अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया

       एम्स, बिलासपुर का उद्घाटन किसने किया ? नरेंद्र मोदी ने 

      नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित एम्स, बिलासपुर किस राज्य में स्थित है ? हिमाचल प्रदेश के लुहनू, बिलासपुर में

      अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव का आयोजन 5 से 11 अक्टूबर, 2022 तक कहाँ किया गया था ? हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के ढालपुर मैदान में 

      • प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के लुहनू, बिलासपुर में 3650 करोड़ रुपये से अधिक लागत की अनेक परियोजना का लोकार्पण किया
      • प्रधानमंत्री ने बंदला में सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया
      • प्रधानमंत्री ने नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क की आधारशिला रखी

      Himachal Pradesh  CURRENT AFFAIRS 2022 :

      • मुख्यमंत्री – जय राम ठाकुर (भाजपा)

      • राज्यपाल – राजेंद्र अर्लेकर

      • बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश – Mohammad Rafiq

        • Established: 1971

      • जिलों की संख्या – 12 जिले

      • विधान सभा के सदस्यों की संख्या – (68 सीटें)

      • राजकीय पशु – हिम तेंदुआ

      • उपनाम – देवभूमि

      • पर्यटन स्थल  –  मंडी, चंबा, कुल्लू, डलहौजी, कसौली, कांगड़ा, पालमपुर, सोलन, मनाली और धर्मशाला

      • कालका-शिमला रेलवे, जिसे अक्सर ‘टॉय ट्रेन’ कहा जाता है, यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है।


      प्रधानमंत्री ने नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क की आधारशिला रखी

      Leave a Reply