36.JPSC छठी संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (प्रथम पत्र)-2016

  • Post author:
  • Post category:Blog
  • Reading time:9 mins read

JPSC छठी संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (प्रथम पत्र)-2016

1. संथाल परगना को अति प्राचीन काल में क्या कहा जाता था? 

(A) नरीखण्ड

(B) मान-वर्जिकाः

(C) करतासिना

(D) इनमें कोई नहीं 

2. सफाहोड़ आंदोलन किस आदिवासी समुदाय से संबंधित है? 

(A) मुण्डा

(B) हो 

(C) संथाल 

(D) खड़िया 

3. निम्नलिखित में से कौन आदिम जनजाति है?

(A) कवर 

(B) कोरा

(C) करमाली

 (D) कोरवा 

4. ‘अंडी’ और ‘ओपोरतीपि’ नाम से प्रचलित विवाह किस आदिवासी समुदाय से संबंधित है? 

(A) हो

(B) पहाड़िया 

(C) मुण्डा

(D) उरांव 

5. शासक पूरणमल के द्वारा निम्नलिखित में से किस मंदिर का निर्माण करवाया गया? 

(A) राँची स्थित जगन्नाथ मंदिर 

(B) देवघर स्थित शिव मंदिर

(C) राँची स्थित पहाड़ी शिव मंदिर 

(D) इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर

6. महुआडांड़ अभ्यारण्य झारखण्ड के किस जिले में है? 

(A) पलामू 

(B) कोडरमा 

(C) चतरा

(D) लातेहार

7. ‘आंजन धाम’ झारखण्ड के किस जिले में है? 

(A) गुमला 

(B) गढ़वा 

(C) गिरिडीह 

(D) गोड्डा

8. झारखण्ड निवासी दीपसेन गुप्ता का नाम किस खेल से जुड़ा हुआ है? 

(A) तीरंदाजी 

(B) बॉस्केटबॉल

(C) एथलेटिक्स 

(D) शतरंज 

9. खोरठा संकलनों का प्रकाशन ‘मेघदूत’ नाम से किस रचनाकार ने किया?

(A) भुवनेश्वर दत्त शर्मा ‘व्याकुल’

(B) ए. के. झा 

(C) नरेश प्रसाद सिंह 

(D) श्रीनिवास पानुरी नजर

10. मुण्डा परंपरा का ‘रिजगढ़’ किस स्थल से संबंधित है? 

(A) रोहतासगढ़ 

(B) बीजनगढ़ 

(C) पालीगढ

(D) राजगीर