62.(SET-23) झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017

 

 

62.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-23)

1. झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री निम्नलिखित संगठन में से किसके सदस्य थे?

(A) आरएसएस 

(B) एनएसयूआई

(C) किसान मंच 

(D) किसान कृषि संगठन 

2. झारखण्ड के कितने जिले लाल गलियारे (red corridor) के अंतर्गत आते हैं?

(A) 16 

(B) 18 

(C) 12

(D) 10 

3. निम्नलिखित में से झारखण्ड की कौन-सी जनजाति शिकारी संग्राहक प्रकार की नहीं है?

(A) लोहरा

(B) बिरहोर 

(C) कोरवे 

(D) हिल खड़िया 

4. निम्नलिखित को मिलाएं

व्यवसाय

जनजाति

1. कृषि स्थानांतरण 

A. करमाली

2. साधारण कलाकार

B. संथाल

3. स्थापित कृषि

C. बिरहोर

4. शिकारी-संग्राहक 

D. सौरिया पहाड़िया

(A) 1:D, 2:A, 3:B, 4:C

(B) 1:A, 2:B, 3:C, 4:D

(C) 1:B, 2:C, 3:A, 4:D

(D) 1:D, 2:B, 3:A, 4:C 

5. झारखण्ड से पुलिस अधिकारी का नाम, जिसे वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था?

(A) अल्बर्ट एक्का 

(B) रणधीर प्रसाद वर्मा 

(C) रणधीर सिंह

 (D) राजेन्द्र सिंह

11. केरोसिन दिवस के उत्सव के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा महीने के निम्नांकित दिनों में से किसका चयन किया गया है?

(A) महीने का पच्चीसवाँ दिन 

(B) महीने का दसवां दिन 

(C) महीने का बीसवां दिन

(D) महने का पहला दिन 

12. झारखण्ड के पलामू  प्रमंडल में कितने जिले हैं?

(A) 5

(B) 3

 (C) 4

(D) 2 

13. दामोदर घाटी निगम …. को अस्तित्व में आया।

(A) 14 जुलाई, 1948 

(B) 7 जुलाई, 1948 

(C) 7 जुलाई, 1949 

 (D) 14 जुलाई, 1949 

14. निम्न में से कौन-सी कंपनी नवरत्न कंपनी है? 

(A) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड 

(B) कोल इंडिया लिमिटेड 

(C) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड

(D) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

 15. ….. झारखण्ड से राज्यसभा के सदस्य हैं जो कि भारतीय जनता पार्टी से संबंधित हैं। 

(A) प्रेमचंद गुप्ता 

(B) मेहश पोद्दार 

(C) संजीव कुमार

(D) परिमल नाथवानी 

16. सी.एन.टी. अधिनियम, 1908 हेतु ब्लू प्रिंट किसने तैयार किया था? 

(A) जॉन एच. हॉफमैन 

(B) ले. गर्वनर एडवर्ड गेट 

(C) रामेश्वर लाल

(D) एस. जे. बोस

17. झारखण्ड के संदर्भ में, निम्न में से कौन-से संशोधन एक्ट को “मौन क्रांति” भी कहा जाता है? 

(A) 73वाँ और 74वाँ 

(B) 71वाँ और 72वाँ 

(C) 67वाँ और 68वाँ

(D) 69वाँ और 70वाँ 

18. सभी गैर-कोकिंग कोयला खदानों को राष्ट्रीयकृत कब किया गया? 

(A) 1974

(B) 1972

(C) 1973 

(D) 1975 

19. झारखण्ड राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई क्या है? 

(A) 1955 किमी 

(B) 1744 किमी 

(C) 1844 किमी 

(D) 2050 किमी 

20. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले विद्रोही  शहीद कौन थे? 

(A) बुधु भगत 

(B) ताना भगत

(C) तिलका मांझी

(D) सिद्ध 

21. … स्थानीय नृत्य संगीत का प्रकार नहीं है।

 (A) लुझरी

(B) बिहा 

(C) डोमकच 

(D) खेमटा 

22. मुण्डा राजनीति के प्रमुख देवता कौन हैं? 

(A) शम्भू

(B) चैतन्य 

(C) अर्जुन मुण्डा 

(D) सिंगबोंगा 

23. ईस्ट इंडिया कंपनी को झारखण्ड में प्रवेश करने कितने दशकों का समय लगा? 

(A) 10

(B) 7 

(C) 9

(D) 8 

24. जैन धर्म के किस तीर्थंकर ने पारसनाथ में महासमाधि ली थी?

(A) 20वें और 23वें 

(B) 12वें और 14वें

(C) 15वें और 18वें 

(D) 24वें

25. बाबा बैद्यनाथ धाम झारखण्ड के किस जिले में स्थित है? 

(A) पलामू 

(B) देवघर 

(C) रामगढ़

(D) हजारीबाग 

26. वर्ष 2016-17 (बजट) में झारखण्ड राज्य के लिए कुल राजस्व प्राप्ति क्या है? 

(A) 54278

(B) 63503

(C) 55756

(D) 45426

27. झारखण्ड राज्य के निम्न में से किस तृतीयक क्षेत्र ने वर्ष 2015-16 में शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद में अधिकतम योगदान दिया है? 

(A) व्यापार, होटल और भोजनालय 

(B) संचार 

(C) परिवहन, भण्डारण और संचार

(D) रियल स्टेट 

28. CAGR का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Compound Annual Growth Rate 

(B) Complete Annual Growth Rate

(C) Composite Annual Growth Rate

(D) Compound Average Growth Rate

29. जयंत सिन्हा प्रसिद्ध हैं:

(A) लेखक 

(B) फिल्म निर्माता

(C) राजनीतिज्ञ 

(D) खिलाड़ी 

30. झारखण्ड सरकार ने राज्य में अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट्स (यूएमपीपी) की स्थापना के लिए दो स्थानों का चयन किया है। निम्न में से कौन-सा सही विकल्प सही है? 

(A) तिलैया और देवघर 

(B) तिलैया और पतरातू 

(C) देवघर और गढ़वा 

(D) गढ़वा और बोकारो