राजकीय उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा – 29-08-2012

राजकीय उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा – 29-08-2012

1. माइका खान कहाँ पाया जाता है? 

(A) जमशेदपुर में 

(B) कोडरमा में

(C) धनबाद में 

(D) बोकारो में 

2. बेतला राष्ट्रीय उद्यान मुख्यतः स्थित है

(A) लातेहार में 

(B) धनबाद में

(C) सिंहभूम में 

(D) इनमें कोई नहीं 

3. संथाली, मुंडारी, हो तथा खड़िया मुण्डा भाषा परिवार के हैं। उरांव (कुडुख), कोरवा तथा पहाड़िया (मालतो) हैं

(A) उसी भाषा परिवार के 

(B) नागपुरी भाषा परिवार के 

(C) द्रविड़ भाषा परिवार के

(D) इंडो-आर्य भाषा परिवार के 

4. कितने राज्य झारखण्ड की सीमा में हैं?

(A) 3

(B) 4 

(C) 5

(D) 6

 5. तोपचांची अभयारण्य स्थित है

(A) धनबाद में 

(B) सिंहभूम में

(C) दुमका में 

(D) इनमें कोई नहीं 

6. झारखण्ड में कौन-सा अरण्य प्रभाग (Forest Division) का वृहत्तम संरक्षित अरण्य (Largest Forest Reserve) क्षेत्र है?

(A) धालभूम 

(B) सारंडा

(C) कोल्हान

(D) डाल्टनगंज दक्षिण 

7. निम्न में से किस क्षेत्र में काली मिट्टी पायी जाती है? 

(A) राँची

(B) हजारीबाग 

(C) चाईबासा 

(D) राजमहल 

8. सन् 1914 में कौन-सा आंदोलन हुआ?

(A) मुण्डा विद्रोह 

(B) खेरवार आंदोलन

(C) तमाड़ विद्रोह

(D) ताना भगत प्रतिरोध

9. निम्न में से कौन-सा विद्रोह सिद्ध तथा कान्हू से संबंधित है? 

(A) संथाल क्रांति, 1855 

(B) कोल विद्रोह, 1820-37 

(C) मुण्डा विद्रोह, 1804-17 

(D) इनमें से कोई नहीं 

10. झारखण्ड का सबसे पश्चिमी जिला है

(A) गढ़वा

(B) लातेहार 

(C) गुमला

(D) सिमडेगा 

11. झूमर, पाइका, नटुआ तथा अग्नि सभी प्रकार हैं

(A) गीतों के 

(B) भाषाओं के 

(C) नृत्यों के

(D) लिपिओं के 

12. निम्न में कौन जिला से कर्क रेखा गुजरती है?

(A) पलामू

(B) खूटी 

(C) धनबाद 

(D) रांची 

13. झारखण्ड में सबसे ऊंचा जलप्रपात क्या है?

(A) लोधा जलप्रपात 

(B) घाघरी जलप्रपात 

(C) हुण्डरू जलप्रपात

(D) इनमें से कोई नहीं 

14. कोनार कुंड प्रोजेक्ट किस जिले में स्थित है? 

(A) देवघर

(B) पलामू 

(C) जामताड़ा 

(D) गिरिडीह 

15. बिरसा मुंडा की जन्म जयंती कौन-सी है? 

(A) 15 अप्रैल 

(B) 15 जुलाई 

(C) 15 अगस्त 

(D) 15 नवंबर

Leave a Reply