धार
« Back to Glossary Index
  • धार जिले की जैन मन्दिर मोहन- खेड़ा जैन मंदिर है.
  • धार से 50 किमी और सरदारपुर तहसील से लगभग 7 किमी दूर यह जैन मन्दिर मुख्य रूप से सफेद संगमरमर का उपयोग करके बनाया गया है.
  • इसका सम्बन्ध दादा गुरुदेव, श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरीश्वर महाराज साहब से है.
  • उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन में वर्ष 1884 में मोहनखेड़ा में भगवान आदिनाथ को मूलनायक बनाकर एक मंदिर का निर्माण किया गया था
  • वर्ष 1957 में गर्भगृह के ऊपर तीन शिखर वाली संगमरमर की संरचना के निर्माण के साथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था. कमल मुद्रा में भगवान आदिनाथ मोहनखेड़ा तीर्थ के मुख्य देवता हैं. मुख्य मन्दिर के बाईं ओर कायोत्सर्ग मुद्रा (खड़े होकर ध्यान करते हुए) में भगवान आदिनाथ की 16 फीट लम्बी मूर्ति आँखों को आनंदित करती है.
  • मन्दिर में राजेंद्र सूरीश्वर महाराज साहब का सुंदर समाधि मन्दिर है.