BIHAR SI/DAROGA/SERGEANT बिहार एस.एस.सी. दारोगा परीक्षा- 23.04.2008

BSSC

PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER OF

BIHAR SI/DAROGA/SERGEANT 2001 -2019

बिहार एस.एस.सी. दारोगा परीक्षा- 23.04.2008 

1. भारत का व्यापारिक सम्बन्ध सबसे पहले किस यूरोपीय देश से स्थापित हुए ?

(A) पुर्तगाल

(B) इंगलैंड

(C) स्वीट्जरलैण्ड

(D) फ्रांस

2. ‘वेलिंगटन कप’ का सम्बन्ध किस खेल से है ?

(A) फुटबॉल

(B) क्रिकेट

(C) हॉकी

(D) टेनिस

3. पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है

(A) नेप्च्यून

(B) आर्यभट्ट

(C) हैली

(D) चन्द्रमा

4. ‘जातक’ पवित्र ग्रन्थ है

(A) वैष्णवों के

(B) जैनों के

(C) बौद्धों के

(D) शैवों के

5. स्वेज नौ-परिवहन नहर भूमध्यसागर को किसके साथ जोड़ता है ?

(A) अटलांटिक महासागर

(B) प्रशांत महासागर

(C) उत्तरी महासागर

(D) लाल सागर

6. भगवान बुद्ध ने अपने पहले धर्मोपदेश दिए थे

(A) बोधगया में

(B) सांची में

(C) सारनाथ में

(D) कुशीनगर में

7.अनुच्छेद-370 का सम्बन्ध किस राज्य के विशेष प्रावधान से है ?

(A) बिहार

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) जम्मू-कश्मीर

(D) मिजोरम

8. ‘रज्मनामा’ फारसी में अनुवाद था

(A) अथर्ववेद

(B) रामायण

(C) महाभारत

(D) योगवशिष्ट

9. वह मुगल सम्राट जिसका दो बार अभिषेक हुआ, कौन था ?

(A) हुमायूं

(B) जहांगीर

(C) शाहजहां

(D) औरंगजेब

10. अंग्रेजों को ‘सुनहरा फरमान’ कब प्रदान किया गया था ?

(A) 1611 ई. में

(B) 1632 ई. में

(C) 1717 ई. में

(D) 1765 ई. में

11. पुर्तगालियों ने गोवा पर अधिकार कब किया ?

(A) 1500 ई. में

(B) 1510 ई. में

(C) 1508 ई. में

(D) 1512 ई. में

12. रेशम किससे उत्पन्न होता है ?

(A) रेशम के कीड़े के अण्डे से

(B) रेशम के कीड़े के प्यूपा से

(C) रेशम के कीड़े के लार्वा से

(D) स्वयं रेशम के कीड़े से

13. मोबाइल सेलफोन के काम करने के लिए निम्न में से कौन-सा अत्यावश्यक है/हैं ?

(A) काम करने में अनुकूल हैण्डसेट

(B) सेवा प्रदाता नेटवर्क

(C) सिमकार्ड

(D) उपरोक्त सभी

14. निम्नलिखित में से कौन-से पर्सनल कम्प्यूटर के कुंजी पटल की कुंजी परम्परागत टाइपराइटरों में उपलब्ध नहीं है ?

(A) टैब

(B) स्पेसबार

(C) एन्टर

(D) बैकस्पेस

15. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द इन्टरनेट कार्य प्रणाली से सम्बन्धित है ?

(A) www

(B) http

(C) e-mail

(D) उपरोक्त सभी

16. किस रक्त-वर्ग के व्यक्ति सार्वदाता (यूनिवर्सल – डोनर) कहलाते हैं ?

(A) AB

(B)A

(C) O

(D) B.

17. ‘व्यपगत का सिद्धांत’ से कौन संबंधित रहा है ?

(A) लॉर्ड कैनिंग

(B) लार्ड कार्नवालिस

(C) लॉर्ड मिन्टो

(D) लार्ड डलहौजी

18. भारत का प्रथम वायसराय कौन था ?

