JHARKHAND CURRENT AFFAIRS JUNE 2021 : SARKARI LIBRARY

        JPSC/JSSC/JHARKHAND GK/JHARKHAND CURRENT AFFAIRSJUNE 2021 /SARKARI LIBRARY   

      JHARKHAND CURRENT AFFAIRS JUNE 2021

      झारखण्ड करंट अफेयर्स 

      1 JUNE

      • राज्य सरकार ने 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की निर्बाध ऑनलाइन पढ़ाई हेतु 3.70 लाख विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देने का निर्णय लिया है। 

      •  बोकारो निवासी सत्य व्यास के उपन्यास ‘चौरासी’ पर आधारित वेबसीरीज ‘ग्रहण’ को ओटीटी प्लेटफार्म हॉटस्टार पर रिलीज किया गया। 

      • झारखण्ड के लोकायुक्त न्या. डी. एन. उपाध्याय का निधन हो गया। न्या. उपाध्याय फरवरी, 2017 से झारखण्ड के लोकायुक्त थे। 

      • झारखण्ड में हर घर में नल से शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु केन्द्र ने 2479 करोड़ रूपये अनुदान झारखण्ड को देने की घोषणा की है। 

      • झारखण्ड में ‘माहेर, मां का घर’ अनाथ आश्रमों की संस्थापिका सिस्टर लूसी कुरियन को ‘सूर्यदत्ता स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार 2021′ से सम्मानित किया गया। सिस्टर लूसी को वर्ष 2015 में राष्ट्रपति के द्वारा ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ भी प्रदान किया जा चुका है। 

      • पेरिस में आयोजित विश्व कप तीरंदाजी के तीसरे चरण में दीपिका कुमारी एवं अतनु दास ने मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत स्पर्धा में दीपिका कुमारी ने तथा महिला रिकर्व इवेंट में दीपिका कुमारी, कोमालिका बारी व अंकिता भकत ने स्वर्ण पदक जीता। 

      • बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने धनबाद की शूटर कोनिका लायक को जर्मन राइफल उपहारस्वरूप प्रदान किया। 

      • केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा घोषित इण्डिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टेस्ट 2020 में राँची को ‘स्मार्ट सिटी लीडरशिप अवार्ड‘ से नवाजा गया। स्मार्ट सिटी मिशन की योजनाओं के क्रियान्वयन में राँची देश के 100 शहारों में 11वें स्थान पर है जबकि योजना लागू करने के मामले में राज्यों की श्रेणी में झारखण्ड का स्थान पहला है। 

      • राज्य में जनजातीय सलाहकार परिषद् का गठन कर दिया गया। मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष तथा चंपई सोरेन उपाध्यक्ष होंगे।

      • झारखण्ड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (JSSPS) की कुश्ती की कैडेट चंचला कुमारी सब-जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 40 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। 

      • राँची के चान्हो प्रखण्ड के बरहे गाँव में 50 एकड़ भूमि पर ‘फार्मा पार्क‘ का निर्माण करने हेतु जमीन का चयन किया गया। इसके साथ-साथ चान्हो प्रखण्ड में ‘फूड प्रोसेसिंग पार्क’ भी बनाया जायेगा।

      • खूटी की निक्की प्रधान तथा सिमडेगा की सलीमा टेटे का चयन टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम में किया गया है।

      •  केन्द्रीय जनजातीय विभाग द्वारा झारखण्ड के राँची व जमशेदपुर सहित देश के सात शहरों में नये ट्राइब्स इण्डिया बिक्री केन्द्र खोले गये। इनका उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा ने ऑनलाइन किया। 

      • केन्द्र सरकार के निर्देश पर AICTE ने झारखण्ड में  ‘आइडिया लैब‘ स्थापित करने हेतु बीआइटी मेसरा का चयन किया है।

      • केन्द्र के भारतमाला परियोजना में राष्ट्रीय राजमार्ग-75 को शामिल किया गया। इसके तहत कुडू से डालटनगंज (मेदिनीनगर) होते हुए उत्तर प्रदेश तक 203 किमी. लंबे फोरलेन सड़क का निर्माण किया जायेगा। 

      • सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड) ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित रॉ मेटेरियल डिविजन (आरएमडी) को भंग कर दिया तथा इसे बांट कर बोकारों (झारखण्ड) व राउरकेला (ओडिशा) में स्थानांतरित करने का निर्णय किया गया। 

      • राज्य सरकार के द्वारा आठ नये पॉलिटेक्निक कॉलेजों के संचालन की जिम्मेदारी नॉन-प्राफिट आर्गेनाइजेशन प्रेझा फाउंडेशन (पेन आइआइटी एलुमनी रिच फॉर इण्डिया फाउंडेशन) को देने का निर्णय किया गया। 

