Rowlatt Act, 1919 रौलेट एक्ट, 1919

  रौलेट एक्ट, 1919

  Rowlatt Act, 1919

  • भारत में क्रान्तिकारियों के प्रभाव को समाप्त करने तथा राष्ट्रीय भावना को कुचलने के लिए ब्रिटिश सरकार ने न्यायाधीश ‘सर सिडनी रौलट’ की अध्यक्षता में एक कमेटी नियुक्त की। 

  • कमेटी ने  1918 ई. में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। 

  • समिति द्वारा दी गई सिफारिशों को ही रॉलेक्ट एक्ट के नाम से जाना जाता है

  • रौलट एक्ट 8 मार्च, 1919 ई. को लागू किया गया था।  

  • इस एक्ट के द्वारा एक विशेष न्यायालय की स्थापना की गई जिसमें उच्च न्यायालय के तीन वकील थे

  • इस अधिनियम में यह व्यवस्था थी कि मजिस्ट्रेट संदेह के आधार पर ही किसी व्यक्ति को अनिश्चित काल के लिये जेल में डाल सकता है। 

  • इसे ‘बिना वकील, बिना दलील तथा बिना अपील’ का कानून  कहा जाता है। इसे ‘काले कानून/आतंकवादी अपराध अधिनियम’ ‘ की भी संज्ञा दी जाती है। 

  • गांधी जी ने रॉलेक्ट एक्ट के विरोध सत्याग्रह(सत्य के लिये आग्रह करना)-प्रथम जन आंदोलन को प्रारंभ 6 APRIL 1919  की घोषणा की। 

  •  महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के विरोध हेतु ‘सत्याग्रह सभा‘ की स्थापना फरवरी 1919 में की थी। 

  • 9 अप्रैल (कुछ स्रोतों में 8 अप्रैल) को गांधीजी को गिरफ्तार कर लिया गया।

  • 18 अप्रैल को आंदोलन वापसी की घोषणा की।

Leave a Reply