49. 1998 में किस देश ने शाहजाह कप को प्राप्त किया ? 42th BPSC Pre 1998
(1) ऑस्ट्रेलिया
(2) भारत
(3) न्यूजीलैण्ड
(4) पाकिस्तान
50. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा किसे बिहार का गवर्नर नियुक्त किया गया है? 42th BPSC Pre 1998
(1) सुन्दर लाल भण्डारी
(2) सुन्दर लाल पटवा
(3) स्वराज कौशल
(4) प्रमोद महाजन
53. निम्नलिखित में कौन सी गैस ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है ? 42th BPSC Pre 1998
(1) कार्बन डाई-ऑक्साइड
(2) कार्बन मोनोऑक्साइड
(3) नाईट्रस ऑक्साइड
(4) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
56. सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुंचाने में लगने वाला समय है लगभग 42th BPSC Pre 1998
(1) 4.2 सेकेण्ड
(2) 4.8 सेकेण्ड
(3) 8.5 मिनट
(4) 3.6 घंटे
57. ग्रह जिसका कोई उपग्रह नहीं है, वह है 42th BPSC Pre 1998
(1) मंगल
(2) बुध
(3) नेप्च्यून
(4) प्लूटो
98. बिहार के किस नेता ने महात्मा गाँधी के साथ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया ? 42th BPSC Pre 1998
(1) बाबा रामचन्द्र
(2) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(3) राजकुमार शुक्ल
(4) रफी अहमद किदवई
99. बिहार में उत्पादन की दृष्टि से, चावल के बाद दूसरी फसलें है 42th BPSC Pre 1998
(1) गेहूँ
(2) मक्का
(3) चना
(4) आलू
100.आजादी के बाद बिहार में सिंचित क्षेत्र बढ़ा है लगभग 42th BPSC Pre 1998
(1) दो गुना
(2) चार गुना
(3) पांच गुना
(4) दस गुना
101.भारत में निम्नलिखित के उत्पादन में बिहार ‘ का एकाधिकार है 42th BPSC Pre 1998
(1) चूना-पत्थर
(2) कोयला
(3) पाइराइट
(4) ग्रेफाइट
102.छोटानागपुर में प्रारंभिक स्तर पर अर्थव्यवस्था आधारित थी 42th BPSC Pre 1998
(1) कृषि पर
(2) वनों पर
(3) खानों पर
(4) उद्योगों पर
103.बिहार बंगाल से अलग हुआ 42th BPSC Pre 1998
(1) 1910 में
(2) 1912 में
(3) 1921 में
(4) 1947 में
104.बिहार से लोकसभा सीटों की कुल संख्या 42th BPSC Pre 1998
(1) 48
(2) 50
(3) 52
(4) 54
105.चम्पारण आंदोलन से कौन संबंधित नहीं था ? 42th BPSC Pre 1998
(1) राजेन्द्र प्रसाद
(2) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(3) जे. बी. कृपलानी
(4) जय प्रकाश नारायण
106.स्वामी सहजानन्द का संबंध था 42th BPSC Pre 1998
(1) बिहार के जनजातीय आंदोलनों के साथ
(2) बिहार के जातीय आंदोलनों के साथ
(3) बिहार के किसान आंदोलनों के साथ
(4) बिहार के मजदूर आंदोलनों के साथ
107.बेगूसराय में चौकीदारी कर के विरुद्ध आंदोलन, एक हिस्सा था 42th BPSC Pre 1998
(1) असहयोग आंदोलन का
(2) सविनय अवज्ञा आंदोलन का
(3) भारत छोड़ो आंदोलन का
(4) खिलाफत आंदोलन का
108.गौरक्षा के मुद्दे पर बिहार के शाहाबाद,गया एवं पटना जिलों में भयानक हिन्दू-मुस्लिम दंगे हुए, वर्ष 42th BPSC Pre 1998
(1) 1917 में
(2) 1919 में
(3) 1939 में
(4) 1946 में
109.1908 के छोटानागपुर काश्त अधिनियम ने रोक लगाई 42th BPSC Pre 1998
(1) वन उत्पादन के स्वतंत्र उपयोग पर
(2) वनों को जलाने पर
(3) बैठ बेगारी पर
(4) खूटकट्टी भूमि व्यवस्था पर
110.कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में हुई, वर्ष 42th BPSC Pre 1998
(1) 1921 में
(2) 1934 में
(3) 1937 में
(4) 1939 में
111. बिहार में अलग प्रांत के लिए आंदोलन, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 1911 में बिहार एवं उड़ीसा के नए प्रांत का निर्माण हुआ, का नेतृत्व किया था 42th BPSC Pre 1998
