75.Jharkhand daroga sub inspector MAINS QUESTIONS झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (मुख्य) परीक्षा-2017 (SET-2)
You are currently viewing 75.Jharkhand daroga sub inspector MAINS QUESTIONS झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (मुख्य) परीक्षा-2017 (SET-2)

 

75.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (मुख्य) परीक्षा-2017 (SET-2)

1. बोकारो स्टील प्लांट एशिया में ….. है। 

(A) सबसे बड़ा 

(B) दूसरा सबसे बड़ा 

(C) तीसरा सबसे बड़ा

(D) चौथा सबसे बड़ा 

2. गर्म पानी का तालाब कावा ……. में स्थित है।

(A) पलामू

(B) धनबाद

(C) हजारीबाग 

(D) राँची 

3. छोटानागपुर क्षेत्र के पहले क्रांतिकारी कौन थे, जो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए थे? 

(A) जतरा भगत 

(B) बुद्धू भगत

(C) ताना भगत 

(D) कंवर सिंह

 4. पारसनाथ पहाड़ी ………. के लिए तीर्थ यात्रा केन्द्र है।

(A) संथाल

(B) हिन्दूओं 

(C) मुस्लिमों 

(D) जैनियों 

5. भारत के कुल संसाधनों में से लगभग ……. हिस्सा झारखण्ड से है।

 (A) 30%

(B) 60% 

(C) 40%

(D) 55% 

6. 1965 में धोरी कोलियरी में आयी आपदा का कारण था 

(A) विस्फोटक से आग लगना 

(B) मिथेन गैस म 

(C) खान में पानी भरने की वजह से

(D) खान खोदने की वजह से 

7. सोना ………….. में पाया जाता है। 

(A) रक्खा खान 

(B) जादुगोड़ा खान

(C) झरिया खान 

(D) किरीबुरू खान

8. झारखण्ड एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसमें …… है। 

(A) बॉक्साइट 

(B) लौह अयस्क

(C) कोकिंग कोयला 

(D) माइका 

9. झारखंड में भारत के लौह अयस्क का …… % हिस्सा है। 

(A) 21.8

(B) 29 

(C) 25.7

(D) 35.4 

10. मानसून लौटते समय ……….. के महीने में झारखण्ड में वर्षा करता है? 

(A) अगस्त-सितंबर 

(B) दिसम्बर-जनवरी

 (C) सितम्बर-नवंबर

(D) इनमें से कोई भी नहीं 

11. श्री ललिता प्रसाद विद्यार्थी के वर्गीकरण के अनुसार, निम्न में से कौन-सी जनजातियाँ शिकार संग्रहकर्ता के प्रकार की थी? 

(A) बिरहोर, कोरवा, पहाड़ी खड़िया 

(B) मुण्डा, संथाल

(C) उरांव, खड़िया

(D) असुर, बंजारा, बेदिया 

12. 2001 की जनगणना के अनुसार कौन-सी प्रजाति में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है? 

(A) मुण्डा, संथाल 

(B) खड़िया, हो

(C) उरांव, खड़िया

(D) असुर, बंजारा, बेदिया 

13. महाली और कम्पट किस प्रजाति की शाखा है?

(A) मुण्डा

(B) संथाल

(C) हो

(D) उरांव

14. 2010 के कॉमनवेल्थ गेम में किसने स्वर्ण पदक जीता था? 

(A) दिवाकर प्रसाद 

(B) अंसुता लकड़ा

(C) दीपिका कुमारी

(D) लक्ष्मी पंडया 

15. झारखण्ड …….. का उत्पादन करने वाला भारत का एकमात्र राज्य है। 

(A) लौह अयस्क 

(B) पाइराइट

(C) स्फटिक मृदा 

(D) माइका 

16. महाश्वेता देवी की ऐतिहासिक कथा “अरण्येर अधिकार” ……. पर आधारित है।

 (A) मुण्डा विद्रोह 

(B) झारखण्ड संस्कृति 

(C) जनजातियों के अधिकार 

(D) असुर विद्रोह 

17. कर्म देवता की पूजा कर्म त्योहार पर होती जो कि …………. के देवता हैं। 

(A) विनाश 

(B) संपत्ति 

(C) भलाई और बुराई 

(D) शक्ति, यौवन और जवानी 

18. “गोनोंग’ किस जनजाति में वधू मूल्य प्रथा के नाम से जानी जाती है? 

(A) जो

(B) गोंड

(C) भूमिज 

(D) हो

 19. अनुसूचित जनजातियों के सामाजिक अधिकार का वर्णन किस अनुच्छेद में किया गया है? 

(A) 23-24 

(B) 370-371 

(C) 14-15 

(D) 40-45

 20. झारखण्ड में किस लोक नृत्य को जन्मोत्सव आदि अवसरों पर पुरुषों के द्वारा किया जाता है? 

