्ले फॉर द नेशन योजना

      21. श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई कौन-से पहल के एक भाग के रूप में वर्ष 2016 में झारखण्ड ने अडानी और वेदांता जैसी बड़ी कंपनियों के साथ 62,000 करोड़ मूल्य के निवेश की प्रतिबद्धता आकर्षित करने का दावा किया था? 

      (A) ग्लोबल इण्डिया 

      (B) प्ले फॉर इण्डिया 

      (C) इनक्रिडेबल इण्डिया 

      (D) मेक इन इण्डिया

      22. एक अलग राज्य, झारखण्ड के निर्माण की मांग करते हुए एक ज्ञापन के साथ कौन-सा ब्रिटिश कमीशन प्रस्तुत किया गया था? 

      (A) रॉयल कमीशन 

      (B) रैले कमीशन 

      (C) बटलर कमीशन 

      (D) साइमन कमीशन 

      23. निम्नलिखित में से सोन नदी, जो झारखण्ड की प्रमुख नदियों में से एक है, कहाँ से उत्पन्न होती है? 

      (A) अमरकंटक 

      (B) डेहरी 

      (C) दीनापुर

      (D) मुंगेर 

      24. टाटा पिगमेंट कंपनी भारत में लौह के सिंथेटिक लाल और पीले ऑक्साइड के उत्पादन के काम में लगी हुई है। वह झारखण्ड में निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ स्थित है? 

      (A) पलामू

      (B) साहेबगंज 

      (C) लोहरदगा

      (D) जमशेदपुर 

      25. ‘खेरवाल बन्शा धरम पुथी’ संथाल धर्म पर आधारित एक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी?

      (A) मांझी रामदास टुडू रौसका 

      (B) शारदा प्रसाद किस्कु 

      (C) ठाकुर प्रसाद मुर्मू 

      (D) गोमस्ता प्रसाद सोरेन

      Leave a Reply