इंडिगो के सहप्रवर्तक राकेश गंगवाल ने IIT Kanpur के साथ समझौता किया है

 

   APRIL 2022  CURRENT AFFAIRS

  • विमानन कंपनी इंडिगो(IndiGo) के  सह – प्रवर्तक राकेश गंगवाल ने IIT Kanpur के साथ संयुक्त रूप से चिकित्सा विज्ञान, प्रौद्योगिकी स्कूल स्थापित करने के लिए एक समझौता किया है 
  • यह स्कूल आईआईटी कानपुर के परिसर में ही स्थापित किया जाएगा 
  • राकेश गंगवाल आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र हैं 
  • वह स्कूल की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपए का योगदान देंगे

 इंडिगो (IndiGo)

  • स्थापित: 2006
  • मुख्यालय: गुरुग्राम
  • संस्थापक: राहुल भाटिया, राकेश गंगवाल
  • प्रबंध निदेशक – राहुल भाटिया