57.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-18)
You are currently viewing 57.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-18)

 

57.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-18)

1. झारखण्ड का पहला मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया था?

(A) मधु कोड़ा 

(B) शिबू सोरेन

(C) बाबूलाल मरांडी 

(D) रघुवर दास 

2. मधु कोड़ा झारखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में किस अवधि तक रहे हैं? 

(A) 14 सितंबर, 2007 – 23 अगस्त, 2008 

(B) 14 सितंबर, 2006 – 23 अगस्त, 2009 

(C) 14 सितंबर, 2006 – 23 अगस्त, 2008 

(D) 14 सितंबर, 2006 – 23 अगस्त, 2010 

3. झारखण्ड की पहली महिला राज्यपाल का नाम क्या है? 

(A) द्रौपदी मुर्मू 

(B) शकुन्तला मुर्मू

(C) केतकी मुर्मू 

(D) लैला मुर्मू 

4. झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में किस में ग्रेफाइट बहुतायत में पाया जाता है?

(A) पलामू

(B) राँची 

(C) बोकारो 

(D) पूर्वी सिंहभूम

5. झारखण्ड राज्य में सालाना विभिन्न प्रकार के खनिजों का क्या मूल्य है? 

(A) 15000 करोड़ 

(B) 1500 करोड़ 

(C) 20000 करोड़ 

(D) 30000 करोड़ 

6. पूर्वी सिंहभूम जिले का कुल भौगोलिक क्षेत्र क्या है? 

(A) 3533 वर्ग किमी 

(B) 3541.06 वर्ग किमी 

(C) 5421.10 वर्ग किमी

(D) 2365.20 वर्ग किमी 

7. गढ़वा जिले में कितने अनुमंडल हैं ? 

(A) दो

(B) तीन 

(C) चार

(D) पाँच 

8. प्रसिद्ध उसरी फॉल झारखण्ड के किस जिले में स्थित है? 

(A) राँची जिला 

(B) लातेहार जिला 

(C) गिरिडीह जिला 

(D) बोकारो जिला

9. बसंतराई को निम्नलिखित में से किसने बसाया था? 

(A) राजा बसंत राय 

(B) राजा श्यामल राय 

(C) राजा हरि सिंह

(D) राजा सिंधिया 

10. खेल प्रतिभा खोज के संदर्भ में, सही कथन का चयन करें

1. 1200 रुपये का मासिक स्टाइपेंड दिया जाता है। 

2. युवा प्रतिभा प्रतियोगिता के माध्यम से चुना जाता है। 

3. शिक्षा के साथ खेल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। 

4. वार्षिक अनुदान भी दिया जाता है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सही हैं? 

(A) 1 और 3                 

(B) 1 और 2 

(C) 1, 2 और 3             

(D) सभी 

11. झारखण्ड में निम्नलिखित में से 5000 से  कम की छोटी आबादी है? 

(A) उरांव

(B) लोहरा 

(C) भूमिजल 

(D) गोरेट 

12. झारखण्ड राज्य में लगभग ….आदिवासी जनसंख्या ग्रामीण इलाकों में रहते हैं? 

(A) 50%

(B) 80% 

(C) 90%

(D) 60%

13. संथाल विभिन्न नामों के साथ सरहुल उत्सव मनाते हैं, इनमें से कौन सरहुल का दूसरा नाम है? 

(A) बाहा

(B) नाहा 

(C) काहा

(D) गाहा 

14. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सा सत्य के लिए बलिदान के लिए प्रसिद्ध है? 

(A) कोरबा

(B) सौरिया

(C) पहाड़ी खड़िया 

(D) खरबर

15. छोटानागपुर पठार निम्नलिखित औद्योगिक बस्तियों में से किस में स्थित है?

(A) राँची

(B) आसनसोल

(C) सिंदरी

(D) भिलाई 

16. झारखण्ड विधानसभा में कुल कितनी सीटें हैं?

(A) 80

(B) 81 

(C) 100

(D) 71 

17. झारखण्ड का उच्च न्यायालय किस शहर  में स्थित है?

(A)रांची 

(B) दुमका 

(C) बोकारो

(D) धनबाद 

18. भारत में तांबे की खदानों में झारखण्ड कौन-से स्थान पर है? 

(A) पहले

(B) दूसरे 

(C) तीसरे 

(D) चौथे 

19. एशिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट झारखण्ड के किस शहर में स्थित है? 

(A) राँची

(B) बोकारो

(C) धनबाद 

(D) गोड्डा 

20. झारखण्ड के विशेष माओवादी विरोधी बल का क्या नाम है?

(A) झारखण्ड जगुआर 

(B) झारखण्ड शेर

(C) झारखण्ड बाघ 

(D) झारखण्ड चीता 

21. झारखण्ड सरकार कृषि में ग्रामीण युवाओं को लुभाने के लिए किस योजना को शुरू करने की योजना बना रही है? 

(A) अर्जुन

(B) अभिमान 

(C) आर्या

(D) अभिमन्यु 

22. हजारीबाग में आम तौर पर किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है? 

(A) कछार की मिट्टी 

(B) काली मिट्टी 

(C) लैटेराइट मिट्टी 

(D) रेतीली मिट्टी 

23. झारखण्ड के उत्तर में कौन-सा राज्य स्थित है? 

(A) मध्य प्रदेश 

(B) असम

(C) बिहार

(D) ओडिशा 

24. झारखण्ड एक …. विधायकीय राज्य है? 

(A) एकलसदनीय 

(B) द्विसदनीय 

(C) त्रिसदनीय

(D) चतुर्सदनीय

25. झारखण्ड अपने राज्य की सीमा कितने देशों के साथ साझा करता है? 

 (A) 0

(B) 1 

(C) 2 

(D) 3 

26. उथलूस और जागहीस झारखण्ड के किस जनजाति के वर्ग हैं? 

(A) हो

(B) बिरहोर 

(C) खोंड

(D) गोंड 

27. झारखण्ड के किस जिले ‘तोपचांची झील’ स्थित है? 

(A) धनबाद

(B) राँची 

(C) बोकारो

(D) दुमका

 28. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड  की पुरुष साक्षरता दर कितनी है? 

 (A) 76.84%

(B) 70.29% 

(C) 69.83% 

 (D) 83.21% 

29. निम्नलिखित में से कौन झारखण्ड की एक मुख्य नदी नहीं है? 

(A) दामोदर का 

(B) दक्षिणी कोयल

(C) बराकर 

(D) फल्गु 

30. झारखण्ड के कुल भौगोलिक क्षेत्र का कुल कितना प्रतिशत बंजर जमीन के अंतर्गत आता है?

(A) 19.25%

(B) 10.05% 

(C) 7.12%

(D) 9.25%

Leave a Reply