77.Jharkhand daroga sub inspector MAINS QUESTIONS झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (मुख्य) परीक्षा-2017 (SET-4)
You are currently viewing 77.Jharkhand daroga sub inspector MAINS QUESTIONS झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (मुख्य) परीक्षा-2017 (SET-4)

 

77.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (मुख्य) परीक्षा-2017 (SET-4)

1. पुराणों में बैद्यनाथ मंदिर को ….इसके लिए उपयुक्त जगह कहा गया है। 

(A) अंतिम संस्कार /आक्षेप

(B) शादी 

(C) जन्म समारोह 

(D) इनमें से कोई भी नहीं 

2. लाल गलियारा (red corridor) वो जिले हैं जो काफी ……अनुभव करते हैं। 

(A) उपजाऊ मिट्टी 

(B) नक्सली, माओवादी, उग्रवाद 

(C) गरीबी 

(D) कुपोषण 

3. उलिहातू ‘धरती आबा’ का जन्म स्थान, झारखण्ड  के …….जिले में स्थित है। 

(A) पाकुड़

(B) चतरा 

(C) खूटी

(D) जामताड़ा 

4. ….. विकास की गति में तेजी लाने के लिए जापित (JAPIT) की संकल्पना की गयी थी। 

(A) उद्योग परिवर्तनका 

(B) उद्योग प्रौद्योगिकी 

(C) इंटरनेट प्रौद्योगिकी 

(D) सूचना प्रौद्योगिकी

 5. भारत के किस गवर्नर जनरल ने इंडियन स्कूल ऑफ माइंस की स्थापना की थी? । 

(A) लॉर्ड इरविन 

(B) लॉर्ड कर्जन

(C) लॉर्ड हार्डिंग 

(D) लॉर्ड डलहौजी 

6. धनबाद किस रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत है?

(A) दक्षिण पूर्वी रेलवे 

(B) पूर्वी मध्य रेलवे 

(C) पूर्वी तटीय रेलवे

(D) पूर्वी रेलवे

7. तंतलोई गर्म पानी का झरना कहाँ स्थित है? 

(A) देवघर में 

(B) हजारीबाग में 

(C) दुमका में 

(D) राँची में

8. राँची जिले में सबसे अधिक संख्या में कौन-सी  जनजाति मिलती है? 

(A) गोंड

(B) असुर

(D) मुण्डा 

9. सरायकेला कस्बा ……नदी के किनारे पर स्थित है। 

(A) सुवर्णरेखा 

(B) उत्तरी कोयल 

(C) खरकई 

(D) सोन 

10. राज्य की संथाल जनजाति कौन-सा कार्य करती है? 

(A) मूर्ति बनाने का 

(B) गाना बजाने का 

(C) बर्तन बनाने का

(D) चित्रकारी का 

11. सासन एक स्थान है, जहां मुण्डा

(A) अपने पूर्वजों की अस्थियों को रखते हैं। 

(B) अपना भोजन रखते हैं।

(C) अपने पशुओं को रखते हैं।

(D) अपने आभूषणों को रखते हैं।

 12. बोकारो में इस्पात कारखानों में लौह अयस्क – की आपूर्ति कहाँ से की जाती है?

 (A) बैलाडीला खान 

(B) क्योंझोर खान

 (C) नरवापहर खान

(D) बाबा बुदान खान 

13. अमानत नदी किसमें गिरती है?

(A) उत्तरी कोयल नदी में 

(B) सोन नदी में 

(C) मयूराक्षी नदी में 

(D) स्वर्णरेखा में

14. इनमें से कौन-सा झारखण्ड के कला रूप में से एक है? 

(A) गंजू

(B) मधुबनी 

(C) तंजौर

(D) कांगड़ा 

15. बोकारो, निम्न में से किस कंपनी का आवास नहीं है?

(A) जिंदल स्टील 

(B) कोल इण्डिया लिमिटेड

(C) जेपी ग्रुप

 (D) ओएनजीसी 

16. बोकारो इस्पात संयंत्र,सहायता से बनाया गया था। 

(A) सोवियत संघ 

(B) चीन

(C) यूके

(D) जर्मनी 

17. बोंगा किस कबीले के देवता हैं? 

(A) मुण्डा नाय

(B) हो

(C) कोल 

(D) उरांव 

18. महेन्द्र सिंह धोनी का पैतृक जिला क्या है? 

(A) राँची

(B) अल्मोड़ा 

(C) दुमका 

(D) इलाहाबाद

 19. हाल पूंहया को इसकी शुरुआत के रूप में माना जाता है:

(A) गृहस्थी

(B) फसल कटाई 

(C) जुताई

(D) इनमें से कोई भी नहीं 

20. खड़िया जनजाति की अनेक पारंपरिक मान्यताएँ किस जनजाति से मिलती हैं ? 

