स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER ) कहाँ स्थित है ?

 DAILY CURRENT AFFAIRS

Q.स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER – Post Graduate Institute of Medical Education & Research) कहाँ  स्थित है ?

ANS : Chandigarh, पंजाब  में

EXPLANATION : 

  • स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER Satellite Centre,Sangrur) के सहायक केंद्र की नीव 2016 में पंजाब के संगरूर में रखा गया था। 

  • 25 एकड़ भूमि में फैले इस सहायक केंद्र की परियोजना लागत रु. 449.00 करोड़ रुपये है।

  • यह सहायक केंद्र जनवरी, 2023 तक पूरी तरह से काम करने लगेगा

  • स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER – Post Graduate Institute of Medical Education & Research) Chandigarh, पंजाब  में स्थित है।