      • झारखण्ड सरकार के खेल विभाग द्वारा ‘Sports Action Towards Harnessing Aspiration of Youth (SAHAY/सहाय)’ नामक योजना तैयार की गयी है। इसके तहत उग्रवादित प्रभावित जिलों में पुलिस स्टेशनों और प्रखण्ड कार्यालयों की ओर से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। 

      • नीति आयोग द्वारा जारी सतत् विकास लक्ष्य इण्डिया सचकांक के अनुसार झारखण्ड में प्रति एक लाख आबादी पर बच्चे के खिलाफ अपराध 12.7% है। इस रिपोर्ट के अनुसार बेहतर कानून व्यवस्था के मापदण्ड पर झारखण्ड पुलिस का देश में 21वां स्थान है। 

      • झारखण्ड के संथाल परगना क्षेत्र में राज्य का दूसरा ‘एग्रीकल्चर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस‘ खोला जाएगा (पहला – राँची)

      • राँची के रोहित यादव ने कोरोना संक्रमितों की देखरेख हेतु ‘इ-हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम‘ तैयार किया है, जिसके द्वारा इंडियन इनोवेशन चैलेंज डिजाइन कॉन्टेस्ट-2019 के फाइनल में रोहित को जगह बनाने में कामयाबी मिली। 

      • इ-नैम से कृषि उत्पादों के कारोबार की दृष्टि से डिजिटल पेमेंट के मामले मेंहजारीबाग जिला पूरे देश में पहले स्थान पर रहा है, जबकि इ-ट्रेड के मामले में हजारीबाग का पूरे देश में चौथा स्थान रहा है।

      • झारखण्ड के 9 वर्षीय आइवान अभय मिंज को ‘फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ यूनाइटेड नेशन(FAO)’, ‘यूनाइटेड नेशन फूड समिट’ और ‘ग्लोबल इंडिजेनस यूथ फोरम’ के संयुक्त आयोजन में वक्तव्य हेतु आमंत्रित किया गया। 

      • बिरसा जैविक उद्यान, ओरमांझी में ‘मदारी’ नामक देशी मादा भालू की मौत हो गयी। 

      • पर्यावरण दिवस के मौके पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा अयोजित गंगा क्वेस्ट-2021 में विश्व के 113 देशों के प्रतिभागियों के बीच बोकारों के ऋषि दिव्यकीर्ति ने पहला स्थान प्राप्त किया। 

      • डॉ केके तिवारी को डॉ. वीके कुरियन डेयरी सलाहकार अवार्ड-2021 प्रदान किया गया। 

      • कोडरमा के मुकुल प्रसाद सिंह को डेयरी डेवलपमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए डॉ वर्गीज कुरियन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। 

      • बिरसा जैविक उद्यान, ओरमांझी में लिवर व किडनी फेल होने के कारण ‘शिवा’ नामक बाघ की मौत हो गयी। 

      • झारखण्ड कार्यपालिका नियमावली 2000 के विभागों की सूची में संशोधन करते हुए ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्यपंचायती राज विभाग का विलय करके ग्रामीण विकास विभाग की मंजूरी दी गयी। 

      • झारखण्ड कार्यपालिका नियमावली 2000 के विभागों की सूची में संशोधन करते हुए ‘योजना-सह-वित्त विभाग’ को ‘योजना एवं विकास विभाग‘ करने की मंजूरी दी गयी। 

      • राजधानी राँची के गेतलसूद डैम में 100 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर संयंत्र स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। 

      • राज्य में शराब के थोक व्यापार पर झारखण्ड बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के एकाधिकार को समाप्त करते हुए निजी व्यावसायिों, कंपनियों व एजेंसियों को भी हिस्सा लेने का प्रस्ताव पारित किया गया।

      • झारखण्ड जनजातीय सलाहकार परिषद् (TAC) की नयी नियमावली (झारखण्ड ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल रूल, 2021) की अधिसूचना जारी। इस नियमावली के तहत् टीएसी के गठन में राज्यपाल की भूमिका को समाप्त कर दिया गया है।


      जनजातीय सलाहकार परिषद् 

      •  परिषद् में एक अध्यक्षएक उपाध्यक्ष के अलावा 18 सदस्य(TOTAL-20) होंगे। 

      • मुख्यमंत्री इस परिषद् के पदेन अध्यक्ष होंगे जबकि जनजातीय कल्याण मंत्री इसके पदेन उपाध्यक्ष होंगे। 

      • परिषद् के 15 सदस्यअनसुचित जनजाति के विधायक होंगे जिनका चयन मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। इनकी सदस्यता विधानसभा की सदस्यता तक होगी। 

