कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के तत्वावधान में राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान (NIESBUD) और भारतीय उद्यमिता संस्थान (IIE) ने इंडियन बिजनेस स्कूल के साथ एक समझौता किया ।
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार
- 9 नवंबर 2014 को स्थापित किया गया है।
- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री : Shri Dharmendra Pradhan( Talcher, Odisha)
- कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री : Shri Rajeev Chandrasekhar
National Institute for Entrepreneurship and Small Business Development. NIESBUD
- मुख्यालय : नोएडा ,उत्तरप्रदेश
Indian Institute of Entrepreneurship (IIE)
- सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत भारतीय उद्यमिता संस्थान (IIE) की स्थापना वर्ष 1993 में गुवाहाटी में हुई थी।
- संस्थान ने अप्रैल 1994 से काम करना शुरू किया
- IIE का मुख्यालय लालमती, चरियाली, गुवाहाटी में है।