(A) मुण्डाओं से 

(B) भीलों से 

(C) द्रविड़ों से

(D) इनमें से कोई भी नहीं 

21. झारखण्ड में ढाल विद्रोह कब शुरू हुआ था:

(A) 1770 ई. में 

(B) 1768 ई. में

(C) 1767 ई. में 

(D) 1765 ई. में

22. झारखण्ड में राष्ट्रपति शासन कितनी बार लगाया गया है? 

(A) एक बार

(B) दो बार 

(C) तीन बार 

(D) इनमें से कोई भी नहीं 

23. अपनी बेटी अपना धन योजना है:

(A) अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, बीपीएल लड़कियों के लिए 

(B) केवल अनुसूचित जनजातियों की लड़कियों के लिए 

(C) सभी लड़कियों के लिए

 (D) केवल बीपीएल लड़कियों के लिए 

24. झारखण्ड में सबसे ऊंचा स्थान कौन-सा है?

(A) माउंट एटना

(B) बोराह शिखर

(C) पारसनाथ शिखर 

(D) कंचनजंगा 

25. इस्लाम खान ने राजमहल से अपनी राजधानी को कहाँ स्थानांतरित कर दिया था? 

(A) कोलकाता

(B) ढाका

(C) पटना

(D) पलामू 

26.1857 के विद्रोह के दौरान रामगढ़ बटालियन  का मुख्यालय कहाँ था?

(A) जगदलपुर 

(B) राजमहल 

(C) हजारीबाग

(D) राँची 

27. 2011 में झारखण्ड में कौन-सा राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया गया था? 

(A) 35वें

(B) 33वें 

 (C) 34वें

(D) 31वें 

28. कोरबा जनजाति की पंचायत को क्या कहते हैं?

(A) मेठारी

(B) पहाड़ी 

(C) दिहारिया

(D) बोंगा 

29. 1795 का मुण्डा विद्रोह ……के नेतृत्व में था। 

(A) विष्णु मानकी

 (B) बिरसा मुण्डा 

(C) ताना भगत

(D) भूखन सिंह

30. ‘मारांग-गोमके’ के रूप में कौन प्रसिद्ध है? 

(A) जयपाल सिंह 

(B) बुद्ध भगत

 (C) कुंवर सिंह

(D) राजकुमार शुक्ला 

31. सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में से, झारखण्ड अनुसूचित जनजाति जनसंख्या (जनगणना 2001) के मामले में कौन-से स्थान पर है? 

(A) आठवां 

(B) छठा 

(C) चौथा

(D) नवां 

32. झारखण्ड में कई जगह हैं जहां पर सीढ़ीदार क्षेत्र हैं ताकि:

(A) बारिश का पानी पूरी तरह से उपयोग किया जाता है। 

(B) एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र तक पहुंच आसान हो सकती है। 

(C) क्षेत्र को एकीकरण से बचाया जा सकता है।

(D) यह एक धार्मिक परंपरा है। 

33. झारखण्ड के अठारह जिलों के बाद, चार नए जिलों का गठन किया गया है। वो हैं:

(A) लातेहार, सिमडेगा, जामताड़ा, सरायकेला 

(B) राजमहल, लातेहार, घाटशिला, चक्रधरपुर 

(C) ढालभूम, रामगढ़, खूटी, नगर उंटारी

(D) मधुपरु, सिमडेगा, बरही, सरायकेला

 34. सरायकेला जिला किसका मक्का बन गया है?

(A) शिक्षा का 

(B) कला और पेंटिंग काम

(C) कारीगरों का 

(D) संगीत और नृत्य का

 35. 1831-33 का भूमिज विद्रोह इनके नेतृत्व में था:

(A) गंगा नारायण सिंह

(B) भूखन सिंह

(C) गणपत राय 

(D) विश्वास नाथ सहाय

36. छत्र भगत, माया और देविया 1913-14 के निम्न में से किस आंदोलन के नेता थे? 

(A) सरदार

(B) मेलिन

(C) ताना भगत 

(D) मुण्डा 

37. मंगल पांडेय के नेतृत्व में 1857 का विद्रोह कहाँ से शुरू हुआ था? 

 (A) गोड्डा

(B) हजारीबाग 

(C) डोरंडा

(D) राजमहल 

38. निम्न में किस जनजाति में गोत्र प्रथा नहीं है? 

(A) चेरो

(B) बिंझिया 

(C) बेदिया

(D) सौरिया 

39. HECL, एक सरकारी उपक्रम को …..में स्थापित किया था। 

(A) 1952

(B) 1949 

(C) 1942

(D) 1958 

40. कृषि में झारखण्ड का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र कौन-सा है?

(A) उत्तर-पूर्वी सीमान्त कृषि प्रदेश 

(B) निचली स्वर्णघाटी क्षेत्र

(C) राँची पठार का कृषि प्रदेश 

(D) हजारीबाग पठार का कृषि प्रदेश

Leave a Reply