      • परिषद् में तीन सदस्य जनजातीय विषयों के विशेषज्ञ होंगे जिनका मनोनयन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री की सहमति से इनके कार्यकाल को भी बढ़ाया जा सकेगा। 

      • इस परिषद् का सचिव सरकार की तरफ से चुना गया व्यक्ति होगा। 

      • राज्य में अनुसूचित जनजातियों के कल्याण व विकास हेतु राज्यपाल इस परिषद् की सलाह ले सकेंगे। 

      • परिषद् के सदस्यों को किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया जायेगा। 

      • एक वर्ष में परिषद् की कम-से-कम दो बैठकें आयोजित होंगी तथा बैठक से 10 दिनों पूर्व सदस्यों को बैठक की सूचना देना अनिवार्य होगा। 

      • बैठक की गणपूर्ति (कोरम) हेतु अध्यक्ष सहित कम-से-कम सात सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। 

      • टाटा फुटबॉल एकेडमी (TFA), जमशेदपुर भारत में AIFF(ऑल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन) से मान्यता प्राप्त फुटबॉल एकेडमी की सूची में इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में शीर्ष स्थान पर काबिज है। टीएफए को फोर स्टार रेटिंग प्रदान की गयी है।

      • विनय चौबे को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है। 

      • झारखण्ड के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट व इंटर्नशिप में सहयोग देने के लिए विश्वविद्यालयों व तकनीकी संस्थानों को बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (बीओपीटी), कोलकाता से जोड़ा जायेगा। बीओपीटी केन्द्र सरकार की स्वायत्त संस्था है जिसका पूर्वी क्षेत्रीय बोर्ड का मख्यालय कोलकाता में है।

      • प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता के मामले में झारखण्ड का देश में 16वां स्थान (प्रथम-पंजाब) है। झारखण्ड में प्रति व्यक्ति 172 ग्राम दूध उपलब्ध है।

      यास चक्रवर्ती तूफान से प्रभावित राज्यों के लिए  वित्तीय सहायता राशि की घोषणा

      • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा यास चक्रवर्ती तूफान से प्रभावित राज्य जिसमें कि पश्चिम बंगाल उड़ीसा झारखंड बिहार और उत्तर प्रदेश है, के लिए 1000 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता राशि की घोषणा की गई है
      • इस चक्रवात में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए ₹200000 और घायलों के लिए ₹50000 रुपया के मुआवजे की भी घोषणा की गई है

      फूड ग्रेन बैंक 

      • गरीब मजदूर व असहाय लोगों की सुविधा के लिए देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री के द्वारा देवघर जिले में फूड ग्रेन बैंक का शुभारंभ किया गया है

      प्रोजेक्ट शिशु

      • झारखंड के संस्था झालसा (Jharkhand State Legal Services Authority -JHALSA)के द्वारा प्रोजेक्ट शिशु लांच किया गया है.
      • कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों को तस्करी से बचाने के लिए झालसा के द्वारा यह महत्वपूर्ण पहल की गई है
      • अब झालसा ऐसे बच्चों के जीवन यापन, पढ़ाई, चिकित्सा आदि की व्यवस्था करेगा

      स्वच्छ वायु के मुद्दे पर सेंटर फॉर एनवायरमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (CEED) की वेबीनार

      इसको गुफा

      • झारखंड के पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण महत्वकांक्षी पर्यटन योजना के अंतर्गत हजारीबाग  जिला में स्थित इसको गुफा के सुंदरीकरण का शिलान्यास किया गया 
      • सुंदरीकरण को लेकर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद एवं जिला परिषद की अध्यक्ष सुशीला देवी के द्वारा संयुक्त रुप से शिलान्यास किया गया है


      2 JUNE

      अलग झारखंड राज्य गठन में सक्रिय रहे आंदोलनकारियों को झारखंड सरकार सरकारी नौकरी और सम्मान पेंशन देगी 

