सीमित विभागीय उप-समाहर्ता परीक्षा-2006 Post author:Mananjay Mahato Post published:Last updated on October 15, 2023 25 Created by Mananjay Mahato सीमित विभागीय उप-समाहर्ता परीक्षा-2006 BY : SARKARI LIBRARY MANANJAY MAHATO 1 / 23 1. ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ झारखण्ड के किस जिले में आरंभ हुई है? (A) पलामू (B) सरायकेला (C) जामताड़ा (D) इनमें कोई नहीं 2 / 23 2. झारखण्ड सरकार को सर्वाधिक आय किस क्षेत्र से प्राप्त होता है? (A) वाणिज्य कर (B) केंद्रीय करो में हिसेदारी (C) खनन एवं वन (D) परिवहन 3 / 23 3. झारखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई है: SI (PT) - 2017 L.D. DY. Collector - 2006 (A) 3340 किमी (B) 2711 किमी (C) 1987 किमी (D) 2098 किमी 4 / 23 4. झारखण्ड राज्य में कहाँ ‘साइंस सिटी’ की स्थापना की जा रही है? (A) जमशेदपुर (B) बोकारो (C) हजारीबाग (D) राँची 5 / 23 5. ‘झारखण्ड विजन 2010’ में कितने सूत्र हैं? L.D. DY. Collector - 2006 (A) 21 (B) 29 (C) 27 (D) 22 6 / 23 6. ब्रिटिश शासन के विरुद्ध उरांव विद्रोह का नेतृत्व किसने किया? (A) बुद्ध भगत (B) जतरा भगत (C) कान्हू भगत (D) रावल भगत 7 / 23 7. झारखण्ड क्षेत्रीय स्वायत्त परिषद् का गठन कब हुआ था? (A) 9 अगस्त , 1995 (C) 15 जून, 1995 (D) 19 जून, 1996 (B) 9 जून, 1996 झारखण्ड क्षेत्र स्वशासी परिषद् (1995 ) Jharkhand Area Autonomous Council,JAAC बिहार विधानमंडल में ‘झारखण्ड क्षेत्र स्वशासी परिषद् विधेयक’ 20 दिसंबर, 1994 को पारित किया गया था। अधिसूचना– 7 अगस्त, 1995 को गठन – 9 अगस्त, 1995 को अध्यक्ष– शिबू सोरेन उपाध्यक्ष – सूरज मंडल गठन – 18 जिलों को मिलाकर किया गया था। 8 / 23 8. झारखण्ड की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या है? (A) कृषि (B) उद्योग (C) वन (D) खनन 9 / 23 9. वर्तमान में झारखण्ड विधानसभा में कितनी सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं? (A) 21 (B) 44 (C) 28 (D) 9 10 / 23 10. झारखण्ड राज्य में ‘डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय सहित कितने विश्वविद्यालय हैं? (A) 36 (B) 34 (C) 20 (D) 21 Economic Survey 2023-24 झारखंड में उच्च शिक्षा : 11वें अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (AISHE) 2020-21 के अनुसार, झारखंड में 36 विश्वविद्यालय हैं, जो देश के विश्वविद्यालयों का लगभग 3.01 प्रतिशत है। इनमें से 12 विश्वविद्यालय राज्य के सार्वजनिक विश्वविद्यालय हैं और उनमें से 16 राज्य के निजी विश्वविद्यालय हैं। झारखंड राज्य में राष्ट्रीय महत्व के 5 संस्थान हैं। हाल ही में (2 नवंबर, 2021 को) झारखंड में एक State Open University खोला गया। The Jharkhand State Open University, Ranchi was established on November 02, 2021 by the State Government of Jharkhand under the Jharkhand State Open University Act, 2021. 