82.JSSC इंटरमीडिएट स्तरीय (पंचायत सचिव आदि) प्रति. परीक्षा-2018 SET 1
You are currently viewing 82.JSSC इंटरमीडिएट स्तरीय (पंचायत सचिव आदि) प्रति. परीक्षा-2018 SET 1

82.JSSC इंटरमीडिएट स्तरीय (पंचायत सचिव आदि) प्रति. परीक्षा-2018

1. झारखण्ड में कौन-सा त्योहार मवेशियों की पूजा से संबंधित है? 

(A) दिवाली

(B) होली 

(C) सोहराई 

(D) सरहुल 

2. उत्तरी मुण्डाओं की मुख्य भाषा इनमें से कौन-सी है? 

(A) संथाली 

(B) हिन्दी 

(C) मुण्डारी 

(D) खड़िया 

3. …. रंग का राशन कार्ड झारखण्ड में अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को दिया जाता है।

 (A) गुलाबी

 (B) नीला 

(C) पीला

(D) सफेद 

4. जयपाल सिंह छोटानागपुर आदिवासी महासभा के नेता कब बने थे? 

(A) 1936 

(B) 1937

(C) 1938 

(D) 1939

5. देवघर में इनमें से कौन-सा ज्योतिर्लिंग मंदिर  स्थित है? 

(A) महाकोलश्वर 

(B) ओंकारेश्वर 

(C) बैद्यनाथ 

(D) घृष्णेश्वर 

6. इनमें से कौन पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित नहीं किए गए हैं? 

(A) शैलेश कुमार बंदोपाध्याय 

(B) महेन्द्र सिंह धोनी 

(C) प्रेमलता अग्रवाल 

(D) रामदयाल मुण्डा 

7. इनमें से झारखण्ड की जनजातियों की एक प्राचीन धातु-शिल्प क्या है?

(B) छऊ 

(C) नटुआ

(D) घटवारी

(A) ढोकड़ा

 8. इनमें से कौन-सा कोयला क्षेत्र झारखण्ड में नहीं है? 

(A) झिलिमिली 

(B) झरिया

 (C) हुतार

(D) औरंगा

 9. छोटानागपुर पठार ……….. चट्टानों से बना है।

(A) सेनोजोइक

 (B) मेसोजोइक 

(C) पेलिओजोइक 

(D) प्रीकैम्ब्रियन 

10. झारखण्ड में लौह एवं इस्पात की कितनी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हैं? 

(A) 2

 (B) 4 

(C) 6 

(D) इनमें से कोई नहीं 

11. झारखण्ड के इनमें से कौन-से संस्थान का नाम बिरसा मुंडा की याद में रखा गया है?

 (A) हवाई अड्डा 

(B) मध्य कारागार

(C) एथलेटिक्स स्टेडियम 

(D) उपरोक्त सभी 

12. झारखण्ड सिंगल विंडो क्लीयरेंस एवट (2015) का उद्देश्य क्या है? 

(A) राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना 

(B) नए निवेशों की सुविधा प्रदान करना 

(C) कारोबर करने में आसानी से सुधार लाना

(D) उपरोक्त सभी 

13. झारखण्ड में कितने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं? 

(A) 81

(B) 86 

(C) 90

(D) 60 

14. झारखण्ड के किस शहर से कर्क रेखा गुजरती है? 

(A) राँची

(B) धनबाद

 (C) गढ़वा

(D) डाल्टनगंज

15. ताना भगत आंदोलन में इनमें से कौन-सी जनजाति ने भागीदारी की थी?

 (A) मुण्डा

(B) खड़िया 

(C) संथाल 

(D) उरांव 

16. इनमें से कौन-से क्रिकेट खिलाड़ी का जन्म राँची में हुआ था? 

(A) सौरभ तिवारी 

(B) वरूण एरोन 

(C) एम. एस. धोनी 

(D) उपरोक्ता सभी 

17. झारखण्ड के साथ कितने राज्यों की सीमाएं   लगती हैं? 

(A) 5

(B) 4 

(C) 6

(D) 3 

18. किस खान से लौह अयस्क की आपूर्ति टाटा स्टील लिमिटेड को की जाती है? 

(A) कलोल 

(B) नोआमंडी

(C) कोरबा 

(D) क्योंझोर 

19. इनमें से कौन-सी नदी छोटानागपुर पठार से होते हुए नहीं बहती है?

 (A) उत्तरी कोयल 

(B) स्वर्णरेखा 

(C) बराकर 

(D) इनमें से कोई नहीं 

20. झारखण्ड के किस जिले में चूना पत्थर मिलता है? 

(A) पलामू

(B) प. सिंहभूम 

(C) राँची 

(D) उपरोक्त सभी 

21. कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग हजारीबाग और बहरागोड़ा को जोड़ता है?

 (A) NH 29

 (B) NH 31

(C) NH 32

 (D) NH 33 

22. दीपिका कुमारी का नाम किस खेल से जुड़ा है? 

(A) शतरंज 

(B) टेनिस 

(C) तीरंदाजी

(D) हॉकी

23. ‘झारखण्ड : कैसल ओर ग्रेव्स’ के लेखककौन हैं? 

(A) शिबू सोरेन 

(B) अनुज लुगुन 

(C) विक्टर दास 

(D) तुहिन सिन्हा

24. इनमें से कौन-सा उपन्यास मुण्डा विद्रोह पर आधारित है? 

(A) समर शेष है 

(B) अरण्येर अधिकार 

(C) सल्तनत को सुनों गांव वालों

(D) राग दरबारी 

 25. छोटानागपुर टेनेसी एक्ट (CNT) ……… वर्ष में पारित किया गया था? 

(A) 1900

(B) 1908 

C) 1948

(D) 1975

 

 26. “नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी (NIFFT) ……… में स्थित है?

(A) जमशेदपुर 

(B) धनबाद 

(C) राँची 

(D) चाईबासा 

 27. यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड (UCIL) ……….. में खानों का संचालन करता है। 

(A) जादूगोड़ा 

(B) तूरामडीह

(C) बगजाता 

(D) उपरोक्त सभी 

28. बिरसा मुण्डा का उलगुलान विद्रोह ……. _ .. में हुआ था? 

(A) 1820

(B) 1832

 (C) 1895

(D) 1945

29. वर्ष 2013 में जब राष्ट्रपति शासन लगाया गया, उस समय झारखण्ड के राज्यपाल कौन थे? 

(A) वतीकल शंकर नारायण 

(B) सैय्यद अहमद 

(C) द्रौपदी मुर्मू 

(D) एस. ओ. हसन फारूक मारीकर

30. इनमें से क्या झारखण्ड के का प्रमुख उद्योग है?

(A) खजिन आधारित 

(B) कृषि आधारित

(C) खाद्य प्रसंस्करण

 (D) उपरोक्त सभ 

31. झारखण्ड के इनमें से कौन-से राजनेता ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में काम किया है? 

(A) भीष्म नारायण सिंह 

(B) शिबू सोरेन

(C) रामेश्वर ठाकुर 

(D) उपरोक्त सभी 

32. झारखण्ड में नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट’ NREGA) के लिए पहली लोक अदालत कब लगाई गयी थी? 

(A) 2000

(B) 2002 

(C) 2009

(D) 2015

Leave a Reply