43.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-4)

 

44. झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-4)

1. कितनी बार झारखण्ड के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुबर दास ने झारखण्ड विधानसभा के सदस्य

के रूप में कार्य किया है?

(A) 1

(B) 3

(C) 4

(D) 5

 

2. झारखण्ड का कौन-सा जिला पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से अपनी सीमाओं का हिस्सा साझा करता है?

(A) राँची

(B) पूर्वी सिंहभूम

(C) जमशेदपुर

(D) बोकारो

 

3. पूर्वी सिंहभूम जिले का मुख्यालय कहाँ है?

(A) जमशेदपुर

(B) राँची

(C) बोकारो

(D) लातेहार

 

4. झारखण्ड का राजकीय पक्षी कौन-सा है?

(A) ना

(B) तोता

(C) कोयल

(D) मोर 

 

5. भारत में कोयले की खदानों में झारखण्ड कौन-से स्थान पर है? 

(A) पहले

(B) सातवें

(C) आठवें

(D) दूसरे

 

6. झारखण्ड की पहली महिला राज्यपाल कौन है?

(A) द्रौपदी मुर्मू

(B) प्रभा राव

(C) मार्गरेट अल्वा

(D) कमला बेनीवाल

 

7. 2011 की जनगणना के अनुसार राँची जिला का साक्षरता दर क्या है?

 (A) 75.93%

(B) 70.12%

(C) 77.13% 

(D) 89.21.%

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सी झील धनबाद में है? 

(A) हुडको झील

(B) डिमना झील

(C) तोपचांची झील

(D) जयंती सरोवर

 

9. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड की महिला साक्षरता दर कितनी है?

(A) 60.29%

(B) 55.42%

(C) 65.92%

(D) 45.36%

 

 10. बराकर नदी की कुल लंबाई कितनी है?

(A) 250 किमी

(B) 225 किमी

(C) 330 किमी

(D) 410 किमी

 

11. झारखण्ड की औद्योगिक राजधानी क्या है?

(A) सिंदरी

(B) जमशेदपुर

(C) बोकारो

(D) धनबाद

 

12. निम्न में से किस वर्ष में सरायकेला-खरसावां जिले का निर्माण पश्चिमी सिंहभूम से हुआ था?

(A) 1990

(B) 1991

(C) 1992

(D) 2001

 

13. ‘ताना भगत आंदोलन’ से जुड़े नेता का नाम क्या है?

(A) जतरा भगत

(B) भागीरथ मांझी

(C) बुद्ध भगत

(D) रघुनाथ मांझी

 

14. बिरसा मुण्डा पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्होनें .. के क्षेत्र में राज्य को गौरवान्वित किया है?

(A) दवा

(B) सामाजिक कल्याण

(C) खेल

(D) भाषा और साहित्य

 

15. अंसुता लकड़ा किस खेल से जुड़ी हैं? 

(A) शूटिंग

(B) हॉकी

(C) तीरंदाजी

(D) क्रिकेट

 

16. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और व्यक्तित्व की पहचान करें

1. वह एक प्रतिष्ठित कलाकार और दुमका के निवासी हैं।

2. उनकी पेंटिंग आदिवासी संस्कृति को दर्शाती है।

3. उन्हें ‘कला-श्री’ पुरस्कार से सम्मानित  किया गया है।

 उपरोक्त कथन झारखण्ड के किस व्यक्ति के संबंध में हैं?

(A) मुकुंद नायक                     

(B) ललित मोहन राय

(C) हरेन ठाकुर                      

(D) सुधीन्द्र नारायण सिंह देव

 

17. ‘तेजस्विनी योजना’ के प्रथम चरण के कार्यान्वयन के लिए निम्न में से कौन-से जिलों का चयन किया गया है?