      • झारखंड वनांचल आंदोलनकारी आयोग से अब वनांचल शब्द को भी हटा दिया गया है अब इस आयोग का नाम झारखंड आंदोलनकारी आयोग होगा इस आयोग के अध्यक्ष अखिल भारतीय सेवा से रिटायर्ड अधिकारी होंगे, आयोग त्रिस्तरीय होगा.
      • इस चिन्हितकरण आयोग का कार्यकाल 1 वर्ष का होगा
      • झारखंड आंदोलन के क्रम में जेल जाने वाले को सम्मान पेंशन के तौर पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी 
      • आंदोलन में 6 माह से अधिक जेल में गुजारने वाले को ₹7000 मासिक पेंशन देने की योजना है 
      •  3  से 6  माह जेल में गुजारने वालों को 5000 पेंशन राशि दिया जाएगा और 
      • 3 माह से कम समय जेल में बिताने वाले आंदोलनकारियों को 3500 दिया जाएगा 
      • पुलिस फायरिंग अथवा कारा में मृत या 40 फीसदी दिव्यांग हुए आंदोलनकारी के परिवार के एक आश्रित को शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप तृतीय व चतुर्थ वर्गीय पद पर सीधी नियुक्ति दी जाएगी
      •  उक्त पदों पर आंदोलनकारी के आश्रितों को नौकरी हो इसके लिए राज्य सरकार सरकारी नौकरी में 5 फ़ीसदी आरक्षण का प्रधान करेगी 
      • यह लाभ आंदोलनकारी के आश्रित को एक बार ही मिलेगा 
      • आश्रित की श्रेणी में आंदोलनकारी की पत्नी ,पुत्र, अविवाहित पुत्री, पुत्र की विधवा,पुत्र की विधवा के अलावा पौत्र व पोत्री आएंगे 
      • अगर किसी आंदोलनकारी की मौत जेल में हुई है तो उनकी एक आश्रित को जीवन काल तक पेंशन दिया जाएगा.

      झारखंड सरकार के द्वारा 11 ब्रांड के पान मसालों की बिक्री, भंडारण तथा विनिर्माण पर 1 साल के लिए लगाए गए पूर्ण प्रतिबंध को 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया

      • यह प्रतिबंध 28 मई 2020 को लगाया गया था.
      • गुटका पान मसाला में मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलने की वजह से प्रतिबंध लगाया गया था
      • फूड सेफ्टी एक्ट 2006, में दिए गए मानकों के मुताबिक मैग्निशियम कार्बोनेट मिलाना प्रतिबंधित है, जिसके सेवन से एक्यूट हाइपर मैग्नीशिया कार्डियक अरेस्ट हो सकता है


      भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) Confederation of Indian Industry का अध्यक्ष

      • टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन  को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) Confederation of Indian Industry का अध्यक्ष बनाया गया

      विधानसभा कमेटियों के कार्यकाल का पुनः विस्तार

      • विधानसभा में फिलहाल 23 कमेटियों का गठन झारखंड विधानसभा के स्पीकर रविंद्र नाथ महतो  के द्वारा किया गया था 
      • इन सभी कमेटियों का कार्यकाल 1 वर्ष के लिए था जिनका कार्यकाल 23 मई 2021  को समाप्त हो गया था 
      • लेकिन कमेटियों के कार्यकाल का पुनः विस्तार 24 मई की तिथि से किया गया कमेटियों का विस्तार 1 वर्ष या स्पीकर द्वारा पुनर्गठन तक की तिथि तक के लिए किया गया है 
      • दो नवनिर्वाचित  विधायक बसंत सोरेन एवं जय मंगल सिंह को अलग-अलग कमेटी में जगह दी गई है 
      • बेरमो से  उपचुनाव जीत कर आए जय मंगल सिंह उर्फ़ अनूप सिंह युवा खेलकूद एवं पर्यटन कमेटी का सदस्य बनाया गया है 
      • वहीं दुमका से उपचुनाव जीतने वाले बसंत सोरेन को गैर सरकारी संकल्प कमेटी का सदस्य बनाया गया है

      बायोटेक किसान हब परियोजना के लिए बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और 2 जिलों का चयन 

      • केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग से वित्त संपोषित इस परियोजना का संचालन विश्वविद्यालय मुख्यालय स्तर पर निदेशालय प्रसार शिक्षा के द्वारा तथा जिला स्तर पर स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा किया जाएगा 
      • इस 2 वर्षीय परियोजना की लागत राशि 155.71 लाख रुपये है 
      • इसके तहत बिरसा कृषि विश्वविद्यालय मुख्यालय को 59.71 एक लाख तथा हर कृषि विज्ञान केंद्र को 48-48 लाख की सहायता राशि मिलेगी
      • झारखंड के दो पिछड़े जिले गिरिडीह एवं साहेबगंज में बायोटेक किसान हब परियोजना  आरंभ की जा रही है

      कायाकल्प पुरस्कार 2020-21 

      • कायाकल्प मानकों को पूरा करने पर खूंटी  और रामगढ़ जिला के जिला अस्पताल को संयुक्त रूप से कायाकल्प पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया

      यास तूफान से नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से झारखंड को  227 करोड रुपए मिले हैं

      3 JUNE

      1.विनय कुमार चौबे को हेमंत सोरेन के नया  सचिव बनाया गया है 

      • विनय कुमार चौबे को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है 
      • चौबे अगले आदेश तक नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ,जुडको के प्रबंध निदेशक, ग्रेटर रांची विकास एजेंसी के प्रबंध निदेशक, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव तथा उत्पाद आयुक्त के साथ-साथ झारखंड बेवरेज कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