(A) पंडीडिया नृत्य 

(B) जोग्गा नृत्य

(C) झरनी नृत्य 

(D) करमा नृत्य

 21. झारखण्ड के किस जिले में गर्म पानी का तालाब स्थित है?

 (A) राँची

(B) धनबाद 

(C) हजारीबाग 

(D) गिरिडीह

22. उत्तरी कोयल सिंचाई परियोजना किस राज्य राज्यों से संबंधित है? 

(A) झारखण्ड, बिहार 

(B) झारखण्ड, उड़ीसा

(C) झारखण्ड 

(D) झारखण्ड, पश्चिम बंगाल 

 23. भारतीय प्राकृतिक रेजिन एवं गोंद संस्थान स्थित है

(A) नरवा पहाड़ 

(B) नामकोम 

(C) रजरप्पा 

(D) चतरा 

24. झारखण्ड के स्मार्ट ग्राम योजना में कौन-सी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गयी है? 

(A) औद्योगिकीकरण में सहायता 

(B) सीखने के केन्द्रों को स्मार्ट बना दिया जाए 

(C) कागज रहित पंचायत कार्य

(D) प्रगतिशील तकनीक द्वारा कृषि 

 25. एशिया का मीथेन गैस का पहला कुआं ….. में है।

(A) छोटानागपुर 

(B) गोमिया 

 (C) नेतरहाट

 (D) परबतपुर

 26. पहाड़िया विद्रोह में किस रानी ने सहयोग दिया था? 

(A) रंका की रानी

 (B) पंचमा की रानी 

(C) महेशपुर की रानी 

(D) रामगढ़ की रानी 

27. रणधीर प्रसाद वर्मा को …………… से सम्मानित किया गया। 

(A) परमवीर चक्र 

(B) वीर चक्र

(C) अशोक चक्र 

(D) कीर्ति चक्र 

28. राज्य के उजाला स्कीम के तहत ……..वितरित किया जाएगा। 

(A) एलईडी ट्यूब लाइट्स और ऊर्जा कुशल पंखा 

(B) एलईटी ट्यूब लाइट्स 

(C) ऊर्जा कुशल पंखा 

 (D) इनमें से कोई भी नहीं

29. निम्नलिखित प्रजातियों में से सच्चाई और सच्चाई के लिए बलिदान के लिए कौन-सी प्रजाति जानी जाती है? 

(A) खेरवार 

(B) सौरिया

(C) मुण्डा 

(D) संथाल 

30. एंटी कन्वर्जन लॉ पास करने वाला झारखण्ड………… राज्य है। 

(A) 9वाँ

(B) 7वाँ 

(C) 14वाँ

(D) 10वाँ 

31. झारखण्ड में मंत्रिपरिषद में शहरी विकास,आवास पंजीकरण और आपदा प्रबंधन मंत्री कौन हैं? 

(A) चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह 

(B) चंद्र प्रकाश चौधरी 

(C) अमर कुमार बाउरी

(D) रणधीर कुमार सिंह 

32. राँची में पहला स्थायी लोक अदालत .. में शुरू हुआ था? 

(A) 2004

(B) 2003

 (C) 2002

(D) 2005 

33. 2017-18 के बजट के अनुमान के अनुसार,झारखण्ड को लगभग ……… करोड़ रुपये का राजस्व घाटा होगा। 

(A) 9000

(B) 7700 

(C) 5600

(D) 6500

34. झारखण्ड में वित्तीय वर्ष 2017-18 को …… के रूप में मनाया जा रहा है। 

(A) कन्या कल्याण वर्ष 

(B) गरीब कल्याण वर्ष 

(C) वन कल्याण वर्ष 

(D) वृद्ध कल्याण वर्ष 

35. 2017 के स्वच्छ सर्वेक्षण के अनुसार झारखण्ड के …. शहर भारत के 100 स्वच्छ

शहरों में शामिल थे। 

(A) 6

(B) 5

 (C) 4

(D) 8

36. रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा सरकार के ……… दिन पूरी होने पर शहीद ग्राम विकास योजना बनायी गयी। 

(A) 500

(B) 750

 (C) 1100

(D) 1000

 37. निम्न में से कौन-सी जनजाति बहादुर जनजाति है? 

(A) सैरिया 

(B) पहाड़ी खड़िया 

(C) कोरबा

(D) खरवार

 38. झारखण्ड के छोटानागपुर इलाके में कई झरने हैं। इनमें से कौन-से इलाके में सबसे अधिक संख्या झरने हैं।

 (A) साहेबगंज 

(B) राँची 

(C) सिंहभूम 

(D) पाकुड़ 

39. 1757 में प्लासी की लड़ाई के बाद, सिराजुद्दौला द्वारा इस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया गया था। 

(A) राजमहल 

(B) राजगीर 

(C) पलामू

(D) हजारीबाग 

40. इनमें से झारखण्ड के कला रूप कौन-से हैं? 

(A) ढोकरा 

(B) मधुबनी 

(C) तंजौर

(D) काँगड़ा

Leave a Reply