TODAY’S GK PRACTICE SET 01 – 22 AUG 2022

 TODAY’S GK PRACTICE SET 01 – 22 AUG 2022

Q. सीमान्त लागत का अभिप्राय है 

( a ) उत्पादन का एक यूनिट उत्पादित करने की लागत 

( b ) उत्पादन का एक अतिरिक्त यूनिट उत्पादित करने की लागत 

( c ) कुल उत्पादन को उत्पादित करने की लागत 

( d ) उत्पादन के एक प्रदत्त स्तर को उत्पादित करने की लागत 

ANS : ( b ) उत्पादन का एक अतिरिक्त यूनिट उत्पादित करने की लागत

Q. जवाहर रोजगार योजना क्रियान्वित की जाती है 

( a ) ग्राम पंचायतों द्वारा 

( b ) जिला कलक्टरों द्वारा 

( c ) राज्य सरकारों द्वारा 

( d ) केन्द्रीय सरकार द्वारा 

ANS : ( d ) केन्द्रीय सरकार द्वारा 

Q. निम्नलिखित में से कौन सी संस्था औद्योगिक वित्त संस्था नहीं है ? 

( a ) यू टी आई 

( b ) आई सी आई सी आई 

( c ) नाबार्ड 

( d ) एस एफ सी 

ANS : ( c ) नाबार्ड 

Q. न्यूयॉर्क शेयर बाजार में सूचीबद्ध की जाने वाली भारत की सबसे पहली सरकारी कम्पनी है 

( a ) विदेश संचार निगम लिमिटेड 

( b ) महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड 

( c ) टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी 

( d ) विप्रो 

ANS : ( a ) विदेश संचार निगम लिमिटेड 

Q. आय तथा उपभोग व्यय के बीच कार्यात्मक सम्बन्ध को निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्पष्ट किया जाता है ? 

