SEPTEMBER 2021 CURRENT AFFAIRS

Q.ट्यूनीशिया देश की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनी है ?

ANSWER – नजला बोंडेत रमजाने

Q.जापान के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ?

ANSWER – फुमियो किशिदा

Q.जयपुर में स्थित पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान(CIPET) का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?

ANSWER – नरेंद्र मोदी के द्वारा

Q.सीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार पटाखों के निर्माण में किस जहरीले रसायन का इस्तेमाल किया जाता है ?

ANSWER – बेरियम सॉल्ट

Q.केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने स्पेन की कंपनी एअरबस डिफेंस एंड स्पेस से कितना C-295 परिवहन विमानों की खरीद के लिए के 20,000 करोड रुपए के करार  किया है  ? 

ANSWER – 56

  • यह विमान भारतीय वायु सेना के एवरो 748 विमानों का स्थान लेंगे

Q.अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी(IAEA) का एक्सटर्नल ऑडिटर किसे बनाया गया है ?  

ANSWER – गिरीश चंद्र मुरमू

Q.बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न गुलाब तूफान का नामकरण किस देश के द्वारा किया गया है ? 

ANSWER- पाकिस्तान


Q.हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दुनिया का सबसे ऊंचा चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन कहां किया गया है ?

ANSWER- काजा, हिमाचल प्रदेश

NOTE-

FAME: FAME India Scheme 

  • [Faster Adoption and Manufacturing of (Hybrid &) Electric Vehicles in India] was launched in 2015

शून्य अभियान 

हाल ही में नीति आयोग और रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट (RMI) तथा आरएमआई इंडिया द्वारा शून्य अभियान शुरू किया गया है।

  • यह उपभोक्ताओं और उद्योग के एक साथ मिलकर शून्य-प्रदूषण वितरण वाहनों (Zero-Pollution Delivery Vehicles) को बढ़ावा देने की एक पहल है।

  • वर्ष 1982 में स्थापित RMI एक स्वतंत्र गैर-लाभकारी संगठन है।

  • भारत का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी -गुजरात के आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के केवड़िया क्षेत्र


Q.हाल ही में चर्चा में रहा फास्टर सिस्टम किससे संबंधित है ? 

ANSWER- सुप्रीम कोर्ट

FASTER (Fast and Secured Transmission of Electronic Records) – जमानत मिलने के बाद कैदियों को रिहा करने में देरी को रोकने के लिए,


Q.प्रत्येक वर्ष भारतीय सेना के द्वारा हाईफा दिवस कब मनाया जाता है ?

ANSWER- 23 सितम्बर 

  • प्रतिवर्ष भारतीय सेना द्वारा 23 सितम्बर को मनाया जाता है। 

  • 23 सितंबर, 1918 में भारतीय जवानों ने तुर्की सेना के ख़िलाफ़ लड़ते हुएइजरायल के हैफा शहर को आज़ाद कराया था।

  • इजरायल के प्रधानमंत्री – नफ्ताली बेनेट

  • इजरायल के राष्ट्रपति – इसाक हर्ज़ोग

  • इजराइल का संसद का नाम- नेसेट 

  • अल अक्सा मस्जिद- येरुशलम

  • इजरायल के डिफेंस सिस्टम का नाम – आयरन डोम सिस्‍टम

  • विश्व का एकमात्र यहूदी देश 

  • यहूदियों के प्रार्थना स्थल – सिनेगॉग 


Q.चर्चा में रहा अर्जुन Mk1A  क्या है 

ANSWER- युद्धक टैंक

  • DRDO की यह टैंक पूर्णतः स्वदेशी है।


Q.हाल ही में किसे Business Excellence and National Achievers Award मिला है ?

ANSWER- Kapil Pathare

  • वीआईपी क्लोदिंग लिमिटेड के निदेशक कपिल पठारे को महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी द्वारा “बिजनेस एक्सीलेंस एंड नेशनल अचीवर्स अवार्ड” से सम्मानित किया गया है।


Q.हाल ही में केंद्र सरकार ने शिक्षण संस्थानों का पेटेंट शुल्क  कितने प्रतिशत तक घटा दिया है ?

ANSWER- 80%


Q.हाल ही में KVIC  ने किस राज्य में पहला रेशम यार्न  उत्पादन केंद्र स्थापित किया है ?

