निपात
निपात की परिभाषा
-
वैसे शब्द जो वाक्य में किसी शब्द के बाद आकर उसे विशेष बल देने का कार्य करते हैं, उन्हें निपात कहते हैं।
-
इन्हें अवधारणामूलक शब्द भी कहा जाता है।
-
जैसे- पुष्पा भी पटना चलेगी। इस वाक्य में ‘भी’ निपात है।
निपात के भेद
-
निपात के नौ भेद माने जाते हैं
(1) तुलनात्मक निपात – सा
(2) प्रश्नवाचक निपात– क्या
(3) सम्मानवाचक निपात– जी
(4) विस्मयवाचक निपात– क्या
(5) स्वीकारवाचक निपात– जी हाँ, हाँ, जी
(6) निषेधवाचक निपात– मत
(7) अवधारणावाचक निपात– लगभग, ठीक, करीब
(8) नकारात्मकवाचक निपात– नहीं
(9) बलवाचक निपात– तो, तक, भी, पर, मात्र
1. सुरेन्द्र रमेश-सा समझदार है। यह वाक्य निपात के किस भेद का उदाहरण है?
(क) तुलनात्मक निपात
(ख) सम्मानवाचक निपात
(ग) स्वीकारवाचक निपात
(घ) नकारात्मकवाचक निपात
2. महेश-सा भाई सुरेश का सहारा है। यह वाक्य निपात के किस भेद का उदाहरण है?
(क) तुलनात्मक निपात
(ख) सम्मानवाचक निपात
(ग) स्वीकारवाचक निपात
(घ) नकारात्मकवाचक निपात
3. संजय और विजय पटना से लौट आए हैं? यह वाक्य निपात के किस भेद का उदाहरण है?
(क) तुलनात्मक निपात
(ख) प्रश्नवाचक निपात
(ग) स्वीकारवाचक निपात
(घ) नकारात्मकवाचक निपात