लॉर्ड लिनलिथगो
« Back to Glossary Index
  • लॉर्ड लिनलिथगो (Lord Linlithgow) ; भारत के वायसराय – (1936-44)
  • प्रांतीय चुनाव (1936-37), कॉन्ग्रेस ने ग्यारह में से आठ प्रांतों में (6 में पूर्ण बहुमत से तथा 2 में समर्थन से) अपनी सरकार बनाई।
  • द्वितीय विश्व युद्ध प्रारंभ (1939)
  • कॉन्ग्रेस की प्रांतीय सरकारों द्वारा त्यागपत्र (1939)
  • कॉन्ग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन 1938 में सुभाष चंद्र बोस अध्यक्ष बने।
  •  कॉन्ग्रेस का त्रिपुरी संकट, सुभाष चंद्र बोस का कॉन्ग्रेस से त्यागपत्र तथा फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना (1939)
  • मुस्लिम लीग का लाहौर अधिवेशन, पृथक् पाकिस्तान की मांग (1940)
  • सुभाष चंद्र बोस का भारत से पलायन (1941)
  • आज़ाद हिंद फौज की स्थापना (1943)
  • 8 अगस्त, 1940 को वायसराय द्वारा ‘अगस्त प्रस्ताव’ घोषित किया गया था।
  • गांधीजी का पवनार आश्रम से व्यक्तिगत सत्याग्रह प्रारंभ (1940)
  • क्रिप्स मिशन का भारत आगमन, भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ (1942)
  • मुस्लिम लीग का कराची अधिवेशन (1943) ‘बाँटो और छोड़ो’, का नारा दिया।