ANSWER- उड़ीसा

  • KVIC ने कटक जिले के चौद्वार में ओडिशा का पहला टसर सिल्क यार्न उत्पादन केंद्र स्थापित किया है।


Q.हाल ही में सौर ऊर्जा स्थापित क्षमता में कौन सा राज्य देश में पहले स्थान पर है? 

ANSWER-राजस्थान

  • नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) द्वारा जारी राज्यवार रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान 7737.95 मेगावाट के साथ भारत में सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता में सबसे ऊपर है। कर्नाटक 7469.01 मेगावाट के साथ दूसरे स्थान पर है, इसके बाद गुजरात 5708 मेगावाट, तमिलनाडु 4675 मेगावाट और आंध्र प्रदेश 4380 मेगावाट है।


Q.पुस्तक “The Long Game: How the Chinese Negotiate with India” को किसने लिखा है?

ANSWER-विजय गोखले

BOOK-Tiananmen Square: The Making of a Protest


Q.हाल ही में किसे वैश्विक स्वास्थ्य वित्तपोषण के लिए WHO का राजदूत नियुक्त किया गया है ?

Recently who has been appointed as the ambassador of WHO for global health financing?

ANSWER-Gordon Brown


Q.हाल ही में घोषित सुरक्षा गठबंधन AUKUS  में कितने देश शामिल है ?

ANSWER- trilateral security alliance AUKUS

  • Australia,UK,USA,


Q.2021 का पुरुष हॉकी जूनियर विश्व कप की मेजबानी भारत का कौन सा राज्य करेगा ?

ANSWER- उड़ीसा

  • ओडिशा 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा। 


Q.भारत में स्वास्थ्य सेवा को डिजिटल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस योजना को लांच किया जाएगा ?

ANSWER- प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन


Q.विश्व फार्मासिस्ट दिवस/World Pharmacist Day कब मनाया जाता है ?

ANSWER- 25 SEPTEMBER

  • The theme for 2021 is ‘Pharmacy: Always Trusted for Your Health.’

  • 25 सितंबर – अंत्योदय दिवस (पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती)


Q.CBSE एवं NCERT के पाठ्यक्रम में बदलाव के लिए गठित 12 सदस्य समिति के अध्यक्ष कौन हैं ?

ANSWER-K Kasturirangan

  • 12-member committee, which has a three-year term, will be headed by former ISRO chief K Kasturirangan


Q.असम में चाय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए असम के किस जिले में चाय पार्क स्थापित किया जाएगा ? 

ANSWER- कामरूप जिला

Q.T20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ?

ANSWER- विराट कोहली

Q.नेपाल में स्थित दुनिया की आठवीं सबसे ऊंची चोटी  मनासलु चोटी पर आइटीबीपी के किन दो अधिकारियों ने तिरंगा फहराया है  ?

ANSWER- रतन सिंह सोनल और  अनूप कुमार

Q.भारत के जहान दारूवाला रूस में आयोजित फार्मूला टू चैंपियनशिप रेस में कितने स्थान पर रहे 

ANSWER-तीसरे स्थान पर

  • पहले स्थान पर ऑस्कर पेस्ट्री रहे

Q.विश्व के किस देश में पहली बार महिला बहुमत वाली संसद को चुना है ?

ANSWER-आइसलैंड

  • आइसलैंड में महिलाओं के बहुमत वाली संसद को चुना है 
  • आइसलैंड में संपन्न मतगणना में महिला उम्मीदवारों ने आइसलैंड की 63 सदस्यीय संसद “Althing” में 33 सीटों पर सफलता हासिल की

Q.हाल ही में किस राज्य की सोजत मेहंदी को जीआई टैग मिला है ? 

ANSWER- राजस्थान

Q.हाल ही में DRDO के द्वारा जमीन से आसमान में मार करने वाली आकाश मिसाइल का एडवांस वर्जन आकाश प्राइम का परीक्षण कहां पर किया ? 

ANSWER – उड़ीसा के चांदीपुर

Q.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टोलरेंस कहां स्थित है 

ANSWER – रायपुर

Q.हाल ही में प्रधानमंत्री के द्वारा कितने प्रकार की फसलों की विशेष किस्मों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे 

ANSWER – 35 फसलों की विशेष किस्म

Q.प्रधानमंत्री मोदी ने  राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान की घोषणा कहां से की ? 

ANSWER – लाल किला,नई दिल्ली 

  • 27 सितंबर 2021 को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत मोदी के द्वारा किया गया 

  • इस मिशन के तहत देशवासियों को एक डिजिटल हेल्थ ID  मिलेगा

Leave a Reply