21.JSSC महिला पर्यवेक्षक परीक्षा-2014

JSSC महिला पर्यवेक्षक परीक्षा-2014

1. भारत में लाख के उत्पादन में झारखण्ड का कौन-सा स्थान है?

(A) दूसरा

(B) पहला 

(C) तीसरा

(D) चौथा

 2. झारखण्ड सरकार की ‘कन्यादान योजना’ के तहत कितनी राशि दी जाती है? 

(A) 15,000 रू. 

(B) 1,00,000 रू.

 (C) 5,000 रू.

 (D) 10,000 रू. 

3. इनमें से कौन 1857 विद्रोह के साथ जुड़ा हुआ है? 

(A) गंगा नारायण 

(B) नारायण सिंह

(C) शेख भिखारी 

(D) बिरसा मुण्डा 

4. चेरो विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1912-13 

(B) 1834-35

(C) 1901-02 

(D) 1800-19 

5. नटुआ नृत्य किस प्रकार का नृत्य है?

(A) पुरुष क्षेत्र 

(B) महिला क्षेत्र

(C) पुरुष-महिला 

(D) पशु नृत्य 

6. झारखण्ड सरकार के इनमें से किस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों में साइकिल वितरित की जाती है? 

(A) साइकिल वितरण कार्यक्रम 

(B) शिक्षा उन्नति कार्यक्रम 

(C) जनजातीय विकास कार्यक्रम

(D) शिक्षा संवर्धन कार्यक्रम 

7. 1789 में अंग्रेजों के खिलाफ हथियार  उठाने वाला पहला संथाल नेता कौन था? 

(A) सीडो मुर्मू 

(B) भागीरथी मांझी

(C) दुखन मानकी 

(D) तिलका मांझी 

8. झारखण्ड के पहले राज्यपाल कौन थे?

(A) अर्जुन मुण्डा

(B) बाबूलाल मरांडी 

(C) वेद मारवाह

(D) प्रभात कुमार

9. 2012-13 में किस क्षेत्र ने वर्तमान मूल्यों पर झारखण्ड के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में  43.7% योगदान दिया?

(A) प्राथमिक क्षेत्र 

(B) माध्यमिक क्षेत्र 

(C) तृतीयक क्षेत्र 

(D) आईटी क्षेत्र 

10. झारखण्ड एक राज्य कब बना? 

(A) 15 नवंबर, 2000 

(B) 15 नवंबर, 2001 

(C) 14 नवंबर, 2001 

(D) 14 नवंबर, 2002 

11. इनमें से कौन-सा स्थान झारखण्ड में तांबे की खानों के लिए प्रसिद्ध है?

(A) घाटशिला 

(B) लोहरदगा 

(C) राँची

(D) धनबाद 

12. झारखण्ड अपनी पंचवर्षीय योजना में ग्रामीण आबादी के लिए प्रभावी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए 2005 के बाद से कौन-सी योजना कार्यान्वित कर रहा है? 

(A) राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन 

(B) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम 

(C) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार  गारंटी अधिनियम

(D) प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना

 13. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड की पुरुष साक्षरता दर क्या है?

(A) 76.84%

(B) 67.00% 

(C) 70.67% 

(D) 67.45% 

14. भूमिज विद्रोह के नेता कौन थे?

(A) तिलका मांझी 

(B) बिरसा मुण्डा

(C) गंगा नारायण सिंह 

(D) गणपत राय 

15. इनमें से कौन-सा झारखण्ड का पहला कृषि विश्वविद्यालय है? 

(A) विनोबा भावे विश्वविद्यालय 

(B) बिरसा कृषि विश्वविद्यालय

(C) झारखण्ड राज्य विश्वविद्यालय 

(D) झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय

16. झारखण्ड में स्वतंत्रता के लिए संघर्ष में खेरवार आंदोलन किसके नेतृत्व में हुआ? 

(A) भागीरथी मांझी

(B) दुखन मानकी 

(C) गंगा नारायण

(D) जयपाल सिंह मुण्डा 

17. डोमकच क्या है?

(A) एक तरह का लोकनृत्य 

(B) एक प्रकार का त्योहार 

(C) एक जनजाति समूह

(D) एक प्रकार का लोकगीत 

18. सिद्ध-कान्हू किस विद्रोह से संबद्ध थे?

(A) संथाल विद्रोह 

(B) मुण्डा विद्रोह 

(C) खेरवार विद्रोह 

(D) चेरो विद्रोह 

19. हिंदू कैलेंडर के अनुसार सरहुल कब मनाया जाता है? 

(A) श्रावण

(B) फाल्गुन 

(C) वैशाख

(D) चैत्र 

20. छोटानागपुर किरायेदारी अधिनियम कब पारित किया गया था?

(A) 1930

(B) 1918 

(C) 1932

(D) 1908

21. झारखण्ड, सबसे बड़े इस्पात संयंत्र के घर से,देश में इस्पात का उत्पादन कितना प्रतिशत आता है? 

(A) 17.60%

(B) 23.40% 

(C) 15.30%

(D) 25.50%

Leave a Reply