51.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-12)
You are currently viewing 51.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-12)

51.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-12)

1. 2000 में  राज्य बनने के बाद से झारखण्ड के 6 मुख्यमंत्री में से कितने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के थे?

(A) 2

(B) 3

(C) 4 

(D) 5 

2. झारखण्ड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी किस राजनीतिक दल के थे? 

(A) भारतीय जनता पार्टी 

(B) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा 

(C) कांग्रेस

(D) स्वतंत्र 

3. झारखण्ड में कितनी विधानसभा सीटें हैं? 

(A) 70

(B) 60

(C) 72

(D) 82

 4. निम्नलिखित राजनीतिक दलों में से कौन-सा दल है, जो कभी झारखण्ड राज्य में सत्ता में नहीं आया? 

(A) भारतीय जनता पार्टी 

(B) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा

(C) कांग्रेस 

(D) स्वतंत्

5. झारखण्ड (2017) की वर्तमान मुख्य सचिव कौन हैं? 

(A) श्रीमती राजबाला वर्मा

(B) श्रीमती वीना मलिक 

(C) श्रीमती विनीता नांगिया

(D) श्रीमती मधुर नांगिया 

6. झारखण्ड राज्य के वर्तमान राजभवन का निर्माण किस वर्ष में हुआ था?

(A) मार्च, 1935 

(B) मार्च, 1940

(C) मार्च, 1947 

(D) मार्च, 1931

7. झारखण्ड की गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने घोषणा की है कि वह राँची के निम्नलिखित अस्पताल द्वारा आयोजित दृष्टि कार्यक्रम में अपनी आँखों को इनमें से किस अस्पताल में दान देंगी? 

(A) द्रौपदी मेमोरियल आई हॉस्पिटल

(B) मुर्मू मेमोरियल आई हॉस्पिटल 

(C) शकुंतला मेमोरियल आई हॉस्पिटल 

(D) कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल

 8. झारखण्ड में पहली बार राष्ट्रपति शासन किस वर्ष लागू हुआ था?

(A) जनवरी, 2009 

(B) जून, 2010

(C) जनवरी, 2013

(D) जून, 2011 

9. कोडरमा-हजारीबाग औद्योगिक क्षेत्र किस खनन के लिए प्रसिद्ध है?

(A) एल्युमीनियम 

(B) तांबा 

(C) अभ्रक 

(D) लोहा 

10. दामोदर घाटी निगम को ……में स्थापित किया गया था? 

(A) 1945

(B) 1946 

(C) 1947

(D) 1948 

11. झारखण्ड में कितने जिला उद्योग केन्द्र हैं? 

(A) 8

(B) 14 

(C) 13

(D) 12 

12. इनमें से कौन-सी झारखण्ड में एक गर्म फसल नहीं है? 

(A) सरसों

(B) मक्का

(C) मूंगफली

(D) सब्जियां 

13. जमशेदपुर में पहली आयरन एंड स्टील उद्योग कब स्थापित हुआ था? 

(A) 1907

(B) 1900

(C) 1920

(D) 1925

14. भारत में कौन-सा राज्य भारत में कोयला संसाधनों (27%) में नंबर एक स्थान रखता है? 

(A) झारखण्ड 

(B) उत्तराखण्ड

(C) छत्तीसगढ़ 

(D) बिहार 

15. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, जमशेदपुर (एआईएडीए) का क्षेत्र निम्नलिखित कमीशनर में से किस एक क्षेत्र तक सीमित है?

 (A) कोल्हान कमीशनर 

(B) उत्तरी छोटानागपुर कमीशनर 

(C) दक्षिणी छोटानागपुर और पलामू कमीशनर 

(D) संथाल परगना कमीशनर 

16. निम्न में से एक केन्द्रीय मंत्री ने झारखण्ड  में अलग डीडी न्यूज चैनल 24×7 की घोषणा की? 

(A) वेंकैया नायडू 

(B) राजनाथ सिंह

 (C) उमा भारती 

(D) पियूष मित्तल 

17. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की है? 

(A) मध्य प्रदेश 

(B) उत्तर प्रदेश 

(C) झारखण्ड

 (D) बिहार

18. झारखण्ड राज्य में किस स्थान पर सूर्य मंदिर स्थित है? 

(A) बार्किंग 

(B) देवदार 

(C) बुण्डू

(D) नेतरहाट 

19. किन चट्टानों को धात्विक खनिज का भंडार कहा जाता है? 

(A) कुडप्पा युगीन 

(B) विन्ध्यन युगीन 

(C) धारवाड़ युगीन 

(D) इनमें से कोई नहीं

20. बोकारो स्टील प्लांट कब स्थापित किया गया था? 

(A) 1964

(B) 1972 

(C) 1982

(D) 1945 

21. दालमा वन्यजीव अभ्यारण्य कितना क्षेत्र में  फैल गया है? 

(A) 187 किमी 

(B) 156 किमी

(C) 200 किमी 

(D) 195 किमी

22. हुंडरू फॉल्स  कौन-सी नदी से  गिरती है?

(A) गंगा नदी 

(B) यमुना नदी

(C) स्वर्णरेखा नदी

 (D) कलि नदी 

23. 1991 में बोकारो की स्थापना झारखण्ड के किस जिले में की गई थी?

(A) गिरिडीह और राँची

(B) धनबाद और गिरिडीह 

(C) बोकारो और राँची

(D) सुमेरू और जमशेदपुर 

24. संथाल के संस्थापक पिता कौन हैं? 

(A) बिरसा मुण्डा

(B) महेन्द्र सिंह धोनी 

(C) कड़िया मुण्डा

(D) लुगु बुरू 

25. झारखण्ड का कौन सा जिला एमसीसी नामक प्रतिबंधित नक्सली संगठन द्वारा उग्रवादियों की हिंसा का एक बहुत गंभीर दौर से गुजर रहा है (माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर)?

 (A) बोकारो

 (B) चतरा

(C) लातेहार 

(D) राँची 

26. बैद्यनाथ मंदिर झारखण्ड के निम्नलिखित  शहरों में से कहाँ स्थित है? 

(A) बोकारो 

(B) चतरा 

(C) लातेहार 

(D) देवघर

27. धनबाद एक अलग जिले के तौर पर कब बना था? 

(A) 1967

(B) 1957

 (C) 1956

(D) 1980

28. झारखण्ड राज्य के दुमका जिले में स्थित है,जिसके अंतर्गत …. परगना है। 

(A) संथाल

(R) लातेहार 

(C) जमशेदपुर 

(D) पलामू 

29. औद्योगिक विकास और खनन से उत्खनन की दृष्टि से झारखण्ड में किस जिले की प्रमुख स्थिति है? (A) पूर्वी सिंहभूम 

(B) राँची 

(C) जमशेदपुर 

(D) लातेहार 

30. स्वर्णरेखा नदी किस दिशा से और किस दिशा की ओर जाती है? 

(A) दक्षिण दिशा से पश्चिम 

(B) पूर्व से लेकर पश्चिम 

(C) उत्तर से पश्चिम 

(D) पश्चिम से दक्षिण-पूर्वी दिशा

Leave a Reply