Hindi Journalism Day 2022(हिंदी पत्रकारिता दिवस): 30 मई

       Q.  हिंदी पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है ?

      Ans : 30 मई

      Explanation :

      Hindi Journalism Day 2022(हिंदी पत्रकारिता दिवस):  30 मई 

      • दुनिया का पहला हिंदी समाचारपत्र  30 मई को कोलकाता से प्रकाशित हुआ था इसीलिए 30 मई को  हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है।
      •  30 मई 1826 को ही पण्डित जुगल किशोर शुक्ल जी ने “उदन्त मार्तण्ड” पत्रिका का पहला अंक प्रकाशित किया था | 
      •  उदन्त मार्तण्ड एक साप्ताहिक हिंदी पत्रिका /अखबार था ।
      •  इसे हिंदी भाषा का अखबार माना जाता है लेकिन यह ब्रज और खड़ी बोली के मिश्रित रूप में छपता था।।
      •  उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन 19 दिसंबर 1827 में  बंद करना पड़ा था. 
      • जुगल किशोर शुक्ल  मूल रूप से कानपुर के रहने वाले और पेशे से वकील  थे।

      Leave a Reply