(1) सच्चिदानन्द सिन्हा ने
(2) अनुग्रह नारायण सिन्हा ने
(3) जे. बी. कृपलानी ने
(4) बिरसा मुण्डा ने
112. बिहार की सुमेश्वर श्रेणी है 42th BPSC Pre 1998
(1) पारसनाथ पहाड़ी से पुरानी
(2) राजमहल पहाड़ी से पुरानी
(3) खड़गपुर पहाड़ी से पुरानी
(4) इन सभी से नई
113. बिहार में दामोदर प्रवाहित होती है 42th BPSC Pre 1998
(1) एक कार्ट प्रदेश में
(2) एक भ्रंश घाटी में
(3) एक कछारी क्षेत्र में
(4) इनमें से कोई नहीं
114. बिहार के कुल भौगोलिक क्षेत्र का वनाच्छादितः प्रतिशत है लगभग 42th BPSC Pre 1998
(1) 17%
(2) 23%
(3) 27%
(4) 33%
115.बिहार में भारी मशीन निर्माण प्लांट स्थित 42th BPSC Pre 1998
(1) जमशेदपुर में
(2) बोकारो में
(3) वरौनी में
(4) राँची में
116. मूरी माना जाता है 42th BPSC Pre 1998
(1) वॉक्साइट -खनन हेतु
(2) एल्युमिना प्लाण्ट हेतु
(3) अल्कोहल प्लाण्ट हेतु
(4) स्पॉज-लौह प्लाण्ट हेतु
117.विहार में मैथन उत्पादन करता है 42th BPSC Pre 1998
(1) ताप-शक्ति
(2) जल-शक्ति
(3) अणु-शक्ति
(4) सौर्य-शक्ति
118. भारत में बिहार अग्रणी उत्पादक है 42th BPSC Pre 1998
(1) शीशा का
(2) मैंगनीज का
(3) अभ्रक का
(4) चूना-पत्थर का
119. संयुक्त राष्ट्र संघ के सेक्रेटरी -जनरल कौन हैं? 42th BPSC Pre 1998
(1) बुतरस बुतरस घाली
(2) कोफी अन्नान
(3) पेरेज-डी-कुइयार
(4) यू. थाँड
120. सद्दाम हुसैन राष्ट्रपति हैं 42th BPSC Pre 1998
(1) इराक के
(2) ईरान के
(3) कुवैत के
(4) सऊदी अरब के
121.इंग्लैण्ड के प्रधानमंत्री कौन हैं ? 42th BPSC Pre 1998
(1) विल क्लिंटन
(2) जॉन एफ. कैनेडी
(3) वेन्जामिन नेतान्याहू
(4) टोनी ब्लेयर
122. करुणानिधि मुख्यमंत्री हैं 42th BPSC Pre 1998
(1) आंध्र प्रदेश के
(2) कर्नाटक के
(3) केरल के
(4) तमिलनाडु के
123. मद्रास का नया नाम है 42th BPSC Pre 1998
(1) चेन्नई
(2) कर्मावतीनगर
(3) मुम्बई
(4) राजपुरा
124. भारत में 12वीं लोकसभा के लिए निर्वाचन हुए 42th BPSC Pre 1998
(1) अप्रैल, 1996 में
(2) जून 1996 में
(3) अप्रैल, 1997 में
(4) फरवरी, 1998 में .
125. खमेर रोश’ तानाशाही दल है – 42th BPSC Pre 1998
(1) कम्बोडिया का
(2) इण्डोनेशिया का
(3) मलेशिया का
(4) थाइलैण्ड का
126. 1998 में बेहतरीन फिल्म के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला 42th BPSC Pre 1998
(1) फ्यूजीटिव, को
(2) जुरैसिक -पार्क को
(3) स्टार वार सागा को
(4) टाइटैनिक’ को
127. कौन से दो राज्य चन्दन तस्कर वीरप्पन से आत्मसमर्पण के लिए वार्तालाप कर रहे थे ? 42th BPSC Pre 1998
(1) आंध्र प्रदेश और केरल
(2) बिहार और बंगाल
(4) गुजरात और महाराष्ट्र
128.20वीं शताब्दी का आखिरी कुम्भ मेला कहां मनाया जाना है? 42th BPSC Pre 1998
(1) इलाहाबाद
(2) अयोध्या
(3) हरिद्वार
(4) वाराणसी
129:1998 में अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट’ कौन थे 42th BPSC Pre 1998
(1) हिलेरी रॉडम क्लिंटन
(2) मैडलीने ‘अलब्राइट
(3) रॉबिन कक
(4) तारिक अल्ताफ
130. पार्लियामेण्ट में 1997 में प्रसार भारती बिल प्रस्तुत किया 42th BPSC Pre 1998
(1) जयपाल रेड्डी ने
(2) सुषमा स्वराज ने
(3) संतोष मोहन देव ने
(4) एल के. अडवाणी ने
131. सलमान रूश्दी के विरुद्ध किसने मृत्यु का फतवा जारी किया था ? 42th BPSC Pre 1998
(1) अयातुल्लाह खुमैनी
(2) रफसन्जानी
(3) गुलबुद्दीन हिकमतयार
(4) नजीबुल्लाह
136. गीत सेठी कौन से खेल में पारंगत हैं ? 42th BPSC Pre 1998
(1) बास्केटबॉलं
(2) चेस
(3) स्नूकर
(4) टेनिस