56.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-17)
You are currently viewing 56.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-17)

 

56.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-17)

1. निम्नलिखित में से कौन झारखण्ड के निर्दलीय मुख्यमंत्री रहे हैं? 

(A) मधु कोड़ा 

(B) शिबू सोरेन 

(C) रघुवर दास 

(D) अर्जुन मुण्डा 

2. मधु कोड़ा ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप  में कितनी बार सेवा की है? 

(A) 3

(B) 2 

(C) 1

(D) 4 

3. हेमंत सोरेन ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में कितनी बार सेवा की है? 

(A) 3

(B) 2 

(C) 1

(D) 4 

4. निम्नतम अवधि के लिए झारखण्ड के राज्यपाल के रूप में निम्न से किसने सेवा की है? 

(A) एम रमा जोईस

(B) वी. सी. पाण्डे

(C) श्री प्रभात कुमार

(D) वेद मारवाह 

5. अपटेट रॉक फॉस्फेट झारखण्ड के निम्नलिखित.जिलों में से किस में पाया जाता है?

(A) धनबाद 

(B) राँची 

(C) बोकारो 

(D) प. सिंहभूम 

6. वर्तमान में झारखण्ड राज्य हर साल विभिन्न प्रकार के खनिजों के कितने लाख टन उत्पादन करता है? (A) 160

(B) 250 

(C) 300

(D) 400 

7. बोकारो स्टील प्लांट, जो एशिया में सबसे बड़ा है, निम्नलिखित देशों में किसकी मदद से बनाया गया था? 

(A) रूस 

(B) सोवियत संघ

(C) चीन

(D) अमेरिका 

8. स्वतंत्रता से पहले पूर्वी सिंहभूम जिले का पूरा क्षेत्र किस जिले का हिस्सा था? 

(A) राँची

(B) जमशेदपुर 

(C) लातेहार 

(D) पुराना मानभूम

9. झारखण्ड का कौन-सा जिला छत्तीसगढ़ और यू. पी. के साथ अपने सीमावर्ती हिस्सेदारी करता है? 

(A) गढ़वा

(B) राँची 

(C) जमशेदपुर

(D) बोकारो 

10. पारसनाथ मधुबन कहाँ स्थित है?

(A) गिरिडीह जिला 

(B) बोकारो जिला 

(C) लातेहार जिला 

(D) जमशेदपुर जिला

 11. झारखण्ड में 50 एकड़ जमीन में एक बड़ा टैंक कहाँ स्थित है? 

(A) बोकारो

(B) पलामू 

(C) बसंतराई 

(D) हजारीबाग 

12. राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय झारखण्ड राज्य में स्थित होगा

(A) बोकारो

(B) जमशेदपुर

(C) राँची

(D) धनबाद 

13. झारखण्ड की कौन-सी जनजाति स्थानांतरण कृषि करती है?

(A) मुण्डा

(B) लोहरा 

(C) सौरिया पहाड़िया 

(D) बिरहोर 

14. अनुसूचित क्षेत्र की परिभाषा से संबंधित भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची है? 

(A) पांचवा

(B) छठा 

(C) सातवां

(D) दसवां 

15. किस स्तर पर, झारखण्ड में सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) काफी कम है? 

(A) प्राथमिक स्तर 

(B) वरिष्ठ माध्यमिक स्तर 

(C) द्वितीयक स्तर 

(D) इनमें से कोई नहीं

16. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन-सा एक बहादुर मार्शल जनजाति है? 

(A) कोरबा 

(B) सौरिया 

(C) पहाड़ी खड़िया 

(D) खरवार 

17. डालमी, एक पुरातात्विक स्थल, निम्न में से किस नदी के तट पर स्थित है? 

(A) बोकारो 

(B) अजय 

(C) दामोदर

(D) सुबर्णरेखा 

18. निम्नलिखित में से कौन सुल्तान शुजा की राजधानी थी? 

(A) पलामू

(B) राँची 

(C) राजमहल 

(D) डाल्टनगंज 

19. औरंगजेब के शासनकाल के दौरान, दलेल सिंह ने मगर खान को हराया था, जो कि ……. के शासक थे? 

(A) चाय

(B) टोरी 

(C) रामगढ़

(D) राजमहल 

20. गौतम बुद्ध का जन्म किस स्थान में हुआ था? 

(A) कपिलवस्तु 

(B) बुधपुर

(C) लुम्बिनी 

(D) पाटलिपुत्र

 21. बर्फ आयु (Ice Age) की गहरी भूमिगत गुफा में पाया जाता है?

(A) चाईबासा 

(B) इसको गाँव 

(C) डालमी

(D) दुमका 

22. झारखण्ड के 72 प्राचीन मंदिरों में गांव मलूटी में से किस वंश का संबंध है? 

(A) पाल

(B) प्रतिहार

(C) शुग

(D) शशांक 

23. चौसा की लड़ाई लड़ी गई थी? 

(A) 1857 

(B) 1779 

(C) 1695

 (D) 1539 

24. भारत में झारखण्ड को वन क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र के अनुसार ….. स्थान दिया गया है? 

(A) 12वाँ

(B) 17वाँ 

(C) 25वाँ

(D) 10वाँ 

25. साल के बीज के लिए महत्वपूर्ण है

(A) औषधीय तेल 

(B) खाद्य तेल 

(C) डाडंग उद्देश्य 

(D) 1 और 2 दोनों

26. इसके नरम फाइबर की वहज से तकिए और आवरण को कवर करने के लिए निम्नलिखित पेड़ के फल का उपयोग किया जाता है? 

(A) चपड़ा 

(B) सेमल 

(C) बांस 

(D) इनमें से काई नहीं 

27. झारखण्ड में निम्नलिखित में से कौन-से पार्क/अभयारण्य में चेरो राजाओं के समय में ऐतिहासिक स्मारक और किले हैं? 

(A) दलमा

(B) बेतला

(C) कोडरमा 

(D) हजारीबाग 

28. ओलंपिक 1928 में भारतीय हॉकी टीम का पहला कप्तान जयपाल सिंह ने भारत के लिए पहली बार कौन-सा पदक जीता था?

(A) सोना 

(B) चांदी 

(C) पीतल

(D) इनमें से कोई नहीं 

29. झारखण्ड राज्य का निर्माण किस वर्ष हुआ था?

(A) 1972

(B) 1992 

(C) 2005

(D) 2000 

30. झारखण्ड के दक्षिण में कौन-सा राज्य स्थित है?

(A) पश्चिम बंगाल 

(B) ओडिशा 

(C) छत्तीसगढ़ 

(D) उत्तर प्रदेश

Leave a Reply