(A) वारेन हेस्टिंग्स

(B) विलियम बेंटिंक

(C) लॉर्ड डलहौजी

(D) लार्ड कैनिंग

19. “ट्राई ब्रेकर’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) टेनिस

(B) फुटबॉल

(C) हॉकी

(D) B और C दोनों

20. प्राचीन नालन्दा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?

(A) धर्मपाल

(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय

(C) समुद्रगुप्त

(D) कुमारगुप्त

21. मुंगेर निम्नलिखित में से किसकी राजधानी थी ?

(A) मीरकासिम

(B) कुंवर सिंह

(C) सिराजुद्दौला

(D) बिरसा मुण्डा

22. गुरु गोविन्द सिंह की माता का नाम क्या था ?

(A) बीबी जैला

(B) रानी दीदा

(C) कजरी देवी

(D) इनमें से कोई नहीं

23. फणीश्वरनाथ रेणु का जन्म कहां हुआ था ?

(A) पटना में

(B) भागलपुर में

(C) पूर्णिया में

(D) मुंगेर में

24. ‘कामायनी’ पुस्तक के रचयिता कौन थे ?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) रामधारी सिंह दिनकर

(C) महादेवी वर्मा

(D) हरिवंश राय बच्चन

25. ‘अर्थशास्त्र’ पुस्तक किसने लिखा ?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) कौटिल्य

(C) आर्यभट्ट

(D) कनिष्क

26. ‘इन्कलाब जिन्दाबाद’ का नारा किसने दिया था ?

(A) सुभाष चन्द्र बोस

(B) महात्मा गांधी

(C) चन्द्रशेखर आजाद

(D) भगत सिंह

27. बक्सर का युद्ध किस-किस के बीच हुआ था ?

(A) मीरकासिम और अंग्रेज

(B) अंग्रेज और सिराजुद्दौला

(C) अंग्रेज और कुंवर सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

28. बिहार में कुल कितने प्रमण्डल हैं ?

(A) 11.

(B) 10

(C) 9.

(D) 12

29. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या कितनी है ?

(A)8,28,78,796

(B) 8,02,78,600

(C) 8,00,00,700

(D) 8,13,78,796

30. सितारा देवी किस विद्या से संबंधित है ?

(A) दरभंगा पेंटिंग

(B) मधुबनी पेंटिंग

(C) शास्त्रीय संगीत

(D) शास्त्रीय नृत्य

31. पटना हाईकोर्ट की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1916 ई.

(B) 1926 ई.

(C) 1917 ई.

(D) 1920 ई.

32. जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर महावीर की मृत्यु कहां हुई थी ?

(A) राजगृह में

(B) कुण्डग्राम में

(C) सारनाथ में

(D) पावापुरी में

33. भगवान बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में हुआ था ,लुम्बिनी कहां है ?

(A) गया में

(B) बिहार में

(C) नेपाल में

(D) उत्तर प्रदेश में

34. झारखंड देश का कौन-सा राज्य है ?

(A) 26वां

(B) 27वां

(C) 28वां

(D) 29ai

35. बिहार में लोकसभा सीटों की संख्या कितनी है ?

(A) 44

(B) 43

(C) 42

(D) 40

36. ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ कब मनाया जाता है ?

(A) 8 मार्च

(B) 8 अगस्त

(C) 8 सितम्बर

(D) 8 दिसम्बर

37. बिम्बिसार किस वंश का राजा था ?

(A) हर्यक

(B) गुप्त

(C) मौर्य

(D) शुंग

38. भारत में प्रथम सत्याग्रह गांधीजी ने कहां शुरू किया था ?

(A) हजारीबाग

(B) चम्पारण

(C) साबरमती

(D) बम्बई

39. भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में भारत के बाहर कहाँ अपनी नई शाखा खोला है ?

(A) वियतनाम

(B) इजरायल

(C) डेनमार्क

(D) स्वीट्जरलैण्ड

40. सार्क (SAARC) का सबसे नया सदस्य देश

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) भूटान

(D) अफगानिस्तान

41. संयुक्त राष्ट्र संघ (U.N.O.) का मुख्यालय है

(A) न्यूयार्क में

(B) वाशिंगटन में

(C) जेनेवा में

(D) रोम में

42. शिवाजी को किसने कैद कर लिया था ?

