‘मियां का बड़ा’ रेलवे स्टेशन(Miyan ka Bada’ railway station) का नाम बदल कर “महेश नगर हॉल्ट”(Mahesh Nagar halt’ ) रखा गया

 MAY 2022 CURRENT AFFAIRS

Q.राजस्थान के बाड़मेर जिले  में स्थित  ‘मियां का बड़ा’ रेलवे स्टेशन(Miyan ka Bada’ railway station) का नाम बदल कर नया नाम क्या रखा गया है ? 

ANS  : “महेश नगर हॉल्ट”(Mahesh Nagar halt’ ) 

EXPLANATION : 

  • राजस्थान के बाड़मेर जिले  में स्थित  ‘मियां का बड़ा’ रेलवे स्टेशन(Miyan ka Bada’ railway station) का नाम बदलकर “महेश नगर हॉल्ट”(Mahesh Nagar halt’ ) कर दिया गया है । 

  • राजस्थान के लोगो का दावा था कि गांव का मूल नाम ‘महेश रो बडो’ था।

  • इससे पहले 2018 में गांव का नाम मियां का बड़ा से बदलकर महेश नगर कर दिया गया था लेकिन रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला गया था ।

  • 30 अप्रैल को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत स्टेशन का उद्घाटन समारोह में शामिल थे ।