क्रिमैक/Cri-MAC क्या है ?
You are currently viewing क्रिमैक/Cri-MAC  क्या है ?

       क्रिमैक/Cri-MAC (Crime Multi Agency Centre)  क्या है ?

      • क्रि-मैक को  2020 में गृह मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था। 
      • क्रिमैक राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा संचालित किया जाता है।
      • क्रिमैक को एक कानून प्रवर्तन एजेंसि से किसी दूसरे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ अपराध और अपराधियों के बारे में जानकारी साझा करने  के लिये शुरू किया गया था।

      क्रिमैक का उद्देश्य

      • क्रिमैक का उद्देश्य देश भर में अपराध की घटनाओं का जल्द पता लगाने और रोकथाम में मदद करना है।

      Leave a Reply