(A) शाइस्ता खां

(B) जय सिंह

(C) औरंगजेब

(D) अफजल खां

43. महात्मा गांधी कब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे ?

(A) 1916 ई. में

(B) 1919 ई. में

(C) 1924 ई. में

(D) 1934 ई. में

44. बंगाल का विभाजन हुआ था

(A) 1911 ई. में

(B) 1905 ई. में

(C) 1909 ई. में

(D) इनमें से कोई नहीं

45. राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक बुलाता है

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) लोकसभा का अध्यक्ष

(D) राज्यसभा का अध्यक्ष

46. एक व्यक्ति ग्राम पंचायत की सदस्यता के लिए चुनाव लड़ना चाहता है, उसकी उम्र कितनी होनी चाहिए ?

(A) 18 वर्ष या इससे ऊपर

(B) 19. वर्ष या इससे ऊपर

(C) 21 वर्ष या इससे ऊपर

(D) कम-से-कम 25 वर्ष

47. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय खेल संस्थान कहां स्थित है ?

(A) लखनऊ में

(B) नई दिल्ली में

(C) झांसी में

(D) पटियाला में

48. जयपाल राणा का नाम निम्नलिखित खेलों में से किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) मुक्केबाजी

(B) निशानेबाजी

(C) तीरंदाजी

(D) भारोत्तोलन

49. राजा भोज, निम्नलिखित में से किस राजवंश से सम्बन्धित थे?

(A) गुर्जर

(B) परमार

(C) करकोटा

(D) उत्पल

50. दिल्ली के लाल किले में स्थित मोती मस्जिद को किसने बनवाया था ?

(A) शेरशाह

(B) औरंगजेब

(C) बहादुरशाह जफर

(D) शाहजहां

51. वर्ष 1857 में मेरठ में प्रथम सिपाही विद्रोह की आग किस दिन भड़की ?

(A) 10 मई

(B) 18 जून

(C) 25 अगस्त

(D) 11 मई

52. महात्मा गांधी की हत्या नाथूराम गोडसे ने निम्नलिखित में से किस दिन किया था ?

(A) 25.अगस्त, 1947

(B) 2 अक्टूबर, 1948

(C) 31 दिसम्बर, 1947

(D) 30 जनवरी, 1948

53. हाल ही में भारत के किस पड़ोसी देश में राजतंत्र की समाप्ति कर गणतंत्र की स्थापना हुई ?

(A) म्यांमार

(B) श्रीलंका

(C) नेपाल

(D) पाकिस्तान

54.राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए आवश्यक न्यूनतम उम्र सीमा कितनी है ?

(A) 35 वर्ष

(B) 30 वर्ष

(C) 25 वर्ष

(D) 40 वर्ष

55. वर्ष 2010 में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों की मेजबानी करेगा-

(A) चीन

(B) श्रीलंका

(C) पाकिस्तान

(D) भारत

56. वर्ष 2008 में हो रहे ओलम्पिक खेलों का आयोजन स्थल है

(A) भारत में

(B) इंग्लैण्ड में

(C) चीन में

(D) पाकिस्तान में

57. श्वेत क्रांति का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?

(A) दूध

(B) अण्डा

(C) रेशम

(D) मछली

58. सतलज; चिनाव और रावी निम्न में से किसकी सहायक नदियाँ है ?

(A) ब्रह्मपुत्र

(B) गंगा

(C) सिन्धु

(D) कावेरी

59. डब्ल्यू-डब्ल्यू. ई. के भागीदार ‘द ग्रेट खली’ का असली नाम क्या है ?

(A) कुलदीप सिंह राणा

(B) शेरेसिंह राणा

(C) दलीप सिंह राणा

(D) समशेर सिंह राणा

60. पं. रविशंकर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस वाद्य वादन से रहा है ?

(A) सितार

(B) शहनाई

(C) तबला

(D) वायलिन

61. निम्नलिखित में से किसे ‘लोकनायक’ कहा गया है ?

(A) महात्मा गांधी

(B) राममनोहर लोहिया

(C) बालगंगाधर तिलक

(D) जयप्रकाश नारायण

62. ‘बुलंद दरवाजा’ निम्नलिखित में से कहाँ है ?

