DECEMBER 2021 JHARKHAND CURRENT AFFAIRS
27 दिसंबर
27 DECEMBER 2021 JHARKHAND CURRENT AFFAIRS
Q.दनुआ घाटी झारखंड के किस जिले में स्थित है ? हजारीबाग
Q.झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड के कितने लाख घरों में 2024 तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है ? 59.23 लाख घर
- राज्य के शहरी विकास एवं जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 8 सितंबर को नई दिल्ली में केंद्र सरकार, एशियन डेवलपमेंट बैंक, राज्य सरकार और जुडको के बीच 1168 करोड़ रुपए का ऋण समझौता पर हस्ताक्षर किया गया है
- इस परियोजना से राजधानी रांची के साथ ही राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े शहरों मेंदेनीनगर हुसैनाबाद और झुमरीतिलैया को लाभ पहुंचेगा
- प्रथम चरण में राज्य के 4 शहरी निकायों रांची, मेदिनीनगर, हुसैनाबाद और झुमरी तिलैया में जलापूर्ति के लिए कुल 1168 करोड रुपए की परियोजना बनाई गई है
Q.हाल ही में संताल इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन का 30 वां दीक्षांत समारोह में सोशल रीइंजीनियरिंग थ्रू रूरल एंटरप्रेन्योरशिप पर आयोजित ऑनलाइन नेशनल कॉन्फ्रेंस में हेमंत सोरेन शामिल हुए थे
- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत सब्सिडी आधारित 25लाख रुपए दिए जा रहे हैं
- झारखंड देश का दूसरा और पूर्वी भारत में पहला राज्य है जहां ट्राईबल यूनिवर्सिटी खोलने का निर्णय लिया गया है
- नाम पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय होगा.
Q.रांची के कडरू में स्थित झारखंड फिल्म एंड थियेटर अकैडमी के मिनी सभागार में गांव-गांव थिएटर गांव-गांव सिनेमा नाम से कैंपेन शुरू किया गया इस कैंपेन की शुरुआत किसके द्वारा किया गया ? पदम श्री मधु मंसूरी हंसमुख
Q. व्यंग कविता संग्रह ‘हासिए’ किसकी रचना है? साहित्यकार डॉ अशोक प्रियदर्शनी
Q.युवा भोजपुरी गायक आशुतोष द्विवेदी के एल्बम बिरसा हमार भगवान हो गीत के पोस्टर की लॉन्चिंग किसके द्वारा किया गया ? केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा
Q.निर्मल महतो का जयंती कब मनाया जाता है ? 25 दिसंबर को
- झारखंड के सबसे बड़े छात्र संगठन आजसू(ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) का जन्म इन्हीं के अथक प्रयास से हुआ था.
- झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष रहे
- निर्मल महतो का जन्म 25 दिसंबर 1950 को जमशेदपुर के सोनारी के उलियान में हुआ था।
- निर्मल महतो की हत्या आठ अगस्त 1987 को जमशेदपुर के बिष्टुपुर में गोली मारकर कर दी गई थी
Q.13 वा राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन किस राज्य की टीम बनी ? झारखंड के रांची जिला की महिला टीम
- झारखंड राज्य एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा गढ़वा में 23 दिसंबर को आयोजित 13वीं झारखंड स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप
- वहीं पर अंडर 20 आयु वर्ग में भी झारखंड की टीम उप विजेता बनी
- रांची की अंजू कुमारी ने 10 किलोमीटर में गोल्ड मेडल और आभा बेंगरा ने कांस्य पदक प्राप्त किया
- सोनम ने अंडर-14 बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि अंडर 16 में राजन कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया
- अंडर 14 बालक आयु वर्ग में अमित कुमार महतो ने स्वर्ण अपने नाम किया
Q.राजस्थान में चल रही पांच दिवसीय(24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित) 73वां सीनियर, 50वां जूनियर ,36वां सब जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने कितना पदक जीता ? 8 पदक
- सबीना कुमारी ने इंडिविजुअल टाइम ट्रायल बालिका श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता
28 दिसंबर
28 DECEMBER 2021 JHARKHAND CURRENT AFFAIRS
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
Q.स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को करेंगे
- यह स्कीम बिहार और पश्चिम बंगाल की तर्ज पर झारखंड में शुरू की जाएगी
- 12वीं पास छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की जाएगी
