28.JSSC आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2016

JSSC आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2016

1. जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइपलाइन परियोजना के अंतर्गत कवर किए गए राज्यों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प गलत है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) झारखण्ड 

(D) मध्य प्रदेश

2. नवनिर्मित झारखण्ड राज्य की पहली सरकार किस राजनीतिक पार्टी की थी? 

(A) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा 

(B) भारतीय जनता पार्टी

(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

(D) झारखण्ड विकास मोर्चा 

3. झारखण्ड में किस नदी द्रोणी पर चांडिल डैम स्थित है?

(A) अजय नदी द्रोणी 

(B) स्वर्णरेखा नदी द्रोणी

(C) उत्तरी कोयल नदी द्रोणी

(D) दामोदर नदी द्रोणी 

4. वर्ष 1785 में किस क्रांतिकारी नेता को फांसी पर लटका दिया गया था? 

(A) ताना भगत 

(B) तिलका मांझी

(C) जयपाल सिंह 

(D) बिरसा मुण्डा

 

5. झारखण्ड में एक लोकप्रिय मार्शल नृत्य कौन-सा है? 

(A) दोहरी दोमकच

(B) पाइका

(C) फगुवा

(D) विंसरिया 

6. पत्तलों को बढ़ावा देने के लिए और गरीब व जनजातीय लोगों के लिए रोजगार का सृजन करने के लिए किस चीज पर झारखण्ड सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया था? 

(A) लकड़ी की चम्मच 

(B) थर्माकोल प्लेट्स

(C) स्टील प्लेट्स

(D) चाइना क्ले के बर्तन

7. 2011 की जनगणना के अनुसार प्रति वर्ग किलोमीटर में झारखण्ड का जनसंख्या घनत्व क्या है?

(A) 414

(B) 355 

(C) 314

(D) 499

 8. महेंद्र सिंह धोनी के अलावा झारखण्ड का रहने वाला मौजूदा क्रिकेटर कौन है? 

(A) मनोज पांडे 

(B) अंबाती रायडू

(C) रॉबिन उत्थप्पा

 (D) वरूण एरोन 

9. जयपाल सिंह द्वारा गठित झारखण्ड पार्टी का प्रारंभिक नाम क्या था? 

(A) बिरसा सेवा दल 

(B) अपना लोक दल 

(C) झारखण्ड महासभा 

(D) झारखण्ड पीपुल्स पार्टी 

 10. झारखण्ड में किस स्थान को ‘क्वीन ऑफ छोटानागपुर’ कहा जाता है? 

(A) राँची

(B) बोकारो

(C) नेतरहाट

(D) पलामू 

11. मुण्डा भाषा किस भाषा समूह से संबंधित है?

(A) इंडो-आर्यन 

(B) द्रविड़ियन

(C) ऑस्ट्रो एशियाटिक 

(D) इंडो-बर्मीज 

12. निम्न में से कौन-सी झारखण्ड की  लोक-चित्रकला है?

(A) झांझ

(B) करहा 

(C) सोहराई 

(D) विसमधंकी 

13. झारखण्ड के उत्तर में कौन-सा जिला स्थित है?

(A) साहेबगंज 

(B) राँची 

(C) पलामू

(D) सिंहभूम

14. झारखण्ड में बिरसा ज़ूलाजिकल पार्क किस  स्थान पर स्थित है? 

(A) हजारीबाग

(B) पाकुड़ 

(C) सरायकेला खरसावां 

(D) राँची 

15. झारखण्ड में उत्तर से दक्षिण के लिए जिला का क्रम निम्न में से कौन सा है?

(A) चतरा, गुमला, लातेहार, सिमडेगा

(B) कोडरमा, राँची, गिरिडीह, बोकारो 

(C) चतरा, लातेहार, गुमला, सिमडेगा

(D) गुमला, सिमडेगा, कोडरमा, रॉची 

16. झारखण्ड का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?

(A) 97455 वर्ग किमी.

(B) 107893 वर्ग किमी. 

(C) 79714 वर्ग किमी.

(D) 97877 वर्ग किमी.

 17. किस निगम ने पतरातू ताप बिजली घर के प्रबंधन के लिए झारखण्ड सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया जाता है?

(A) एन.टी.पी.सी. 

(B) ए,आर.ई.वी.ए, 

(C) एन.ए.एल.सी.ओ.

(D) बी.एच.ई.एल 

18. तिलका मांझी को अंग्रेजों द्वारा किस वर्ष फांसी दी गई थी?

(A) 1760

(B) 1765

(C) 1785

(D) 1771 

19. झारखण्ड के पहले गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री कौन है? 

(A) रघुवर दास 

(B) अर्जुन मुण्डा

(C) बाबूलाल मरांडी 

(D) मधु कोड़ा 

20. झारखण्ड मूल के किस आई.पी.एस. अधिकारी को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार 2015 से सम्मानित किया गया?

(A) महेन्द्र कुमार मीना

(B) सुवेन्द्र कुमार 

(C) सुदर्शन सिंह 

(D) अभिजीत मुण्डा

21. किस नेता की जन्म तिथि झारखण्ड राज्य के उदय वाली तिथि जो कि 15 नवंबर, 2000 को है, पड़ती है? 

(A) सिद्धू मुर्मू 

(B) जयपाल सिंह मुण्डा 

(C) बिरसा मुण्डा 

(D) ठाकुर अनुकूलचंद्र 

22. झारखण्ड का एक औद्योगिक विकास क्षेत्र आदित्यपुर किस शहर के समीप स्थित है? 

(A) राँची

(B) धनबाद 

(C) जमशेदपुर 

(D) बोकारो

 23. हुण्डरू जलप्रपात झारखण्ड की किस नदी पर स्थित है? 

(A) दामोदर

(B) सोन 

(C) स्वर्णरेखा 

(D) सकरी 

24. झारखण्ड के किस जिले में पारसनाथ जैन मंदिर स्थित है?

(A) पलामू 

(B) पूर्वी सिंहभूम

(C) गिरिडीह

(D) गुमला 

25. सारंडा वन मुख्यतः निम्नलिखित के किस जिले में स्थित है?

(A) गुमला 

(B) सिमडेगा

(C) गिरिडीह 

(D) प. सिंहभूम

 26.किस जनजातीय त्योहार को झारखण्ड के नववर्ष के रूप में मनाया जाता है? 

(A) चतरा मेला

(B) बंदना 

(C) सरहुल

(D) लावालोंग मेला

Leave a Reply