(A) दिल्ली

(B) आगरा

(C) फतेहपुर सिकरी

(D) जयपुर

63. एक लम्बे अन्तराल के बाद भारत एवं बांग्लादेश के बीच कौन-सी रेलगाड़ी चलाई गई है ?

(A) समझौता एक्सप्रेस

(B) सद्भावना एक्सप्रेस

(C) बंगबन्धु एक्सप्रेस

(D) मैत्री एक्सप्रेस

64. भारत के राष्ट्रपति को पद से कौन हटा सकता

(A) लोकसभा

(B) संसद

(C) प्रधानमंत्री

(D) मुख्य न्यायाधीश

65. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) मुख्य न्यायाधीश

(D) संसद

66. भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता हैं ?

(A) लोकसभाध्यक्ष

(B) प्रधानमंत्री

(C) उपराष्ट्रपति

(D) मुख्य न्यायाधीश

67. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं ?

(A) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

(B) प्रतिभा पाटिल

(C) डॉ. मनमोहन सिंह

(D) सोमनाथ चटर्जी

68. भारत के 23वें सेना प्रमुख कौन बने हैं ?

(A) जे.जे. सिंह

(B) अरूण शौरी

(C) विक्रम सिंह राठौर

(D) दीपक कपूर

69. भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?

(A) आर.सी. लाहोटी

(B) एन.के.सिंह

(C) बालकृष्णन

(D) इनमें से कोई नहीं

70. राज्य मंत्रीपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?

(A) राज्यपाल

(B) राष्ट्रपति

(C) विधानसभा

(D) मुख्यमंत्री

71. बिहार में पुल-सड़क निर्माण के लिए सरकार किस कम्पनी के साथ अनुबंध किया है ?

(A) आई.एन.डी.सी.

(B) तांतिया कंस्ट्रक्शन

(C) एन.डी.सी.एल

(D) इरकॉन

72. जूट के उत्पादन में बिहार का कौन-सा जिला अग्रणी है ?

(A) किशनगंज

(B) पूर्णिया

(C) अररिया

(D) कटिहार

73. 1857 के विद्रोह में बाबू कुंवर सिंह ने बिहार के किस क्षेत्र से नेतृत्व प्रदान किया ?

(A) बक्सर

(B) पटना

(C) आरा

(D) मुंगेर

74. नवनिर्मित “नालन्दा विश्वविद्यालय’ के विजिटर कौन बनाये गये हैं ?

(A) अमर्त्य सेन

(B) नीतिश कुमार

(C) डी.वाई. पाटिल

(D) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

75. बिहार में लगभग कितने क्षेत्र पर कृषि कार्य होता है ?

(A) 80%

(B) 86%

(C) 60%

(D) 65%

76. भारत के महान्यायवादी को कौन हटा सकता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) राज्यपाल

(C) मुख्य न्यायाधीश

(D) लोकसभाध्यक्ष

77. बिहार में कितना साक्षरता दर (2001 की जनगणना के अनुसार) है ?

(A) 46.65%

(B) 45%

(C) 47.53%

(D) 52%

78. ध्यानचंद किस खेल से संबंधित खिलाड़ी रहे हैं ?

(A) किक्रेट

(B) हाकी

(C) शतरंज

(D) कबड्डी

79. शेरशाह के बचपन का नाम क्या था ?

(A) फरीद

(B) सलीम

(C) रहीम

(D) मुरीद

80. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1857 ई.

(B) 1895 ई.

(C) 1885 ई.

(D) 1785 ई.

81. तने की कटाई का प्रयोग निम्नलिखित में से किसे पुनः उगाने के लिए किया जाता है ?

(A) कपास

(B) केला

(C) पटसन

(D) गन्ना

82. AIDS का पूर्ण रूप है.

(A) अक्वायर्ड इम्यून डिसीज सिन्ड्रोम

(B) अक्वायर्ड इम्यूनिटी डिफिशियंट सिन्ड्रोम

(C) अक्वायर्ड इम्यून डिफिशियंसी सिन्ड्रोम

(D) अक्वायर्ड इन्फेक्शन डिफिशियसी सिन्ड्रोम

83. दूध के फटने पर कौन-सा एसिड उत्पन्न होता

(A) टार्टरिक एसिड

(B) बटग्रिक एसिड

(C) लैक्टिक एसिड

(D) एसीटिक एसिड

84. सन्तरे किसके प्रबल स्रोत है ?

