रश्मि चक्रवर्ती की जीवनी (RUshmi Chakraborty Biography)

  • Post author:
  • Post category:Blog
  • Reading time:12 mins read

रश्मि चक्रवर्ती की जीवनी

Rashmi Chakraborty Biography

सबसे ज्यादा आईटीएफ खिताब जीतने का रिकॉर्ड 

पूरा नाम 

रश्मि चक्रवर्ती

लिंग

महिला 

पेशा 

भारतीय टेनिस खिलाड़ी

जन्म तिथि 

9 October 1977

जन्म स्थान 

हैदराबाद, भारत

नागरिकता 

चेन्नई ,भारत

उम्र (वर्ष 2022 में )

45 वर्ष 

माता का नाम 

पिता  का नाम

—-

ऊंचाई

1.70 मीटर (5 फीट 7 इंच)

विवाह वर्ष 

—-

पति /पत्नी का नाम 

—-

पुत्र /पुत्री 

—–

  • रश्मि ने अपनी स्कूल की पढ़ाई चेन्नई के गुड शेफर्ड से की थी और  ग्रेजुएशन कॉमर्स में इथीराज कॉलेज से किया। 

  • 1977 में हैदराबाद में जन्मी इस खिलाड़ी के नाम रिकॉर्ड 52 आईटीएफ खिताब दर्ज है । 

  • यह किसी भी भारतीय महिला खिलाड़ी द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा खिताब है । 

  • इन्होंने युगल में 40 और एकल में 12 खिताब जीते । 

  • वर्तमान में चेन्नई निवासी रश्मि  ने पहला पेशेवर टूर्नामेंट में अपना पदार्पण सितंबर 2005 में कोलकाता में सनफीस्ट ओपन टूर्नामेंट  में से किया था । 

  • आईटीएफ सर्किट पर इन्होंने आखिरी मैच जून 2017 में औरंगाबाद में खेला था । 

  • रश्मि के लिए सबसे बड़ी सफलता 2003 में एफ्रो एशियन गेम्स में दो स्वर्ण के साथ चार पदक जीतना था। 

  • रश्मि ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में सानिया मिर्जा के साथ कास्य पदक जीता था। 

  •  2012 लंदन ओलंपिक में रश्मि को सानिया मिर्जा के साथ वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी  । हालांकि इस भारतीय जोड़ी को यहां पहले दौर के कड़े मुकाबले में ताइवानी जोड़ी के खिलाफ हार का करना पड़ा था । 

  • पेशेवर टेनिस को अलविदा कहने के बाद रश्मि ने एक टेनिस एकेडमी खोली है।