JPSC पंचम संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा – 15-12-2013
1. इनमें से किसका संबंध सनातन आदिवासी महासभा से है?
(A) ठेबले उरांव
(B) तिलका मांझी
(C) सिलू संताल
(D) दुका हो
2. रांची में कैथोलिक गिरजाघर की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1909
(B) 1910
(C) 1911
(D) 1912
3. झारखण्ड का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन-सा है, जहां जल 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता है?
(A) हिरनी
(B) हुण्डरू
(C) दशम
(D) जोन्हा
4. झारखण्ड में मुख्यतः कितने प्रकार की फसलें पैदा होती हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
5. 1857 की क्रांति में संपूर्ण सिंहभूम क्षेत्र में क्रांतिकारियों के प्रमुख नेता कौन थे?
(A) राजा दुर्जनशाल
(B) राजा अर्जुन सिंह
(C) ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव
(D) टिकैत उमराव सिंह
6. टाना भगत आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी?
(A) अप्रैल, 1912
(B) अप्रैल, 1913
(C) अप्रैल, 1914
(D) अप्रैल, 1915
7. संविधान सभा में छोटानागपुर के इनमें से कौन-से आदिवासी नेता सदस्य थे?
(A) एन. ई. होरो
(B) जयपाल सिंह
(C) सुशील कुमार बागे
(D) कार्तिक उरांव
8. बिरहोर’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(A) जंगल का आदमी
(B) प्रकृति प्रेमी आदमी
(C) पवित्र आदमी
(D) आम आदमी
9. ‘Lac’ शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के किस शब्द से हुई है?
(A) यक्ष
(B) लक्ष
(C) तक्ष
(D) दक्ष
10. झारखण्ड में टाटा आयरन एंड स्टील कम्पनी की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1905
(B) 1906
(C) 1907
(D) 1908
11. झारखण्ड के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
(A) रामा जोइस
(B) सैय्यद सिब्ते रजी
(C) वेद मारवाह
(D) प्रभात कुमार
12. छोटानागपुर का क्षेत्र ब्रिटिश शासन के अंतर्गत कब आया था?
(A) 1764
(B) 1765
(C) 1772
(D) 1773
13. संथाल परगना काश्तकारी कानून कब लागू हुआ?
(A) 1856
(B) 1857
(C) 1858
(D) 1859
14. छोटानागपुर में विलकिंसन कानून कब लागू हुआ?
(A) 1834
(B) 1835
(C) 1836
(D) 1837
15. छोटानागपुर काश्तकारी कानून कब लागू हुआ?
(A) 1905
(B) 1906
(C) 1907
(D) 1908
16. सोहराय किस जनजाति का सबसे बड़ा त्यौहार है?
(A) बिरहोर
(B) संथाल
(C) मुण्डा
(D) उरांव
17. पारसनाथ पहाड़ी की ऊंचाई कितनी है?
(A) 4380 फुट
(B) 4480 फुट
(C) 4580 फुट
(D) 4680 फुट
18. झारखण्ड में आदिवासियों के फूलों के त्योहार का नाम क्या है?
(A) टुसू
(B) बाहा
(C) सरहुल
(D) करमा
19. झारखण्ड के किस नृत्य शैली को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि मिली है?
(A) पइका
(B) जदुर
(C) जतरा
(D) छऊ
20. झारखण्ड राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) शिबू सोरेन
(B) मधु कोड़ा
(C) बाबूलाल मरांडी
(D) अर्जुन मुण्डा
21. हिन्दू भाद्रपद मास में जनजातियों की कौन-सी पूजा होती है?
(A) रामनवमी
(B) सरहुल
(C) करमा
(D) सोहराय
22. संथालों में गांव के प्रधान को क्या कहते हैं?
(A) महतो
(B) पहड़ा
(C) मुखिया
(D) मांझी
23. ‘धुमकुरिया’ किस जनजाति की सामाजिक संस्था है?
(A)उरॉव
(B) कुडुख
(C) मुण्डा
(D) संथाल
24. हजारीबाग का सूरजकुंड झारखण्ड का सबसे ज्यादा गर्म पानी का सोता है। इसका तापमान
क्या है?
(A) 80°C (182°F)
(B) 84°C (186°F)
(C) 88°C (190°F)
(d) 92°C (194°F)
25. छोटानागपुर में ‘फुसफुस’ बलुआ मिट्टी किस क्षेत्र में पायी जाती है?
(A) दामोदर घाटी क्षेत्र
(B) सिंहभूम क्षेत्र
(C) कोयलकारो क्षेत्र
(D) पलामू क्षेत्र
26. दामोदर घाटी निगम की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1945
(B) 1946
(C) 1947
(D) 1948
27. किस फिल्म की पृष्ठभूमि झारखण्ड से संबंधित है?
(A) बैण्ड बाजा बारात
(B) लंच बॉक्स
(C) गैंग्स ऑफ वासेपुर
(D) फिराक
28. बिरला तकनीकी संस्थान, झारखण्ड के किस शहर में स्थित है?
(A) राँची
(B) धनबाद
(C) बोकारो
(D) जमशेदपुर