      2.रांची के पहले मेयर शिव नारायण जायसवाल का निधन

      • शिव नारायण जायसवाल 1962 से लेकर 1976 तक 14 साल तीन बार रांची के मेयर  रहे थे

      3.दीदी बगिया योजना

      • राज्य में उच्च गुणवत्ता के पौधों की कमी दूर करने और स्थानीय ग्रामीणों के लिए आजीविका के साधन सृजित करने के उद्देश्य से दीदी बगिया योजना शुरू की जा रही है 
      • दीदी बगिया में पौधे तैयार किए जाएंगे और यहां तैयार किए गए पौधों का उपयोग बिरसा हरित  ग्राम योजना और दीदी बाड़ी योजना में किया जाएगा 
      • दीदी बगिया योजना का संचालन मनरेगा और जेएसएलपीएस द्वारा किया जाएगा 
      • श्रम व साधन मनरेगा के तहत मुहैया कराया जाएगा ,जबकि बीजों की आपूर्ति जेएसएलपीएस करेगा
      • प्रखंड स्तर पर संचालित होने वाली दीदी बगिया का सीधा उद्देश्य पौधों की कमी को दूर करना है स्पष्ट है कि अब एक भी पौधा दूसरे राज्यों से नहीं आएगा
      • प्रत्येक बगिया की लागत ₹3,22,867 आंकी गई है इसमें मनरेगा मद से ₹3,19,867 जबकि जेएसएलपीएस से 3000 की राशि व्यय की जाएगी

      टीवीएनएल एमडी

      • तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड(टीवीएनएल) एमडी अरविंद सिन्हा को हटाने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को सहमति दे दी 
      • वहीं नए एमडी की नियुक्ति होने तक तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के जीएम अनिल शर्मा को एमडी का प्रभार दिया गया है

      रॉक गार्डन के सौंदर्यीकरण पर रांची क्षेत्र विकास प्राधिकार (आरआरडीए) 1.78 करोड़ रूपया खर्च करेगा 

      • कांके रोड स्थित रॉक गार्डन के सौंदर्यीकरण पर रांची क्षेत्र विकास प्राधिकार आरआरडीए 1.78 करोड़ रूपया खर्च करेगा 
      • आरआरडीए ने 21 साल के लिए लीज पर नर्व नॉक थीम पार्क लिमिटेड को रॉक गार्डन दिया है

      (आरडीसीआईएस) के नए कार्यपालक निदेशक

      • रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर फॉर आयरन एंड स्टील (आरडीसीआईएस) के नए कार्यपालक निदेशक निर्विक बनर्जी को बनाया गया है 
      • हाल ही में उन्हें आर एंड  डी उत्कृष्टा के अध्यक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया था

      झारखंड प्रिजन मैनुअल प्रारूप की समीक्षा के लिए कमेटी

      • झारखंड प्रिजन मैनुअल प्रारूप की समीक्षा के लिए झारखंड सरकार ने एक कमेटी बनाई है ,जिसमें 7 सदस्य होंगे
      • कमेटी के अध्यक्ष गृह,कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव  होंगे एवं  सदस्य सचिव कारा महानिरीक्षक(जेल आईजी) होंगे.
      • जेल मैनुअल बन जाने से कैदियों और अपराधियों की की आचरण की सुधार की दिशा में भी प्रयास तेज होगा साथ ही कई नए प्रावधान भी जोड़े जाएंगे कैदियों के व्यक्तित्व विकास और कौशल विकास पर भी जोर देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर भी नए मैनुअल में जोर होगा 
      • उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के भी प्रयास किए जाएंगे 
      • कैदियों को स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जेलों में डॉक्टर नर्स एवं अन्य सहायता कर्मियों की पर्याप्त संख्या में नियुक्ति होगी जेलों में कैदियों की काउंसलिंग के इंतजाम भी बढ़ाए जाएंगे 
      • केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन संचालित ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने पूर्व में ही एक मॉडल जेल मैनुअल का प्रारूप तैयार किया था इसके आधार पर सभी राज्य अपने अपने तरीके से इसका गठन कर रहे हैं 
      • बिहार ने 2012 में अपना जेल मैनुअल बनाया था 
      • वर्ष 1973 में शुरू पैरोल की सुविधा देने में कई नियम कानून अड़चन बनते रहे हैं इसे भी व्यवहारिक बनाने की कोशिश  जेल मैनुअल में होगी 
      • सजा पुनरीक्षण बोर्ड का गठन 2007 में हुआ था इसमें आजीवन कारावास से वैसे बंदी जो 14 साल की सजा जिन्होंने पूरी कर ली हो और इस दरमियान उनका आचरण बेहतर रहा है उन्हें छोड़ने का अधिकार बोर्ड को दिया गया अब नए जेल मैनुअल में यह जुड़ जाएगा

      डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीज पर ICMR के रिपोर्ट

      • ICMR के रिपोर्ट के अनुसार झारखंड के साहिबगंज जिले में सबसे कम डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीज मिले हैं 
      • ICMR के द्वारा देश के 22 राज्यों में डायबिटीज और बीपी के मरीजों का आंकड़ा तैयार किया गया है 
      • इसके मुताबिक भारत के शहरी क्षेत्र के 15 से 20 फीसदी लोगों को डायबिटीज और बीपी है वहीं भारत के ग्रामीण इलाके में 3.50 से 10.50 फीसदी लोग डायबिटीज और बीपी के शिकार हैं.
      • झारखंड के ग्रामीण इलाकों में इन दोनों बीमारियों के महज 1.01 फीसदी मरीज मिले हैं

      दूध उत्पादन में झारखंड भारत में 16 स्थान पर

      • 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस(World Milk Day) मनाया जाता है
      • दूध उत्पादन में झारखंड भारत में 16 स्थान पर है यहां प्रति व्यक्ति 172 ग्राम दूध उपलब्ध है
      • वित्त वर्ष 2021 22 के लिए 29.13 लाख मीट्रिक टन दूध उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता का  लक्ष्य 210 ग्राम का है 

      डोरंडा कॉलेज की पत्रिका कल्पतरु

      • रांची स्थित डोरंडा कॉलेज की पत्रिका कल्पतरु का 1 जून को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कामिनी कुमार के द्वारा लोकार्पण किया गया है

      सूर्य सिंह बेसरा ने अपना नाम परिवर्तन करके सूर्यावतार देवदूत

      • आजसू पार्टी के संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा ने अपना नाम परिवर्तन करके सूर्यावतार देवदूत नया नाम रखा है

      4 JUNE

      सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2020-21 की रैंकिंग में झारखंड

      • नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2020-21 की रैंकिंग में पहले पायदान  पर केरल राज्य 75 अंकों के साथ है जबकि 74 अंक के साथ हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है.
      • बिहार 52 अंक हासिल कर सबसे निचले पायदान (16) पर रहा जबकि झारखंड 56 अंक हासिल कर उससे एक पायदान ऊपर(15) पर रहा
      • केंद्र शासित प्रदेशों में 79 अंक के साथ चंडीगढ़ पहले पायदान  पर रहा

      डॉ वर्गीज कुरियन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

      • बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक सह मुख्य वैज्ञानिक  डॉ आलोक कुमार पांडे को डेयरी सेक्टर के उत्थान में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ वर्गीज कुरियन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
      • झारखंड सरकार के मुकुल प्रसाद सिंह को डेयरी डेवलपमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए डॉ वर्गीज कुरियन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है 
      • वहीं पर झारखंड स्टेट इंप्लीमेंटिंग एजेंसी में चीफ इंस्ट्रक्टर के पद पर पदस्थापित डॉ के के तिवारी को डॉ वर्गीज कुरियन डेहरी सलाहकार अवार्ड 2021 दिया गया है

      बाघ  शिवा

      • बिरसा जैविक उद्यान का बाघ  शिवा बीमार हो गया है
      • बिरसा जैविक उद्यान में शिवा सहित कुल 10 बाघ है इसमें मलिक व जावा के अलावा  बाघिन लक्ष्मी, सरस्वती, अनुष्का, व गोरी के अलावा तीन सावक भी है 
      • 2011 में बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा/मनरघटा जू  से लाया गया था बाघ  शिवा

      महगामा की विधायक दीपिका पांडे सिंह

      • अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव और महगामा(Godda) की विधायक दीपिका पांडे सिंह उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की सह प्रभारी होगी

      हजारीबाग ,रामगढ़ और सरायकेला गंभीर प्रदूषित शहरों की श्रेणी में 

      • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने देश के 100 औद्योगिक शहरों के प्रदूषण की स्थिति का आकलन कराया है 
      • इसमें झारखंड के हजारीबाग सरायकेला और रामगढ़ को गंभीर प्रदूषित शहरों की श्रेणी में रखा गया है
      • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  ने Comprehensive Environmental Pollution Index (CEPI)को आधार मानकर अध्ययन कराया था 
      • अगर CEPI का स्कोर  100 में 70 से ऊपर रहा तो ऐसे शहरों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा जाता है 
      • 60 से 70 के बीच होने पर  गंभीर शहर की श्रेणी में रखा जाता है
      •  झारखंड के तीन शहर हजारीबाग ,रामगढ़ और सरायकेला तीनों शहरों का इंडेक्स 60 से 70 के बीच पाया गया है .तीनों शहरों को गंभीर प्रदूषित शहरों की श्रेणी में रखा गया है
      • सीपीसीबी ने अपनी रिपोर्ट में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इन शहरों के लिए एक्शन प्लान बनाने को कहा है

