47.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-8)
You are currently viewing 47.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-8)

47. झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-8)


1. झारखण्ड के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में किसे  नियुक्त किया गया था?

(A) हेमंत सोरेन

(B) बाबूलाल मरांडी

(C) रघुवर दास

(D) अर्जुन मुण्डा

 

 2. कितनी बार शिबू सोरेन ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की है?

(A) 3.

(B) 2

(C) 1

(D) 4

 

3. द्रौपदी मुर्मू झारखंड के 9 वें राज्यपाल के रूप में निम्नलिखित में से किसकी उत्तराधिकारी हैं?

(A) सईद अहमद

(B) द्रौपदी मुर्मू

(C) सईद सिब्ते रजी

(D) बिरसा मुण्डा

 

4. पूर्वी सिंहभूम जिले में निम्न में से कौन-सी नदी बहती है?

(A) गंगा नदी दक्षिण दिशा से पश्चिम की ओर बहती है।

(B) सुवर्णरेखा नदी पश्चिम से दक्षिण-पूर्वी दिशा में बहती है।

(C) यमुना नदी पूर्व से पश्चिमी की दिशा में बहती है।

(D) काली नदी पूर्व से पश्चिम की दिशा  में बहती है।

 

 5. गिरिडीह जिला कितने क्षेत्र में फैला हुआ है?

(A) 2145.56 वर्ग किमी

(B) 4853.56 वर्ग किमी

(C) 8792.56 वर्ग किमी

(D) 6547.56 वर्ग किमी

 

6. गिरिडीह जिले में विभाजित होने वाले दो मुख्य जलसिरों (water heads) का नाम क्या है?

(A) सतलुज और यमुना नदियां 

(B) गंगा और यमुना नदियां

(C) बराकर और सकरी नदियां 

(D) व्यास और झेलम नदियां

 

 7. गोड्डा जिले में कितने सामुदायिक विकास प्रखण्ड हैं ?

(A) 2

(B) 8

(C) 3

(D) 4

 

8. बिरसा मुण्डा के जन्म का वर्ष क्या है?

(A) 1875

(B) 1890

(C) 1874

(D) 1881

 

9. सी.एन.टी. अधिनियम, 1908 हेतु ब्लू प्रिंट किसने तैयार किया था?

(A) जॉन एच हॉफमैन

(B) ले. गवर्नर एडवर्ड गेट

(C) रामेश्वर लाल

(D) एस. जे. बोस

 

10. राजमहल पहाड़ियों में और उसके आसपास केंद्रित जनजाति क्या है?

(A) करमाल

(B) असुर

(C) बिरहोर

(D) सौरिया पहाड़िया

 

11. संथाल समुदाय निम्न में से कौन-सी चित्रकला का अभ्यास करते हैं?

(A) जादोपटिया

(B) बोहरी

(C) झूमर

(D) पतिकार

 

12. झारखण्ड राज्य में सबसे कम साक्षरता दर वाले जिले का नाम क्या है?

(A) पाकुड़

(B) गोड्डा

(C) साहेबगंज

(D) लातेहार

 

13. 2014 के विधानसभा चुनावों में, अर्जुन मुण्डा ने किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था?

(A) खरसावां

(B) माण्डू

(C) डुमरी

(D) राँची

 

14. झारखण्ड के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

(A) प्रभात कुमार

(B) शिबू सोरेन

(C) बाबूलाल मरांडी

(D) मधु कोड़ा

 

15. जमशेदपुर किस नदी के तट पर बसा है?

(A) दामोदर

(B) सुवर्णरेखा

(C) अजय

(D) बैतरणी

 

16. झारखण्ड की सबसे ऊँची जगह कौन-सी है?

(A) नेतरहाट

(B) राँची

(C) लोहरदगा

(D) गढ़वा

 

17. जब झारखण्ड बना था, तब उसमें कितने जिले थे?

(A) 18

(B) 24

(C) 12

(D) 10

 

18. झारखण्ड में सरहुल त्योहार किस ऋतु में मनाया जाता है?

(A) वसंत

(B) गर्मी

(C) सर्दी

(D) पतझड़

 

19. झारखण्ड के विधानसभा में वर्तमान में विपक्ष के नेता कौन हैं?

(A) हेमंत सोरेन

(B) प्रेम कुमार धूमल

(C) अभय सिंह चौटाला

(D) दिनेश उरांव

 

20. झारखण्ड के किस स्थान को प्राचीन काल में ‘हरितकीवाना’ नाम से जाना जाता था?

(A) देवघर

(B) बुण्डू

(C) राँची

(D) डाल्टनगंज

 

 21. सोन नदी जो झारखण्ड के गढ़वा तथा पलाम् जिलों के मध्य सीमा बनाती है, कहाँ से शुरू होती है?

(A) अमरकंटक

(B) पलामू

(C) लोहरदगा

(D) पिस्का नगड़ी

 

22. राँची में स्थित चिड़ियाघर का नाम क्या है?

(A) भगवान बिरसा प्राणी उद्यान

(B) बिरसा मुण्डा प्राणी उद्यान

(C) वीर मुण्डा प्राणी उद्यान

(D) इनमें से कोई नहीं

 

23. 2001 में प्रोजेक्ट एलीफैंट के अंतर्गत भारत का प्रथम हाथी रिजर्व कहाँ बनाया गया?

(A) राँची

(B) देवघर

(C) सिंहभूम

(D) सिमडेगा

 

 24. झारखण्ड में किस फल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?

(A) अमरुद

(B) केला

(C) आम

(D) करौंदा

 

25. झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गई ‘पंख योजना’ किसके लिए है?

(A) गंदी बस्तियों के बच्चों के लिए

(B) गंदी बस्तियों में महिलाओं के लिए

(C) आदिवासी बस्तियों में लड़कियों के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

 

26. झारखण्ड मिट्टी तेल में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर को लागू करने वाला भारत का … . राज्य है?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

 

27. निकेल का उत्पादन करने वाला भारत का प्रथम संयंत्र झारखण्ड में किस जगह पर आरंभ किया गया?

(A) राँची

(B) बोकारो

(C) सिंहभूम

(D) घाटशिला

 

28. दो दिवसीय ‘मोमेंटम झारखण्ड’ भूमंडलीय निवेशक शिखर सम्मेलन 2017 कहाँ आयोजित हुआ था?

(A) बोकारो

(B) गिरिडीह

(C) राँची

(D) जमशेदपुर

 

 29. किस हवाई अड्डे के विकास के लिए झारखण्ड सरकार ने ए.ए.आई. तथा डी.आर. डी.ओ. के साथ त्रिपक्षीय एम. ओ. यू. पर हस्ताक्षर किया है?

(A) राँची

(B) देवघर

(C) बोकारो

(D) जमशेदपुर का

 

30.प्रधानमंत्री ने गंगा नदी पर एक बहुपद्धति टर्मिनल की नींव झारखण्ड में किस स्थान पर रखी है?

(A) सिंहभूम

(B) सिमडेगा

(C) राँची

(D) साहेबगंज

Leave a Reply