( a ) उपभोक्ता अधिशेष 

( b ) माँग का नियम 

( c ) आपूर्ति का नियम 

( d ) कीन्स का उपभोग का मनोवैज्ञानिक नियम

ANS : ( b ) माँग का नियम 

Q. एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना को क्या कहा जाता है ? 

( a ) आदिवासी परियोजना 

( b ) एकीकृत ग्रामीण विकास योजना 

( c ) मेसो परियोजना 

( d ) बिरसा परियोजना 

ANS : ( c ) मेसो परियोजना

Q. जब कोई विधेयक संसद द्वारा पारित हो जाता है , तो राष्ट्रपति को अधिकार है कि वह उसे 

( a ) संशोधित कर सकता है 

( b ) अस्वीकार कर सकता है 

( c ) अपने पास अनिश्चित काल तक नहीं रोक सकता है 

( d ) पुनर्विचार के लिए वापस भेज सकता है 

ANS : ( d ) पुनर्विचार के लिए वापस भेज सकता है 

Q. जम्मू – कश्मीर का संविधान कब लागू हुआ था  ? 

( a ) 26 जनवरी , 1950 

( b ) 26 जनवरी , 1552 

( c ) 26 जनवरी , 1957 

( d ) 26 जनवरी , 1971

ANS : ( c ) 26 जनवरी , 1957 

Q. राष्ट्रीय कृषि अनुसन्धान प्रबन्धन अकादमी कहाँ स्थित है ? 

( a ) देहरादून 

( b ) हैदराबाद 

( c ) नई दिल्ली

( d ) ईटानगर 

ANS : ( b ) हैदराबाद 

Q. भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार की बिजली का उत्पादन सर्वाधिक होता है ? 

( a ) पन बिजली 

( b ) तापीय बिजली 

( c ) नाभिक बिजली 

( d ) सौर बिजली 

ANS : ( b ) तापीय बिजली 

Q. जब स्वतन्त्रता की माउन्टबेटन योजना स्वीकार की गई , उस समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ? 

( a ) जवाहरलाल नेहरू 

( b ) सरदार पटेल 

( c ) मौलाना आजाद 

( d ) आचार्य जे बी कृपलानी 

ANS : ( d ) आचार्य जे बी कृपलानी 

Q. संसद का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ? 

( a ) 18 वर्ष 

( b ) 21 वर्ष

( c ) 25 वर्ष

( d ) 26 वर्ष 

ANS : ( c ) 25 वर्ष

Q. ‘ विश्व बैंक ‘ का एक अन्य नाम है 

( a ) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण तथा विकास बैंक 

( b ) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्वास तथा विकास बैंक 

( c ) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्वित्त तथा विकास बैंक 

( d ) अन्तर्राष्ट्रीय अनुसन्धान तथा विकास बैंक 

ANS : ( a ) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण तथा विकास बैंक 

Q. 1857 के विद्रोह के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था ? 

( a ) लॉर्ड डलहौजी 

( c ) लॉर्ड मेयो 

( b ) लॉर्ड कैनिंग 

( d ) लॉर्ड रिपन 

ANS : ( b ) लॉर्ड कैनिंग 

Q. बुद्ध किस वंश ( Clan ) से सम्बन्धित थे ? 

( a ) ज्ञात्रिका

( b ) मौर्य 

( c ) शाक्य 

( d ) कुरू 

ANS : ( c ) शाक्य 

Q. निम्नलिखित में से किसको सूर्य की ऊर्ध्वाधर किरणें कभी नहीं मिलेंगी ? 

( a ) मुम्बई 

( b ) चेन्नई 

( c ) तिरुअनन्तपुरम 

( d ) श्रीनगर 

ANS : ( d ) श्रीनगर 

Q. भारत की जनसंख्या में ऋणात्मक वृद्धि दर किस दशक में दर्ज की गई थी ? 

( a ) 1921-31 

( b ) 1911-21 

( c ) 1941-51 

( d ) 1931-41 

ANS : ( b ) 1911-21 

Q. निम्नलिखित में से कौन सा संसाधन अजैव और नवीकरणीय है ? 

( a ) लौह अयस्क 

( b ) पशु धन 

( c ) जल 

( d ) जंगल

ANS : ( a ) लौह अयस्क 

Q. भारत में बैंकों का पहली बार राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था ? 

( a ) 1950 

( b ) 1960 

( c ) 1969 

( d ) 1979

ANS : ( c ) 1969

Q. भारत के राष्ट्रपति पद के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा क्या है ? 

( a ) 58 वर्ष  

( b ) 60 वर्ष 

( c ) 62 वर्ष 

( d ) कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है 

ANS : ( d ) कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है 

Q. किस वर्ष में भारत के राष्ट्रपति ने आन्तरिक अव्यवस्था के कारण आपात स्थिति लागू की थी ? 

( a ) 1962 

( b ) 1965

( c ) 1971 

( d ) 1975 

ANS : ( d ) 1975 

Q. न्यायपालिका द्वारा बनाए गए कानून को कहते हैं ? 

( a ) साधारण कानून 

( b ) निर्णय विधि 

( c ) विधि का नियम 

( d ) प्रशासनिक कानून 

ANS : ( b ) निर्णय विधि

Q. भारत के निम्नलिखित पदासीन उप राष्ट्रपतियों में से किसने राष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव लड़ा और हार गए ? 

( a ) एस राधाकृष्णन् 

( b ) वी वी गिरि 

( c ) भैरोंसिंह शेखावत 

( d )  ( b ) और ( c ) 

ANS : ( c ) भैरोंसिंह शेखावत 

Q. इन्जन की चाल मापने के लिए उपयोग में आने वाला यन्त्र है 

( a ) मल्टीमीटर 

( c ) एनीमोमीटर 

( b ) अमीटर 

( d ) टेकोमीटर

ANS :( d ) टेकोमीटर

Q. भारतीय अर्थव्यवस्था में राष्ट्रीय आय में आने वाले उतार चढ़ाव मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किससे प्रभावित होते हैं ? 

