Prabhat Kumar – First Governor of Jharkhand

Prabhat Kumar – First Governor of Jharkhand

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रभात कुमार 15 नवंबर, 2000 से 3 फरवरी, 2002 तक झारखण्ड के प्रथम राज्यपाल थे।
  • 1963 बैच के आईएएस अधिकारी प्रभात कुमार 1998 से 2000 के बीच कैबिनेट सचिव भी रह चुके हैं।
  • वे आईसी सेंटर फॉर गवर्नेस के अध्यक्ष के अलावा उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी, झारखण्ड के चांसलर भी रह चुके हैं।
  • प्रभात कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ‘लोक सेवा नैतिकता – नैतिक भारत के लिए एक खोज’ है।