      5-6 JUNE

      वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम

      • ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल का  बकाया भुगतान करने के लिए राज्य सरकार वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम लागू करेगी 
      • इसके तहत बकाया बिल की राशि का भुगतान उपभोक्ता बगैर डीले पेमेंट सर चार्ज के कर सकेंगे 
      • बकाए बिल पर उन्हें ब्याज नहीं देना पड़ेगा एवं बकाया बिल की भुगतान चार सामान किस्तों   में की जाएगी 
      • जिन मामलों में पहले से f.i.r. किया जा चुका है उनको योजना का लाभ नहीं मिलेगा


      • राज्य के ग्रामीण घरेलू बिजली उपभोक्ताओं पर 1770.05 करोड़ बकाया है यह बकाया डिले पेमेंट सरचार्ज को जोड़कर है 
      • मूल बिल का कुल बकाया 1368.74 करोड़ रुपया है जबकि डीले पेमेंट सर चार्ज 401.3 एक करोड़ है 
      • सरकार डिले पेमेंट सरचार्ज माफ करेगी 

      दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

      • झारखंड सरकार के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना पर 100  करोड़  रुपए खर्च किए जाएंगे इससे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली वितरण व्यवस्था मजबूत की जाएगी ताकि ग्रामीणों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा सके
      •  बिजली से जुड़े एक अन्य फैसले में रांची के गेतलसूद  में 100 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई 

      डोंमरा जाति

      • झारखंड सरकार ने डोंमरा जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की अनुशंसा की है 
      • झारखंड कैबिनेट ने यह प्रस्ताव पारित किया है एवं इस प्रस्ताव को भारत सरकार को भेजा है
      • डोमरा जाति के लोग राज्य के गुमला और सिमडेगा जिले में निवास करते हैं

      शराब की बिक्री का विशेष अधिकार JSBCL के पास अब नहीं

      • झारखंड में शराब की बिक्री का विशेष अधिकार Jharkhand State Beverages Corporation Limited (JSBCL) के पास अब नहीं रहेगा राज्य में शराब की बिक्री अब 2010 के पहले जैसी व्यवस्था के तहत होगी 
      • व्यवसाई और कंपनियां अब राज्य में शराब की थोक बिक्री करेंगे 
      • 2010 में JSBCL का गठन किया गया था और उसे ही राज्य में थोक देसी और विदेशी शराब की बिक्री का विशेष अधिकार दिया गया था

      झारखंड के नए कारा महानिरीक्षक

      • झारखंड के नए कारा महानिरीक्षक आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को बनाया गया है 
      • इससे पहले वीरेंद्र भूषण कारा महानिरीक्षक के पद पर थे जो गत 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए हैं

      फुटपाथ दुकानदारों को एक रुपए के इकरारनामा पर दिया जाएगा लोन

      • झारखंड कैबिनेट ने फुटपाथ दुकानदारों की मदद के लिए प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि के तहत किफायती दर पर बैंक ऋण मुहैया कराया जाएगा 
      • बैंक के साथ लोन के लिए किए जाने वाले इकरारनामा के दस्तावेज पर मुद्रांक शुल्क केवल ₹1 लिया जाएगा
      • ऑनलाइन नेशनल ट्रेडिशनल वुसु चैंपियनशिप में झारखंड के किस खिलाड़ी ने डबल वेपन इवेंट में रजत पदक जीता ? श्रेया कुमारी

      7 JUNE

      नीति आयोग कीएसडीजी इंडिया सूचकांक 2020-21 में बेहतर क़ानून व्यवस्था में 

      झारखंड पुलिस की स्थिति

      • नीति आयोग की एसडीजी इंडिया सूचकांक 2020-21 में बेहतर क़ानून व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने शीर्ष स्थान हासिल किया है.
      • इस रिपोर्ट में झारखंड पुलिस को कानून व्यवस्था में 21 वां स्थान मिला है.वहीं पर बिहार को 12वां स्थान मिला है
      • नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में एक लाख की जनसंख्या पर 4.3% हत्या 12.7% बच्चों के खिलाफ अपराध की घटनाएं घटी 
      • मानव तस्करी में 10 लाख  की जनसंख्या पर 6.36% मामले आए 
      • इसी तरह एक लाख की जनसंख्या पर 2.71% बच्चे लापता हो गए 
      • भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के मामलों में 10 लाख की जनसंख्या पर 2.05% मामले सामने आए हैं

