पुस्तक Divorce and Democracy : सौम्या सक्सेना
- एक नई किताब “Divorce and Democracy: A History of Personal Law in Post-Independence India” का इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में विमोचन किया गया।
- डिवोर्स एंड डेमोक्रेसी नामक पुस्तक के लेखक सौम्या सक्सेना है।
- सौम्या सक्सेना कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के इतिहास संकाय में एक ब्रिटिश अकादमी फेलो है।
- यह पुस्तक भारतीय राज्य के तलाक के साथ कठिन संवाद को दर्शाती है, जिसकी मुख्य रूप से धर्म के माध्यम से मध्यस्थता की जाती है।