बोर्नियो द्वीप पर 40 लाख साल पहले का डिप्टरोकार्प्स वृक्ष (Dipterocarpus) के पत्ते का जीवाश्म (Leaves Fossil) की खोज की है।

 

  • पेन स्टेट यूनिवर्सिटी(USA) के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने बोर्नियो द्वीप पर डिप्टरोकार्प्स वृक्ष (Dipterocarpus) के पत्ते का जीवाश्म (Leaves Fossil) की खोज की है। 

  • ये जीवाश्म बोर्नियो द्वीप पर पाए जाने वाले वृक्ष डिप्टरोकार्प्स के हैं। 

  • लेकिन वैज्ञानिकों को जो जीवाश्म मिला है वह 40 लाख साल पहले का है। इससे वैज्ञानिकों ने ये निष्कर्ष निकाला है कि लगभग 40 लाख सालों से डिप्टरोकार्प्स (Dipterocarps) वृक्ष बोर्नियो द्वीप पर  है। 

  • ये पेड़ लगभग 60 मीटर तक लंबे हो सकते हैं। 

  • करीब 40-50 मीटर की ऊंचाई तक इनमें कोई शाखा नहीं होती है। 

  • अगर इन पेड़ों के काल में  सबसे बड़ा डायनासोर जिराफैटिटान जिसकी ऊंचाई  12 मीटर था,  होता तो वह भी वह भी डिप्टरोकार्प्स (Dipterocarps) वृक्ष की पत्तियों तक न पहुंच पाता।

  • बोर्नियो द्वीप पर जिस तरह का लैंडस्केप आज है उसी तरह 26 लाख से 53 लाख साल पहले प्लियोसीन युग के दौरान भी था।

Leave a Reply