- छात्रों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए बैंकों के द्वारा बहुत कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का मकसद
- राज्य में उच्च शिक्षा के साक्षरता दर में सुधार हो
- राज्य में छात्रों का एक बड़ा हिस्सा 10वीं व 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ने को मजबूर होता है उस पर रोक लगे
- झारखंड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा हो
- राज्य के प्रतिभावान छात्रों के सपनों को साकार करने में मदद करना
- उच्च शिक्षा के लिए जरूरतमंद छात्र को कर्ज के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे
इसके अलावा मुख्यमंत्री राज्य में किसान पाठशाला, नई पर्यटन नीति, हजार दिनों का पोषण अभियान की शुरुआत भी करेंगे
बिहार और पश्चिम बंगाल में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिहार में 12वीं पास छात्रों को 5 LAKH से अधिक का बैंक ऋण उपलब्ध कराया जाता है
- वहीं पर पश्चिम बंगाल में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ₹10 LAKH तक का कर्ज छात्रों को दिया जाता है
नई पर्यटन नीति
- सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर नई पर्यटन नीति भी लांच करने की तैयारी है
- इस नीति के तहत पर्यटन क्षेत्र से स्थानीय युवाओं को जोड़ने पर पुरुष के ईपीएफ और ईएसआई में नियोक्ता के अंशदान में 75 फीसदी और महिला के मामले में 100 फीसदी प्रतिपूर्ति का प्रावधान भी किया जाएगा
- चार श्रेणियों में पर्यटन क्षेत्रों का विकास किया जाएगा
हजार दिनों का पोषण अभियान
- माताओ किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए कुपोषण के खिलाफ 1000 दिन का पोषण महा अभियान शुरू किया जाएगा
Q.झारखंड के कितने जिलों में किसान पाठशाला खोला जाएगा ? 17 जिलों में
- लगभग 40 करोड़ की लागत से किसान पाठशाला खुलेंगे
- अगले चरण में 50 किसान पाठशाला खोलने का लक्ष्य है
- किसान को बिरसा मुंडा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ आधुनिक खेती के लिए प्रशिक्षित करेंगे
- किसान पाठशाला के पास ही कुछ गांव में जैविक खेती के आधार पर बिरसा किसान गांव का विकास किया जाएगा
Q. मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता की बालिका वर्ग की विजेता किस जिले की फुटबॉल टीम रही ? पूर्वी सिंहभूम (उपविजेता – रामगढ़ )
- बालक वर्ग में भी पूर्वी सिंहभूम के टीम विजेता रहा
- बालक वर्ग में उपविजेता – रांची
Q. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कौन सी योजना की शुरुआत की है ? सहाय योजना
- नक्सल प्रभावित जिलों के लिए 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्पाेर्ट्स एक्शन टूवर्डस हार्नसिंग एस्परेशन ऑफ यूथ (सहाय) योजना(Sports Action Towards Harnessing Aspiration of Youth (SAHAY) Scheme) को आरंभ करेंगे.
- चाईबासा (Chaibasa) के एसोसिएशन ग्राउंड में आयोजित प्रमंडल स्तरीय आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम में बुधवार को झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के मकसद से ‘सहाय’ योजना (Sahay Scheme) की शुरुआत की है.
- पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा के अलावा सहाय योजना की शुरुआत सरायकेला-खरसावां, खूंटी, गुमला और सिमडेगा से हुई है.
- इस योजना के तहत सरकार ने 2 से 10 हजार रुपये तक प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है.
- ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर 14 से 19 साल के लड़के औऱ लड़कियों का खिलाड़ियों के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा.
- यह कार्य बीडीओ नगर निकाय में सीइओ के माध्यम से कराया जायेगा.
- एथलेटिक्स में भी पंचायत और नगर निकाय स्तर पर प्रतियोगिता कराकर तीन सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला एथलीटों का चयन किया जायेगा.
योजना का उद्देश्य
- इन जिलों में जमीनी स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान करना है. ताकि खेलों के माध्यम से युवाओं में स्वतस्फूर्ति की भावना उत्पन्न हो और वे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो सकें.
