विश्व खाद्य पुरस्कार पाने वाला प्रथम भारतीय कौन था ?

Q. विश्व खाद्य पुरस्कार पाने वाला प्रथम भारतीय कौन था ?

(A) डॉ. वर्षीज कुरियन

(B) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन

(C) डॉ. अमीता पटेल

(D) इनमें से कोई नहीं


Ans : डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन (1987 में)

विश्व खाद्य पुरस्कार, विश्व खाद्य पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है ।


विश्व खाद्य पुरस्कार की शुरुआत 1986 में की गई थी।


1987 में विश्व खाद्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन थे,जिन्हें भारत में हरित क्रांति के जनक के रूप में जाना जाता है


यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अक्तूबर में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य दिवस (16 अक्तूबर) पर या उसके आसपास प्रस्तुत किया जाता है।


वर्ल्ड फूड प्राइज़ फाउंडेशन अमेरिका के डेस मोइनेस (Des Moines) में स्थित है।


इसे “खाद्य और कृषि के लिये नोबेल पुरस्कार” (Nobel Prize for Food and Agriculture) कहा जाता है।

Leave a Reply