Q.FSSAI के अनुसार सुरक्षित खानपान के मामले में झारखंड कितने स्थान पर है ?
Ans : झारखंड 12वें स्थान
EXPLANATION :
-
हाल ही में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) के द्वारा चौथा स्टेट फूड सेफ्टी इंडेक्स 2021-22 जारी किया गया है।
-
इस इंडेक्स में सुरक्षित खानपान के मामले में देश के 19 राज्यों का स्कोर 50 /100 से कम है ।
-
रिपोर्ट के अनुसार 20 बड़े राज्यों में तमिलनाडु राज्य सुरक्षित खानपान के मामले में सबसे आगे है। वहीं पर केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली दूसरे स्थान पर है।
-
सुरक्षित खानपान के मामले में झारखंड 12वें स्थान पर है ।
-
छोटे राज्यों में पहले स्थान पर गोवा है ।