सीमित विभागीय उप-समाहर्ता परीक्षा-2006 Post author: Post published: Post category:Blog Reading time:1 mins read 21 Created by Mananjay Mahaatto सीमित विभागीय उप-समाहर्ता परीक्षा-2006 BY : SARKARI LIBRARY MANANJAY MAHATO 1 / 23 1. ‘राजमहल ट्रैप’ झारखण्ड के किस भाग में स्थित है? (A) उत्तर-पश्चिम भाग में (B) दक्षिण-पश्चिम भाग में (C) दक्षिण-पूर्वी भाग में (D) उत्तर-पूर्वी भाग में 2 / 23 2. झारखंड में ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ किस वर्ष प्रारंभ हुई? (A) 2004 (B) 2003 (C) 2002 (D) 2005 3 / 23 3. लड़कियों को स्नातकोत्तर तक की निशुल्क शिक्षा के लिए झारखण्ड सरकार ने निर्णय लिया ? (A) 21 मई, 2003 को (B) 21 मई, 2004 को (C) 21 मई, 2005 को (D) 21 मई, 2002 को 4 / 23 4. ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ झारखण्ड के किस जिले में आरंभ हुई है? (A) पलामू (B) सरायकेला (C) जामताड़ा (D) इनमें कोई नहीं 5 / 23 5. वर्तमान में झारखण्ड विधानसभा में कितनी सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं? (A) 21 (B) 44 (C) 28 (D) 9 6 / 23 6. झारखण्ड की नयी औद्योगिक नीति कब अधिसूचित की गयी? (A) 1 मार्च, 2001 (B) 1 अगस्त, 2001 (C) 1 फरवरी, 2001 (D) 1 अप्रैल, 2002 7 / 23 7. वर्तमान में झारखण्ड राज्य में निर्धनता उन्मूलन एवं रोजगार सृजन से संबंधित कितनी योजनाएं चल रही हैं (A) 12 (B) 10 (C) 6 (D) 8 8 / 23 8. शंख नदी का उद्गम स्थल है: (A) गुमला (B) राँची (C) धनबाद (D) गोड्डा 9 / 23 9. झारखण्ड राज्य के गठन के बाद चार नये जिले बनाये गये (A) राजमहल, लातेहार, घाटशिला, चक्रधरपुर (B) मधुपुर, सिमडेगा, बरही, सरायकेला-खरसावां (C) ढालभूम, रामगढ़, खूटी, नगर उंटारी (D) लातेहार, सिमडेगा, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां 10 / 23 10. झारखण्ड सरकार को सर्वाधिक आय किस क्षेत्र से प्राप्त होता है? (A) वाणिज्य कर (B) केंद्रीय करो में हिसेदारी (C) खनन एवं वन (D) परिवहन 11 / 23 11. ‘दामिन-ए-कोह’ की घोषणा कब हुई? 1824 1835 1825 1821 12 / 23 12. ‘झारखण्ड विजन 2010’ में कितने सूत्र हैं? L.D. DY. Collector - 2006 (A) 21 (B) 29 (C) 27 (D) 22 13 / 23 13. झारखण्ड की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या है? (A) कृषि (B) उद्योग (C) वन (D) खनन 14 / 23 14. झारखण्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई है: SI (PT) - 2017 L.D. DY. Collector - 2006 (A) 3340 किमी (B) 2711 किमी (C) 1987 किमी (D) 2098 किमी 15 / 23 15. दामोदर घाटी परियोजना में कुल कितने बांध हैं? 5 8 6 4 16 / 23 16. चांडिल डैम किस नदी पर है? (A) सोन (B) कोयल (C) दामोदर (D) सुवर्णरेखा-खरकई 17 / 23 17. झारखण्ड क्षेत्रीय स्वायत्त परिषद् का गठन कब हुआ था? (A) 9 अगस्त , 1995 (C) 15 जून, 1995 (D) 19 जून, 1996 (B) 9 जून, 1996 18 / 23 18. झारखण्ड राज्य में कितने पॉलिटेक्निक संस्थान हैं? (A) 44 (B) 34 (C) 20 (D) 21 19 / 23 19. झारखण्ड राज्य में कितनी वृहद सिंचाई परियोजनाएं हैं? (A) 20 (B) 21 (C) 11 (D) 8 20 / 23 20. झारखण्ड राज्य में ‘डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय सहित कितने विश्वविद्यालय हैं? (A) 32 (B) 34 (C) 20 (D) 21 21 / 23 21. ब्रिटिश शासन के विरुद्ध उरांव विद्रोह का नेतृत्व किसने किया? (A) बुद्ध भगत (B) जतरा भगत (C) कान्हू भगत (D) रावल भगत 22 / 23 22. झारखण्ड राज्य में कहाँ ‘साइंस सिटी’ की स्थापना की जा रही है? (A) जमशेदपुर (B) बोकारो (C) हजारीबाग (D) राँची 23 / 23 23. झारखण्ड के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र हैं? (A) चतरा (B) पलामू (C) हजारीबाग (D) राँची Your score is The average score is 59% 0% Restart quiz Tags: JSSC You Might Also Like तीज क्यों मनाया जाता है ? विश्व का पहला नैनो तरल यूरिया संयंत्र का निर्माण कहां किया गया ? Where was the world’s first nano-liquid urea plant built? अपसंस्कृति कविता तातल-हेमाल (कविता संग्रह ) का कवि – शिवनाथ प्रमाणिक
विश्व का पहला नैनो तरल यूरिया संयंत्र का निर्माण कहां किया गया ? Where was the world’s first nano-liquid urea plant built?