Q.महिला विकास मंच ने झारखंड राज्य के लिए किसे प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है ? गुंजन सिंह
Q. 26 दिसंबर को दिल्ली में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष किसे चुना गया ? पदमश्री डॉक्टर पूनम सूरी
- वे वर्तमान में डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष है
Q.पांडू पुंडींग जलप्रपात किस जिले में स्थित है ? खूंटी जिला के तोरपा प्रखंड में
- यह जलप्रपात खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम की सीमा पर है
Q.झारखंड के किस छात्र को वर्ष 2021 का चाइल्ड प्रोडिजे अवार्ड मिला ? प्रज्ञांश श्रीवास्तव
- प्रज्ञांश संत जेवियर स्कूल डोरंडा कक्षा 2 के छात्र है
- देश के 100 बच्चों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया था ,जिसमें 7 वर्षीय छात्र प्रज्ञांश को भी चुना गया
Q.झारखंड के किस छात्र का चयन पीएम युवा मेंटरशिप फॉर यंग ऑथर के लिए हुआ है ? रांची के अटूट संतोष का
- देश के 75 युवा लेखकों में अपनी जगह बनाने वाले अटूट संतोष संत जेवियर कॉलेज के b.a. अंग्रेजी ऑनर्स के छात्र हैं
- उन्हें ₹3 लाख की राशि और उनकी लेखक के प्रतिभा को निखारने के लिए 6 महीने का मेंटरशिप दिया जाएगा
Q.झारखंड के खिलाड़ी पूजा मुंडा किस खेल से संबंधित है ? कबड्डी
Q.वर्ष 2019-20 के लिये नीति आयोग का चौथा स्वास्थ्य सूचकांक के अनुसार बड़े राज्यों में सभी मानकों पर झारखण्ड राज्य किस स्थान पर रहा है ? 13 वा ,झारखंड इंडेक्स स्कोर (47.55) / बिहार- 18 वा(31.00)
- वहीं 2018-19 के मुकाबले 2019-20 में प्रदर्शन में सुधार करने के मामले में ‘बड़े राज्यों’ की श्रेणी में झारखंड पांचवे पर नंबर रहा।
Q.16वां इंटरनेशनल कराटे कप प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने कितना स्वर्ण पदक जीता ? एक स्वर्ण पदक समेत कुल सात मेडल
- सोलहवां इंटरनेशनल कराटे कप प्रतियोगिता का आयोजन 25 व 26 दिसंबर को अहमदाबाद में किया गया था
- स्वर्ण पदक – 1 , रजत पदक -3 , कांस्य पदक- 3
- सोनू कुमार साहू को स्वर्ण पदक मिला
29 दिसंबर
29 DECEMBER 2021 JHARKHAND CURRENT AFFAIRS
Q.राजधानी रांची में एचईसी में खाली जमीन पर कब्जा को रोकने के लिए एचईसी प्रबंधन की पहल पर किस नाम से एक वॉलीबॉल मैदान का निर्माण किया जा रहा है ?
- नारायण वॉलीबॉल मैदान
Q.बिहार की राजधानी पटना में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान रांची सदर अस्पताल के किस डॉक्टर को बेस्ट यंग डॉक्टर अवार्ड 2020-21 किसे मिला ?
- डॉक्टर अजीत
Q.झारखंड के किस अस्पताल को भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग ,डीएसआईआर(Department of Scientific and Industrial Research) ने रिसर्च संस्थान का दर्जा दिया है ? रिम्स रांची
- रिसर्च संस्थान का दर्जा मिलने के बाद रिम्स में रिसर्च कार्यों के लिए विदेशों से क्रय किए जाने वाले मशीनों पर कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी
Q.झारखंड की साझी संस्कृति डोमिसाइल आंदोलन पर लिखित पुस्तक के लेखक कौन है ?
- डॉक्टर आरती साहू
Q.नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में रांची के किस साहित्यकार को नेशनल लिटरेसी अवार्ड तथा ग्लोबल हुमन अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
- डॉक्टर रजनी शर्मा चंदा को
- इस दौरान ग्लोबल साहित्य मंजरी पुस्तक का लोकार्पण किया गया इस पुस्तक में डॉ रजनी शर्मा चंदा की दो रचनाएं प्रकाशित हुई है
Q.झारखंड की राजधानी रांची में दो दिवसीय रांची लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 29-30 दिसंबर 2021 को रांची के किस स्थान में किया जाएगा ?