(A) रामगढ़, दुमका, झूटी और चतरा

(B) सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, पाकुड़ और पूर्वी सिंहभूम

(C) देवघर, बोकारो, पलामू और गोड्डा 

(D) लातेहार, कोडरमा, जामताड़ा और लोहरदगा

 

18. निम्नलिखित में से कौन-सा महिलाओं के प्रशिक्षण और रोजगार के लिए सहायता (स्टेप) कार्यक्रम के बारे में सही नहीं है?

(A) यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा सहायता व प्राप्त है।

(B) कार्यक्रम के लाभार्थी को 300 रूपये का मासिक वृत्ति दिया जाता है। 

(C) यह दक्षता, ऋण सुविधाओं और कौशल प्रदान करने का प्रयास करता है जो महिलाओं को स्वरोजगार/उद्यमी बनने हेतु सक्षम बनाता है।

(D) इस कार्यक्रम के लिए लक्ष्य समूह 16 वर्ष से अधिक उम्र की लड़कियां हैं।

 

19. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरल रेसिन एण्ड गम्स निम्नलिखित शहर में से किसमें स्थित है?

(A) बोकारो                    

(B) जमशेदपुर

(C) धनबाद                     

(D) राँची 

 

 20. राज्यपाल की योग्यता से संबंधित अनुच्छेद. है।

(A) 1610                  

(B) 163

(C) 157                    

(D) 172

 

 21. ….. के केन्द्र में मौजूद राष्ट्रपति के समान कार्य होते हैं।

(A) राज्य के राज्यपाल कलाकार

(B) राज्य के मुख्यमंत्री

(C) राज्य के मुख्य सचिव

(D) राष्ट्र के प्रधानमंत्री

 

 22. दामोदर घाटी निगम ……….. को अस्तित्व में आया।

(A) 7 जुलाई, 1948

(B) 14 जुलाई, 1948

(C) 7 जुलाई, 1949

(D) 14 जुलाई, 1949

 

 23. निम्नांकित नदियों में से कौन-सी झारखण्ड राज्य से होकर प्रवाहित नहीं होती है?

(A) उत्तरी कोयल

(B) बराकर

(C) कादवा

(D) सुवर्णरेखा

 

24. झारखण्ड आर्थिक सर्वेक्षण 2016-17 के अनुसार, निम्न उपक्षेत्रों में से किसका योगदान झारखण्ड राज्य के कृषि और संबद्ध क्षेत्र में न्यूनतम है?

(A) मछली पकड़ना

(B) पशुधना

(C) वानिकी और लौगिंग

(D) फसल उत्पाद

 

25. झारखण्ड क्षेत्रीय स्वायत्त परिषद् (जेएएसी) को ……. में स्थापित किया गया था?

(A) 1994

(B) 1996

(C) 1997

(D) 1995

 

26. झारखण्ड में 9 जून को …………. के रूप में मनाया जाता है?

(A) भगत दिवस

(B) बिरसा दिवस

(C) संथाल दिवस

(D) झारखण्ड दिवस

 

 27. बिहार को ………… में बंगाल से अलग किया गया था।

(A) 1912

(B) 1956

(C) 1936

(D) 1947

 

28. जैन ग्रंथों में भगवान महावीर के लोरे-ए-यदगा की यात्रा का संदर्भ है, मुण्डारी में जिसका अर्थ है 

(A) आंसुओं की नदी

(B) प्रतिषेध स्थल

(C) जंगल

(D) एकांत में झाड़ियाँ

 

29. झारखण्ड के संदर्भ में “झिप्ली” …..  है।

(A) एक भाषा

(B) एक स्थानीय सिगार

(C) लड़कियों हेतु बनावटी आभूषण 

(D) साहित्य का एक प्रकार

 

30. संथाल परगना से संबंधित जनजातीय कला का एक रूप “पंछी पड़वंद” मूलतः …….. है।

(A) महिलाओं की वेशभूषा

(B) संथाल परगना की कला एवं संस्कृति पर लिखी एक पुस्तक

(C) एक त्योहार

(D) एक मेला