( a ) कृषि उत्पादन 

( b ) विद्युत उत्पादन 

( c ) विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन 

( d ) कुटीर और ग्रामोद्योग में उत्पादन 

ANS : ( a ) कृषि उत्पादन 

Q. सन्तुलित विकास सिद्धान्त के अनुसार अल्प विकास का प्राथमिक कारण क्या होता है ? 

( a ) बाजार को लघु आकार 

( b ) बचत का अभाव 

( c ) तकनीक का निम्न स्तर 

( d ) विदेशी प्रभुत्व 

ANS 🙁 b ) बचत का अभाव 

Q. हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है ?

( a ) 2 दिसम्बर 

( b ) 13 दिसम्बर 

( c ) 14 सितम्बर

( d ) 15 सितम्बर 

ANS : ( c ) 14 सितम्बर

Q. एवरेस्ट शिखर पर सर्वप्रथम विजय किस वर्ष प्राप्त की गई थी ? 

( a ) 1948 

( b ) 1953 

( c ) 1955

( d ) 1957 

ANS : ( b ) 1953 

Q. निम्नलिखित में से किस युक्ति द्वारा किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब सदैव आभासी और छोटा बनता है ? 

( a ) अवतल लैंस 

( b ) अवतल दर्पण 

( c ) उत्तल दर्पण 

( d ) ग्लास प्लेट

ANS : ( c ) उत्तल दर्पण

Q. डूरण्ड लाइन किन दो देशों के बीच है ? 

( a ) भारत – चीन 

( b ) भारत – अफगानिस्तान 

( c ) भारत – पाकिस्तान 

( d ) पाकिस्तानअफगानिस्तान 

ANS : ( b ) भारत – अफगानिस्तान 

Q. हाइपो , जिसका फोटोग्राफी में प्रयोग किया जाता है , का रासायनिक नाम है 

( a ) सोडियम बाइकार्बोनेट 

( b ) सोडियम सायनेट 

( c ) सोडियम नाइट्रेट 

( d ) सोडियम थायो सल्फेट

ANS : ( d ) सोडियम थायो सल्फेट

Q. ऐसी स्थिति जिसमें स्फीति के साथ बेरोजगारी में वृद्धि हो रही हो , कहलाती है 

( a ) अति – स्फीति

( b ) द्रुत – स्फीति 

( c ) गतिहीन – स्फीति 

( d ) प्रत्यावस्फीति 

ANS : ( c ) गतिहीन – स्फीति(stagnant – inflation)

Q. मुगल बादशाह बाबर की मृत्यु कहाँ हुई थी ? 

( a ) लाहौर 

( b ) काबुल

( c ) आगरा 

( d ) दिल्ली 

ANS : ( c ) आगरा 

Q. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के समय भारत का वायसराय कौन था ? 

( a ) लॉर्ड लिनलिथगो 

( b ) लॉर्ड चेम्सफोर्ड 

( c ) लॉर्ड वेवेल 

( d ) लॉर्ड इरविन

ANS : ( b ) लॉर्ड चेम्सफोर्ड 

Q. वर्तमान में कुशीनगर , जहाँ महात्मा बुद्ध को निर्वाण की प्राप्ति हुई थी , किस राज्य में स्थित है ? 

( a ) मध्य प्रदेश 

( b ) छत्तीसगढ़ 

( c ) उत्तराखण्ड

( d ) उत्तर प्रदेश 

ANS : ( d ) उत्तर प्रदेश 

Q. निम्नलिखित में से कौन सा खनिज पृथ्वी की पर्पटी में प्रचुर मात्रा में मिलता है ? 

( a ) बॉक्साइट 

( b ) सिलिका

( c ) मैंगनीज 

( d ) लोहा 

ANS : ( b ) सिलिका

Q . भाषाई आधार पर गठित भारत का पहला राज्य है ?

( a ) आन्ध्र प्रदेश 

( b ) गुजरात 

( c ) हरियाणा

( d ) केरल

ANS : ( a ) आन्ध्र प्रदेश 

Q. हॉकी की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ? 

Q. How many players are there in a hockey team?

( a ) 9

(b) 10

(c) 11

(d) 12

ANS : (c) 11

Q. रिंग फाइव ( Ring five ) क्या है ? 

What is ring five ?

