64.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-25)
You are currently viewing 64.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-25)

 

64 .झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-25)

1. झारखण्ड के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुबर दास को भाजपा की राष्ट्रीय समिति में उपाध्यक्ष के रूप में किस वर्ष नियुक्त किया गया था? 

(A) अगस्त, 2011 

(B) अगस्त, 2012 

(C) अगस्त, 2013 

(D) अगस्त, 2014

 2. झारखण्ड राज्य में कितने जिले हैं?

(A) 20

(B) 22 

(C) 24

(D) 26

 3. झारखण्ड के कुल भौगोलिक क्षेत्र का कुल कितना प्रतिशत जंगल के अंतर्गत आता है? 

(A) 29.33%

(B) 43.81% 

(C) 59.32% 

(D) 43.45% 

4. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड के किस जिले में सबसे कम लिंगानुपात है? 

(A) सिमडेगा 

(B) पश्चिमी सिंहभूम 

(C) राँची

(D) धनबाद 

5. झारखण्ड के डाल्टनगंज शहर का नया नाम क्या है?

(A) मेदिनीनगर 

(B) मदीना

(C) मक्का 

(D) मुबारकनगर 

6. निम्नलिखित में से कौन झारखण्ड से एक व्यक्तित्व है जिसे पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है? 

(A) दीपिका कुमारी-स्पोर्ट्स-तीरंदाजी 

(B) प्रेमलता अग्रवाल 

(C) अशोक भगत 

(D) शैलेश कुमार बंदोपाध्याय

7. सिंहभूम के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में महत्वपूर्ण शहर का नाम है जो कि इसकी चावल की मिलों, तेल मिलों, साबुन कारखाने धोने और बांस के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है? 

(A) बहरागोड़ा 

(B) भंगारू

(C) चाकुलिआ

(D) पत्थरगोड़ा 

8. व्यक्तित्व को पहचानें:- .

1. उनके अनुयायियों ने उसे भगवान माना। 

2. एक राजनीतिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ उन्होंने लोगों के धार्मिक विश्वासों में बड़े बदलाव किए। 

(A) अल्बर्ट एक्का                (B) बिरसा मुण्डा

(C) जुएल लकड़ा                (D) हरेन ठाकुर 

9. झारखण्ड के किस जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित तीरंदाजी अकादमी है? 

(A) जमशेदपुर 

(B) दुमका

(C) सरायकेला-खरसावां 

(D) पूर्वी सिंहभूम 

10. सक्षम झारखण्ड कौशल विकास योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई? 

(A) 2016

(B) 2015 

 (C) 2014 

(D) 2017 

11. HUNAR का पूर्ण रूप क्या है? 

(A) Hallmarking of Unrecognized Novice and Amature Resources

(B) Honouring of Unrecognized Novice and Amature Resouces 

(C) Hosting Unrecognized Novice and Amature Resources

(d)Hallmarking of  Urban ,Novice and Amature Resources

12. कौन-सी नदी झारखण्ड राज्य से गुजरती है? 

(A) बैगई

(B) सुवर्णरेखा 

(C) अमरावती 

(D) सतलज 

13. झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा पलामू प्रमण्डल का हिस्सा नहीं है?

(A) गढ़वा

(B) लातेहार 

(C) पलामू

(D) खूटी 

14. निम्नलिखित का मिलान करें

सूची I (व्यक्तित्व)

सूची II (क्षेत्र) 

अ. हरेन ठाकुर

1. खिलाड़ी

ब. रघुनाथ मुर्मू 

2. राजनीतिक कार्यकर्ता

स. झानु हांसदा

3. कलाकार 

द. बुद्ध भगत

4. साहित्य

(A) अ-3, ब-4, स-1, द-2 

(B) अ-3, ब-2, स-4, द-1 

(C) अ-2, ब-1, स-4, द-3 

(D) अ-4, ब-1, स-2, द-3 

 15.झारखण्ड राज्य में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) को लागू करने के लिए निम्नलिखित निकायों में से कौन-सा नामित किया गया है?

 (A) Jharkhand State Livelihood Promotion Society 

(B) Jharkhand State Livelihood Protection Society 

(C) Jharkhand State Livelihood Protection Board 

(D) Jharkhand State Livelihood Promotion Board 

16. निम्नांकित में से कौन राज्य की राजकोषीय नीति का निर्माण करता है? 

(A) राज्य सरकार

(B) भारतीय रिजर्व बैंक 

(C) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार 

(D) भारतीय स्टेट बैंक

17. ISEL का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Jharkhand Stock Exchange Limited

(B) Jharkhand Self Employment Limited 

(C) Jharkhand Self Empowerment League 

(D) Jharkhand State Electricity Limited 

18. 2016-17 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, झारखण्ड में वर्ष 2015-16 में प्रति व्यक्ति आय (रू. में) क्या थी?

 (A) 62816

 (B) 60816

 (C) 93231

(D) 83231

 19. 23 जनवरी, 2017 को झारखण्ड सरकार द्वारा प्रस्तुत वार्षिक बजट का थीम क्या है? 

(A) गरीबी उन्मूलन वर्ष 

(B) गरीब कल्याण वर्ष 

(C) युवाओं को पुनः ऊर्जा प्रदान करने वाला वर्ष

(D) हेल्थकेयर और किफायती आवास 

20. झारखण्ड विधानसभा में कितनी सीटें हैं? 

(A) 80

(B) 81 

(C) 84

(D) 85 

21. एक्स.एल.आर.आई. निम्नलिखित शहर में से किसमें स्थित है? 

(A) रांची 

(B) जमशेदपुर

(C) धनबाद 

(D) बोकारो 

22. झारखण्ड के हजारीबाग जिले में निम्नलिखित में से कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है? 

(A) हिजला

(B) विशु 

(C) नरसिंह 

(D) बिरहोर 

23. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थानीय पेय चावल से बनता है? 

(A) हंडिया 

(B) शराब 

(C) सूरा 

(D) इनमें कोई नहीं

24. हंडिया एक ……… है। 

(A) लोक गीत 

(B) लोक नृत्य

(C) स्थानीय मदिरा

(D) स्थानीय बोली 

25. झारखण्ड इलाके में वहाबी आंदोलन के प्रसार का दायित्व किसे सौंपा गया था? 

(A) शाह मोहम्मद हुसैन 

(B) अहमद हुसैन

(C) शेख भिखरी 

(D) तैमूर 

26. संथालों में सामाजिक बहिष्कार को … कहा जाता है। 

(A) क्रीडम 

(B) सन्टाहा

(C) बहिष्कार 

(D) बिटलाहा

 27. कोल विद्रोह के प्रमुख नेता बुधु भगत ….. के रहने वाले थे। 

(A) देवघर

(B) जामताड़ा

(C) रामगढ़

(D) सिल्ली 

28. NRDWP का पूर्ण रूप क्या है?

(A) National Rural Drinking Water Programme

(B) National Rural Development Work Programme

(C) National Rapid Development Work Programme 

(D) National Region Drinking Water Programme

29. निम्न में से कौन-सी मिट्टी झारखण्ड के अधिकतम क्षेत्र में पायी जाती है? 

(A) लाल मिट्टी 

(B) काली मिट्टी 

(C) बलुई मिट्टी 

(D) जलोढ़ मिट्टी 

30. झारखण्ड की निम्नलिखित खदानों में से किस खदान में यूरेनियम पाया जाता है? 

(A) हुरा 

(B) जामदा 

(C) जादुगोड़ा 

(D) हूटर

Leave a Reply