11 / 23 11. झारखण्ड राज्य के गठन के बाद चार नये जिले बनाये गये (A) राजमहल, लातेहार, घाटशिला, चक्रधरपुर (B) मधुपुर, सिमडेगा, बरही, सरायकेला-खरसावां (C) ढालभूम, रामगढ़, खूटी, नगर उंटारी (D) लातेहार, सिमडेगा, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां 12 / 23 12. झारखण्ड के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र हैं? (A) चतरा (B) पलामू (C) हजारीबाग (D) राँची 13 / 23 13. शंख नदी का उद्गम स्थल है: (A) गुमला (B) राँची (C) धनबाद (D) गोड्डा शंख नदी उदगम - चैनपुर (गुमला) मुहाना- दक्षिणी कोयल कुल लंबाई - 240 किमी. अपवाह क्षेत्र - गुमला गुमला जिले में यह नदी सदनीघाघ जलप्रपात 60-metre (200 ft) का निर्माण करती है। शंख नदी भारत के झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्यों में बहती है। ओडिशा में कोयल नदी से मिलने से पहले यह नदी 240 किलोमीटर तक बहती है। यह नदी झारखंड के गुमला जिले के लुपुंगपत गांव से निकलती है और छत्तीसगढ़ में प्रवेश करती है और फिर से झारखंड में प्रवेश करके, नदी अंत में ओडिशा में प्रवेश करती है और कोयल के साथ विलय करती है। दक्षिण कोयल ओडिशा में प्रवेश करती है और राउरकेला के पास वेदव्यास में शंख नदी में मिलती है जहाँ से इसे ब्राह्मणी कहा जाता है । 14 / 23 14. दामोदर घाटी परियोजना में कुल कितने बांध हैं? 5 8 6 4 15 / 23 15. ‘राजमहल ट्रैप’ झारखण्ड के किस भाग में स्थित है? (A) उत्तर-पश्चिम भाग में (B) दक्षिण-पश्चिम भाग में (C) दक्षिण-पूर्वी भाग में (D) उत्तर-पूर्वी भाग में 16 / 23 16. लड़कियों को स्नातकोत्तर तक की निशुल्क शिक्षा के लिए झारखण्ड सरकार ने निर्णय लिया ? (A) 21 मई, 2003 को (B) 21 मई, 2004 को (C) 21 मई, 2005 को (D) 21 मई, 2002 को 17 / 23 17. झारखण्ड राज्य में कितने पॉलिटेक्निक संस्थान हैं? (A) 50 (B) 34 (C) 20 (D) 21 18 / 23 18. झारखंड में ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ किस वर्ष प्रारंभ हुई? (A) 2004 (B) 2003 (C) 2002 (D) 2005 19 / 23 19. वर्तमान में झारखण्ड राज्य में निर्धनता उन्मूलन एवं रोजगार सृजन से संबंधित कितनी योजनाएं चल रही हैं (A) 12 (B) 10 (C) 6 (D) 8 20 / 23 20. ‘दामिन-ए-कोह’ की घोषणा कब हुई? 1824 1835 1825 1821 21 / 23 21. चांडिल डैम किस नदी पर है? (A) सोन (B) कोयल (C) दामोदर (D) सुवर्णरेखा-खरकई 22 / 23 22. झारखण्ड की नयी औद्योगिक नीति कब अधिसूचित की गयी? (A) 1 मार्च, 2001 (B) 1 अगस्त, 2001 (C) 1 फरवरी, 2001 (D) 1 अप्रैल, 2002 23 / 23 23. झारखण्ड राज्य में कितनी वृहद सिंचाई परियोजनाएं हैं? (A) 20 (B) 21 (C) 11 (D) 8 Your score is The average score is 57% 0% Restart quiz Follow FBJoin WhatsAppSUBSCRIBE Youtube Leave a Reply Cancel replyCommentEnter your name or username to comment Enter your email address to comment Enter your website URL (optional) Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Δ You Might Also Like Broadcast Audience Research Council – BARC Last updated on June 11, 2023 झारखण्ड में 1857 के विद्रोह का प्रेरक कौन था Last updated on June 11, 2023 ईंधन (Fuel) : Chemistry Last updated on June 11, 2023