Jharkhand Investors Summit 2021

 

झारखंड निवेशक सम्मेलन 2021

 Jharkhand Investors Summit  2021

  • 28 अगस्त 2021 को नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा झारखंड औद्योगिक और निवेश प्रोत्साहन नीति 2021  Jharkhand Industrial and Investment Promotion Policy (JIIPP) ,2021 को लांच किया गया है 
  • The New JIIPP Policy Replaces the 2016 JIIPP Policy

निवेशक सम्मेलन की प्रमुख तथ्य 

  • कंपनियों को स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क में 100 फीसदी छूट दिया जायेगा . 
  • कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में ईवी नीति के लांच होने के बाद से पहले दो वर्षों के भीतर निवेश करती हैं, उन्हें जियाडा द्वारा 50 फीसदी अनुदान पर भूमि उपलब्ध कराया जायेगा.
  • MSME को लेकर 7 साल के लिए GST पर 100 फीसदी प्रोत्साहन, जबकि बड़े और वृहत उद्योगों के लिए क्रमशः 9 और 13 वर्ष के लिए छूट का प्रावधान है. इसके अलावा वाहन पंजीकरण शुल्क से 100 फीसदी और रोड टैक्स में 100 फीसदी छूट का प्रस्ताव है.
  • टाटा स्टील के द्वारा 3000 करोड़ का निवेश झारखंड में किया जाएगा
  • SAIL  के द्वारा 4000 करोड़ का निवेश झारखंड में किया जाएगा
  • आधुनिक पावर के द्वारा 1900  करोड़ का निवेश किया जाएगा साथ ही जमशेदपुर में 300 एकड़ में इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया जाएगा

ALSO READ THESE TOPIC :

JHARKHAND CURRENT AFFAIRS 2021

JHARKHAND CURRENT AFFAIRS July 2021

JHARKHAND CURRENT AFFAIRS August  2021

JHARKHAND CURRRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2021