सरना ,हरगड़ी, मसना का संरक्षण के लिए योजना

  • Post author:
  • Post category:Blog
  • Reading time:2 mins read

 सरना ,हरगड़ी, मसना का संरक्षण  के लिए योजना

  1. जनजातीय संस्कृति के संरक्षण के लिए सरना ,हरगड़ी, मसना के विकास के लिए योजना को मंजूरी दी गई। 

    1. इसके तहत सरना ,हरगड़ी, मसना स्थल खतियान में अगर दर्ज है , तो अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, रांची को भूमि हस्तांतरण  कर संरक्षण किया जाएगा। 

    2. यदि खतियान में सरना ,हरगड़ी, मसना स्थल का किस्म जंगल-झाड़ी दर्ज है तो इस भूमि को वन पट्टा का आवंटन विभाग को दिलाया जायेगा है, व पट्टा निर्गत कर संरक्षण का काम किया जाएगा। 

    3. रैयती भूमि पर स्थित सरना ,हरगड़ी, मसना स्थल तो भूमि अधिग्रहण एक्ट 2013 के तहत अधिग्रहित कर उसका संरक्षण किया जाएगा। 

Leave a Reply