( a ) विश्व कप का प्रतीक(Emblem)

( b ) राष्ट्रमण्डल खेलों का प्रतीक 

( c ) ओलम्पिक खेलों का प्रतीक 

( d ) अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों का प्रतीक

ANS 🙁 c ) ओलम्पिक खेलों का प्रतीक

Q. निम्नलिखित में से कौन सा कार्बोहाइड्रेट है ?

( a ) शर्करा व स्टार्च 

( b ) शर्करा व साइट्रिक अम्ल

( c ) शर्करा व कैल्शियम

( d ) शर्करा व लोहा 

ANS : ( b ) शर्करा व साइट्रिक अम्ल

Q. नामदफा नेशनल पार्क कँहा स्थित  है ? 

( a ) मिजोरम में 

( b ) मणिपुर में 

( c ) त्रिपुरा में 

( d ) अरुणाचल प्रदेश में

ANS : ( d ) अरुणाचल प्रदेश में

Q. गाँधीजी ने किस धार्मिक ग्रन्थ को अपनी ‘ माता ‘ कहा था ? 

( a ) रामायण

( b ) द टेस्टमेन्ट 

( c ) भगवद्गीता

( d ) कुरान शरीफ 

ANS : ( c ) भगवद्गीता

Q . समस्थानिक किस प्रकार के तत्व को कहते हैं ?

( a ) परमाणु भार समान , किन्तु परमाणु क्रमांक भिन्न होता है 

( b ) परमाणु भार भिन्न , किन्तु परमाणु क्रमांक समान होता है 

( c ) परमाणु भार तथा परमाणु क्रमांक दोनों ही समान होते हैं 

( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं 

ANS : ( b ) परमाणु भार भिन्न , किन्तु परमाणु क्रमांक समान होता है

Q. भारत में सती प्रथा बन्द कराने में किसने सहयोग दिया है ?

( a ) राजा राममोहन राय

( b ) महात्मा गाँधी 

( c ) लॉर्ड कर्जन 

( d ) विवेकानन्द

ANS : ( a ) राजा राममोहन राय

Q. सिक्के बनाने में किस धातु का उपयोग होता है ? 

( a ) Pb 

( b ) Sn 

( c ) Cu 

( d ) Zn 

ANS : 

Q.रेशमकीट की किस अवस्था में रेशम प्राप्त होता है ?

 In which state of silkworm, silk is obtained? 

( a ) वयस्क

( b ) अण्डा 

( c ) कोकून 

( d ) कैटरपिलर 

ANS : ( d ) कैटरपिलर 

Q.जुलाई , 1946 में स्थापित संविधान सभा के सदस्यों में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं था ? 

( a ) डॉ . राजेन्द्र प्रसाद

( b ) के एम मुंशी 

( c ) महात्मा गाँधी 

( d ) अबुल कलाम आजाद 

ANS : ( c ) महात्मा गाँधी 

Q.. प्लावन जीन ( जम्पिंग जीन ) के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था ?

Who propounded the theory of the flotation gene (jumping gene)? 

( a ) ग्रेगर जॉन मेण्डल 

( b ) टॉमस हण्ट मार्गन 

( c ) बारबरा मैक्लिटाँक 

( d ) वाटसन एवं क्रिक

ANS : ( c ) बारबरा मैक्लिटाँक (Barbara McClitunk)

Q.. यदि मानव वृद्धि हार्मोन जीन का प्रयोग करके ऐसा चूहा पैदा किया जाए जो चूहे के सामान्य आकार से आठ गुना हो , तो इस तकनीक को क्या कहेंगे ? 

 If a mouse that is eight times the normal size of a rat is to be produced using the human growth hormone gene, what would this technique be called? 

( a ) संकर (Hybrid)

( b ) आनुवंशिक इंजीनियरी (Genetic Engineering)

( c ) उत्परिवर्तन प्रजनन (Mutation Breeding)

( d ) हार्मोनी भरण (Harmony Feeding )

ANS : ( a ) संकर (Hybrid)

Q. सर्पों की विष ग्रन्थियाँ किसकी समांग होती हैं ? 

The venom glands of snakes are homologous to? 

( a ) मछलियों के अंग 

( b ) रे मछलियों के दंश 

( c ) स्तनियों की वसा  ग्रन्थियाँ 

( d ) कशेरूकी प्राणियों की लार ग्रन्थियाँ

ANS : ( d ) कशेरूकी प्राणियों की लार ग्रन्थियाँ

Leave a Reply