87.JPSC छठी संयुक्त सिविल सेवा (मुख्य) प्रति. परीक्षा-2019
1. बंगम मांझी नेता थे
(A) हरिबाबा आंदोलन
(B) सत्यधरम आंदोलन
(C) साफाहोड़ आंदोलन
(D) सरदार आंदोलन
2. टाना भगत आंदोलन की शुरुआत किया
(A) जतरा उराँव
(B) शिबु उराँव
(C) ठेबले उराँव
(D) इमनें कोई नहीं
3. झारखण्ड का सबसे ऊँचा जलप्रपात है
(A) जोन्हा
(B) हुण्डरू
(C) दशम
(D) बुढ़ाघाघ
4. झारखण्ड में काली मिट्टी कहाँ पाई जाती है?
(A) दामोदर घाटी प्रदेश
(B) स्वर्णरेखा नदी घाटी प्रदेश
(C) राजमहल पहाड़ी प्रदेश
(D) पलामू प्रदेश
5. झारखण्ड की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या है?
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) खनन
(D) परिवहन
6. 10वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत योजना आयोग द्वारा झारखण्ड राज्य को कितनी राशि आवंटित की गई थी?
(A) ₹14,632 करोड़
(B) ₹24,850 करोड़
(C) ₹20,480 करोड़
(D) इनमें से कोई नहीं
7. जनसंख्या की दृष्टिकोण से भारतीय राज्यों के मध्य झारखण्ड का स्थान कौन-सा है।
(A) 11वाँ
(B) 12वीं
(C) 13वाँ
(D) इनमें कोई नहीं
8. झारखण्ड में निम्न में से कौन सावत्र सर्वाधिक वनाच्छादित है?
(A) चतरा
(B) हजारीबाग
(C) घाटशिला
(D)रांची
9. योजना आयोग रिपोर्ट (1989) में वर्गीकृत कृषि मौसम क्षेत्रों में झारखण्ड किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(A) मध्य पठा र एवं पहाड़ी क्षेत्र
(B) पश्चिमी पठा र एवं पहाड़ी क्षेत्र
(C) पूर्वी पठा र एवं पहाड़ी क्षेत्र
(D) मध्यवर्ती गांगीय क्षेत्र