रश्मि चक्रवर्ती की जीवनी (RUshmi Chakraborty Biography)
You are currently viewing रश्मि चक्रवर्ती की जीवनी (RUshmi Chakraborty Biography)

रश्मि चक्रवर्ती की जीवनी

Rashmi Chakraborty Biography

सबसे ज्यादा आईटीएफ खिताब जीतने का रिकॉर्ड 

पूरा नाम 

रश्मि चक्रवर्ती

लिंग

महिला 

पेशा 

भारतीय टेनिस खिलाड़ी

जन्म तिथि 

9 October 1977

जन्म स्थान 

हैदराबाद, भारत

नागरिकता 

चेन्नई ,भारत

उम्र (वर्ष 2022 में )

45 वर्ष 

माता का नाम 

पिता  का नाम

—-

ऊंचाई

1.70 मीटर (5 फीट 7 इंच)

विवाह वर्ष 

—-

पति /पत्नी का नाम 

—-

पुत्र /पुत्री 

—–

  • रश्मि ने अपनी स्कूल की पढ़ाई चेन्नई के गुड शेफर्ड से की थी और  ग्रेजुएशन कॉमर्स में इथीराज कॉलेज से किया। 

  • 1977 में हैदराबाद में जन्मी इस खिलाड़ी के नाम रिकॉर्ड 52 आईटीएफ खिताब दर्ज है । 

  • यह किसी भी भारतीय महिला खिलाड़ी द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा खिताब है । 

  • इन्होंने युगल में 40 और एकल में 12 खिताब जीते । 

  • वर्तमान में चेन्नई निवासी रश्मि  ने पहला पेशेवर टूर्नामेंट में अपना पदार्पण सितंबर 2005 में कोलकाता में सनफीस्ट ओपन टूर्नामेंट  में से किया था । 

  • आईटीएफ सर्किट पर इन्होंने आखिरी मैच जून 2017 में औरंगाबाद में खेला था । 

  • रश्मि के लिए सबसे बड़ी सफलता 2003 में एफ्रो एशियन गेम्स में दो स्वर्ण के साथ चार पदक जीतना था। 

  • रश्मि ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में सानिया मिर्जा के साथ कास्य पदक जीता था। 

  •  2012 लंदन ओलंपिक में रश्मि को सानिया मिर्जा के साथ वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी  । हालांकि इस भारतीय जोड़ी को यहां पहले दौर के कड़े मुकाबले में ताइवानी जोड़ी के खिलाफ हार का करना पड़ा था । 

  • पेशेवर टेनिस को अलविदा कहने के बाद रश्मि ने एक टेनिस एकेडमी खोली है।

Leave a Reply