- आरकेडीएफ विश्वविद्यालय ,अरगोड़ा ,रांची
RKDF UNIVERSITY
- संस्थापक – डॉ सुनील कपूर(आयुष्मती एजुकेशन एंड सोशल सोसाइटी)
- स्थापना – 2018
Q.वर्ष 2022 के गणतंत्र दिवस परेड के दौरान झारखंड समेत देशभर के गुमनाम क्रांति वीरों की पहली बड़ी पेंटिंग लगाई जाएगी इस पेंटिंग को तैयार करने के लिए किस संस्था के द्वारा भुनेश्वर में 12 से 17 दिसंबर तक कला कुंभ आयोजित किया गया ?
- कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी,भुनेश्वर
30 दिसंबर
DECEMBER 2021 JHARKHAND CURRENT AFFAIRS
Q.
Q.
Q.
Q.
31 दिसंबर
DECEMBER 2021 JHARKHAND CURRENT AFFAIRS
Q.हाल ही में झारखंड के खूंटी तोरपा के रहने वाले सामुएल होरो का निधन हो गया वह किस क्षेत्र से संबंधित है ? राजनीति
- तोरपा के पूर्व विधायक और झारखंड आंदोलन के अग्रणी सामुएल होरो का निधन हो गया
- वह 1962 से 1967 तक तोरपा के विधायक रहे
- वे झारखंड पार्टी के संस्थापकों में से एक थे और जयपाल सिंह के करीबी थे
Q.पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड के वर्दीकानपुर के रहने वाले किस साहित्यकार को साहित्य अकादमी ने बाल साहित्य पुरस्कार 2021 के लिए चुना है ? शोभा हांसदा
- शोभा हांसदा को यह समान हली मोने कविता के लिए दिए जाने की घोषणा की गई है
Q.झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड में फ्लाई ऐश ब्रिक (इंट) बनाने वाली कितनी इकाइयां स्थापित की जाएगी ?100 इकाइयां
- सखी मंडल की दीदीया इसे संचालित करेंगे
- ईट की बिक्री से होने वाले मुनाफा में से सभी परिवारों के साथ-साथ पंचायत को भी हिस्सेदारी दी जाएगी
- फ्लाई ऐश ईट बनाने वाली इकाइयों के स्थापित होने से राज्य के करीब 15000 से अधिक परिवार नहीं रोजगार से जुड़ेंगे
- फ्लाई ऐश की उपलब्धता के लिए सरकार राज्य के विभिन्न थर्मल पावर स्टेशन को इस योजना से जुड़ेगी
- थर्मल पावर स्टेशनों को राख का पर्यावरणीय मानकों के साथ निष्पादन करना जरूरी किया गया है
Q.राज्य में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समितियों का गठन प्रशासन के किस स्तर पर किया जाएगा ? जिला और प्रखंड स्तर पर
Q.झारखंड सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारक प्रतिमाह अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल पर प्रति लीटर कितने रुपए का सब्सिडी पाने के हकदार होंगे ? ₹25
- बशर्ते उनके पास मोटरसाइकिल या स्कूटी हो
- योजना का लाभ 26 जनवरी से उपलब्ध होगा
- फायदा उठाने के लिए लाभ को मोटरसाइकिल या स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के बाद पर्ची लेनी होगी
- इस पर्ची को सरकार की ओर से तैयार किए जा रहे हैं एप पर अपलोड करने से बैंक खाते में सब्सिडी ट्रांसफर की जाएगी
- एप पर लाभुकों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा
- पीडीएस डीलर के माध्यम से अधिकतम ₹250 की राशि बतौर पेट्रोल सब्सिडी बैंक खाते में दी जाएगी
Q.झारखंड के खिलाड़ी प्रीति कुमारी का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हुआ है वह किस खेल से संबंधित है? कबड्डी से
Q.गोवा में संपन्न 22 वां राष्ट्रीय स्काई मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में झारखंड के किस प्रतियोगी ने कांस्य पदक जीता है ? श्रीकांत कुमार
Q.हाल ही में झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने झारखंड के किस एसोसिएशन का मान्यता रद्द करने का घोषणा की ? झारखंड राज्य राइफल एसोसिएशन