68.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-29)
You are currently viewing 68.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-29)

 

68.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-29)

1. झारखण्ड के साहेबगंज जिले में कितने सामुदायिक विकास प्रखण्ड शामिल हैं? 

(A) 5

(B) 9 

(C) 7

(D) 8 


2. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. भाषा और साहित्य में उत्कृष्ट काम करने के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जाता है।

II. संथाली भाषा में लिखा गया असाधारण कार्य भी इस पुरस्कार के लिए पात्र है। 

III. रबियातल तुडू को अपने नाटक ‘पासी खातिर’ के लिए 2015 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ है। 

सही कथन का चयन करें। 

(A) I और II 

(B) I और III 

(C) ऊपर के सभी 

(D) इनमें से कोई भी नहीं 


3. ओलचिकी लिपि का आविष्कार  किया था। 

(A) बिरसा मुण्डा 

(B) रघुनाथ मुर्मू 

(C) रघुनाथ महतो 

(D) सखाराम गणेश देउस्कर 


4. NABARD का पूर्ण रूप क्या है? 

(A) National Bank for Agriculture and Rural Development 

(B) National Bank for Agriculture and Regional Development 

(C) National Board for Agriculture and Rural Development 

(D) National Board for Agriculture and Regional Development


5. झारखण्ड राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लागू करने के लिए निम्न निकायों में से कौन-सा नामित किया गया है? 

(A) झारखण्ड राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण 

(B) झारखण्ड राज्य सड़क और पुल विकास प्राधिकरण 

(C) झारखण्ड राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण 

(D) ग्रांम और ग्राम पंचायत सड़क विकास प्राधिकरण

6. झारखण्ड …… में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है।

(A) एलपीजी सब्सिडी हस्तांतरण 

(B) किरोसीन सब्सिडी हस्तांतरण 

(C) किसानों को डीजल सब्सिडी हस्तांतरण 

(D) किसानों को यूरिया सब्सिडी हस्तांतरण 


7. झारखण्ड के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं? 

(A) प्रभात कुमार 

(B) रामनाथ कोविंद 

(C) द्रौपदी मुर्मू

(D) डॉ. सैयद अहमद 


8. खूंटी जिले के बारे में क्या सत्य नहीं है? 

(A) कान्हा राष्ट्रीय रिजर्व बूंटी जिले में स्थित है। 

(B) बिरसा मुण्डा खूटी जिले से संबंधित हैं। 

(C) खूटी जिले की जनसंख्या 5.31 लाख है। 

(D) खूटी झारखण्ड का दूसरा सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है।

9. झारखण्ड में वन्यजीव अभयारण्यों की संख्या कितनी है?

(A) 11

(B) 10 

(C) 9

(D) 8

10. झारखण्ड में ……….. पुरस्कार आजीवन उपलब्धि हेतु प्रदान किया जाता है। 

(A) अब्दुल हमीद

 (B) अल्बर्ट एक्का

(C) जयपाल सिंह 

(D) अनमोल ऐंड


 11. सम्मान पेंशन योजना ……… से संबंधित लोगों हेतु है।

 (A) नमक सत्याग्रह 

(B) बिरसा मुण्डा विद्रोह 

(C) जे. पी. आंदोलन

(D) कारगिल युद्ध 

12. भीमराव अंबेडकर आवास योजना … के लिए है।

 (A) ग्रीन कार्ड धारक 

(B) विकलांगों 

(C) शहीदों के परिवारों 

(D) विधवाओं


13. CNT एक्ट के …………………. अध्याय में काश्तकार समाज पर चर्चा की गई है। 

(A) चौथे

(B) इक्कीसवें 

(C) दूसरे

(D) चौदहवें 


14. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रखण्ड गुमला अनुमंडल के अंतर्गत नहीं आता है? 

(A) डुमरी

(B) चैनपुर 

(C) बसिया 

(D) रायडीह 


15. झारखण्ड विधानसभा में नहीं होता है।

 (A) बजट

(B) मानूसन 

(C) शीतकालीन

(D) ग्रीष्मकालीन


16, झारखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श कर किया जाता है। यह संविधान के ……………….. के अनुसार है। 

(A) अनुच्छेद 218 

(B) अनुच्छेद 217 

(C) अनुच्छेद 215 

(D) अनुच्छेद 226


 17. झारखण्ड राज्य के महाधिवक्ता की योग्यता ….. के समान है। 

(A) राज्य के उपमुख्यमंत्री 

(B) राज्य के सचिव 

(C) राज्य के मुख्यमंत्री 

(D) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 


18. पूर्व के बिहार उच्च न्यायालय की सीट अब झारखण्ड उच्च न्यायालय की है। सीट …………. है। 

(A) देवघर

(B) राँची

 (C) हजारीबाग 

(D) दुमका


 19. “ओलचिकी’ लिपि का आविष्कार ……. द्वारा किया गया था।

 (A) गणेश देउस्कर

 (B) बिरसा मुण्डा

(C) रघुनाथ मुर्मू 

(D) रघुनाथ महतो 


20. वर्ष 2015 में शिक्षा के लिए झारखण्ड सेवा रत्न पुरस्कार किसने जीता?

(A) डॉ. लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता 

(B) वीरेन्द्र नारायण तिवारी 

(C) डॉ. नंदना रॉय 

(D) निशा चौधरी


21. झारखण्ड के निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन पद्मश्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता नहीं हैं? 

(A) रामदयाल मुण्डा 

(B) अशोक भगत 

(C) मनीष कुमार 

(D) परशुराम मिश्रा 


22. बैगा जनजातियाँ सामान्यतः …….. के क्षेत्रों में नहीं पाई जाती है। 

(A) लातेहार 

(C) सिंहभूम

(D) हजारीबाग

(B) राँची


23. क्रोमाइट अभ्रक, झारखण्ड के जिले में नहीं पाई जाती है। 

(A) पलामू

(B) हजारीबाग 

(C) पश्चिमी सिंहभूम 

(D) धनबाद 


24. दुमका जिले में कितने प्रखण्ड आते हैं? 

(A) 9

(B) 7 

(C) 10

(D) 5

25. पश्चिमी सिंहभूम जिले का जिला मुख्यालय निम्न में से कौन-सा है? 

(A) जमशेदपुर

 (B) चाईबासा

 (C) खूटपानी 

(D) झींकपानी 


26. चतरा जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल (वर्ग किमी में) कितना है?

 (A) 4306

(B) 4706 

(C) 3306

(D) 3706


 27. पलामू जिले का प्रशासनिक मुख्यालय …….. में स्थित है। 

(A) गढ़वा

(B) लातेहार 

(C) डाल्टनगंज 

(D) पलामू 


28. निम्नलिखित में से कौन-से जिले के नाम का शाब्दिक अर्थ ‘लौह खनन का केन्द्र” है? 

(A) हजारीबाग 

(B) बोकारो 

(C) लोहरदगा 

(D) राँची 


29. 1843 में, झारखण्ड के वर्तमान गुमला जिला को विशुनपुर प्रांत के अधीन लाया गया था जिसे आगे चलकर …… नाम प्रदान किया गया था।

 (A) बोकारो

 (B) राँची 

(C) गिरिडीह 

(D) धनबाद 


30. पारसनाथ पहाड़ …. जिले में स्थित है और यह झारखण्ड की सबसे ऊंची चोटी है। 

(A) गिरिडीह

(B) दुमका

(C) देवघर

(D)  सिंहभूम 

Leave a Reply