(A) कार्बोहाइड्रेट्स

(B) वसा

(C) प्रोटीन

(D) विटामिन

85. निम्न में से किसमें अपरम्परागत ऊर्जा स्रोत का उपयोग होता है ?

(A) मिट्टी-तेल का लैम्प के

(B) मोमबत्ती

(C) सौर लालटेन

(D) टॉर्च

86. निम्न यन्त्र से विद्युत-धारा का मापन करते हैं

(A) वोल्टमीटर

(B) एनिमोमीटर

(C) कम्प्यूटर

(D) अम्मीटर

87. डायनेमो वह यंत्र है, जो निम्न को परिवर्तित करता है

(A) ऊष्मीय ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में

(B) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में

(C) चुम्बकीय ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में

(D) इनमें से कोई नहीं

88. गैल्वनीकृत (Galvanised) लौह चादरों पर निम्न की परत चढ़ी होती है।

(A) टिन

(B) सीसा

(C) जस्ता

(D) क्रोमियम

89. पृथ्वी में उपलब्ध सबसे कठोरतम पदार्थ है

(A) प्लेटीनम

(B) हीरा

(C) स्फटिक

(D) सोना

90. “वाशिंग सोडा’ किसका सामान्य नाम है ?

(A) काल्सयम काबनिट

(B) कैल्सियम बाईकार्बोनेट

(C) सोडियम कार्बोनेट

(D) सोडियम बाइकार्बोनेट

91. भाप के इंजन का आविष्कार किया गया

(A) जेम्स वाट द्वारा

(B) न्यूकॉमेन द्वारा

(C) जेम्स प्रेस्कॉट जूल द्वारा

(D) सर आइजक न्यूटन द्वारा

92. संक्षिप्त रूप PSLV का अर्थ है

(A) पोलर सर्वे लैडिंग वीकल

(B) पोलैराइज्ड सोर्स लेसर ब्यूइंग

(C) प्रीसाइज सोर्स लोकेटिंग विजन

(D) पोलर सेटेलाइट लांच ह्वीकल

93. जब किसी माध्यम का ताप बढ़ता है तो उस माध्यम में प्रकाश का वेग

(A) बढ़ जाता है

(B) घट जाता है

(C) अपरिवर्तित रहता है

(D) तेजी से घटता है

94. मुख्यतः निम्न गैस, ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार है

(A) कार्बन डाईऑक्साइड

(B) कार्बन मोनोक्साइड

(C) नाइट्स ऑक्साइड

(D) नाइट्रोजन परऑक्साइड

95. इनमें से कौन-सा रोग मच्छरों से होने वाला रोग नहीं है ?

(A) डेंगू बुखार

(B) मलेरिया

(C) फाइलेरिएसिस

(D) घेघा

96. पालक के पत्ते किसके प्रबल स्रोत है ?

(A) विटामिन A

(B) आयरन

(C) कैरोटिन

(D) विटामिन E

97. दंत क्षय का कारण है

(A) विषाणु संक्रमण

(B) प्रदूषित जल

(C) बैक्टीरिया जनित संक्रमण

(D) वंशानुगत कारणों से

98. ऐन्टी टॉक्सिन का इन्जेक्शन किसकी रोकथाम के लिए दिया जाता है ?

(A) टिटनेस

(B) ट्यूबरकुलॉसिस

(C) टाइफायड

(D) फिलेरिएसिस

99. अलबर्ट आइन्स्टीन थे, एक प्रसिद्ध

(A) चिकित्सक

(B) रसायनशास्त्री

(C) भौतिकशास्त्री

(D) जीवविज्ञानी

100. टेलिफोन का आविष्कार किसने किया ?

(A) थॉमस अल्वा एडीसन

(B) अलेक्जेन्डर ग्राहम बेल

(C) गैलीलियो

(D) जी. मार्कोनी