मुख्यमंत्री चा श्रमी कल्याण प्रकल्प
( Mukhyamantri Chaa Srami Kalyan Prakalpa )
त्रिपुरा सरकार ने March 10, 2022 को “मुख्यमंत्री चा श्रमी कल्याण प्रकल्प” नामक एक विशेष योजना की घोषणा की है।
इस योजना का उद्देश्य त्रिपुरा के लगभग 7,000 चाय बागान श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
त्रिपुरा सरकार इस योजना के कार्यान्वयन के लिये 85 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
चाय बागान श्रमिकों को त्रिपुरा सरकार और केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त लाभों के तहत आवास, राशन और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
त्रिपुरा सरकार ने प्रत्येक चाय बागान श्रमिकों को 176 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी देने का फैसला किया है।