      ठकुरानी लौह अयस्क का स्टॉक होगा नीलाम

      • झारखंड सरकार प्रदेश में पहली बार खदानों में जमा कर रखे गए लौह अयस्क को नीलाम करने जा रही है।
      • पहले चरण में सरकार ने जिले के सारंडा वन क्षेत्र में अवस्थित दो खदानों में पहले से खनन कर जमा लौह अयस्क को ई टेंडर के ज़रिए नीलामी करने की योजना बनाई है। जिन दो खदानों में जमा अयस्क की नीलामी होनी है उनके नाम घाटकुड़ी आयरन ओर माइंस और राजाबेड़ा माइंस है। ये दोनों खदान चाईबासा के पद्म कुमार जैन के नाम से पंजीकृत थी। 
      • यह नीलामी सरकार की नोडल एजेंसी झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेएसएमडीसी) के माध्यम से होगी।
      • पश्चिमी सिंहभूम जिले में अवस्थित पदम कुमार जैन के  ठाकुरानी व राजाबेड़ा खनन पट्टे पर उपलब्ध अंतिम खनिज के स्टॉक के प्रतिवेदित मात्रा के निष्पादन करने का निर्णय लिया है।

      कोविड आर्मी 2021 अवार्ड

      • वर्ल्ड सिख चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सूरज झंडई  को कोविड आर्मी 2021 अवार्ड से सम्मानित किया है

      पहाड़ी एवं पठारी अनुसंधान केंद्र,प्लांडू,रांची 

      • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का  कृषि प्रणाली का पहाड़ी एवं पठारी अनुसंधान केंद्र (पूर्व में पूर्वी अनुसंधान केंद्र रांची) रांची की स्थापना 1979 में पूर्वी भारत के पठारी एवं पहाड़ी क्षेत्र में बागवानी और कृषि वानिकी पर अनुसंधान की आवश्यकता की पूर्ति के लिए जनजातीय उप योजना के अंतर्गत की गयी.
      • बालक वर्ग का झारखंड स्टेट अंडर 18 चेस चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता ? जमशेदपुर के अधिराज मित्रा
      • बालिका वर्ग में   झारखंड स्टेट अंडर 18 चेस चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता ? जमशेदपुर की कृति  कुमारी
      • झारखंड के खिलाड़ी विराट सिंह किस खेल से संबंधित है ? क्रिकेट
      • बिरसा जैविक उद्यान में एक देसी मादा भालू का मौत हो गया उसका नाम क्या था ? मदारी


      8 JUNE

        Q.वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) को इ-नेम  पोर्टल के माध्यम से इ-पेमेंट करने के मामले में  देश के टॉप 10 जिलों की सूची में झारखंड का कौन सा जिला प्रथम स्थान पर रहा है ? 

      ANS- हज़ारीबाग़ 

      • ई नेम भारत सरकार का पोर्टल है 
      • ई-नाम पोर्टल / E-NAM Portal एक राष्ट्रीय कृषि बाजार है जो ऑनलाइन फसलों की बिकवाली का काम करता है ।
      • यह एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमिटी को नेटवर्क में जोड़ने का काम करता है 
      • इसका मकसद कृषि उत्पादन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक बाजार उपलब्ध कराना है 
      • इससे किसानों को देश भर की कृषि मंडियों में कृषि उपज का भाव पता चलता है 
      • ई-नेम से डिजिटल पेमेंट के मामले में हजारीबाग देश के टॉप 10 जिलों में प्रथम स्थान पर रहा है वहीं पर ई-व्यापार में  हजारीबाग चौथे स्थान पर रहा 
      • हजारीबाग की किसानों ने 93 लाख 46 हजार ₹690 का डिजिटल पेमेंट किया था 
      • तमिलनाडु का कुमकुम जिला दूसरे स्थान पर रहा
      • वित्तीय वर्ष 2021-22 के मई में डिजिटल पेमेंट में हजारीबाग आठवें स्थान पर है.

      Q.केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स पीजीआई 2019-20 के तीसरा संस्करण के शैक्षणिक ढांचे में झारखंड को कौन सा ग्रेड में रखा गया है ? 

      ANS-ग्रेड 2

      • केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के द्वारा परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स 2019-20 का तीसरा संस्करण जारी किया गया 
      • इसके तहत राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में की गई पहल के आधार पर ग्रेड दिए जाते हैं 
      • स्कूली शिक्षा से जुड़ी वर्ष 2019-20 की पीजीआई रिपोर्ट में स्कूली शिक्षा में प्रदर्शन के आधार पर राज्यों की 10 कैटेगरी बनाई गई है
      • इसकी पहली कैटेगरी में फिलहाल कोई राज्य नहीं आ सका है
      • जबकि इंडेक्स के दूसरी कैटेगरी में पंजाब ,चंडीगढ़, केरल,