नागरिक उड्डयन मंत्रालय और FICCI विंग्स इंडिया 2022 कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

      विंग्स इंडिया कार्यक्रम 2022 (WINGS INDIA 2022)

      Q .नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation ) और FICCI द्वारा विंग्स इंडिया कार्यक्रम 2022 कहां आयोजित किया जा रहा है ?  

        Q .नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation ) और FICCI द्वारा आयोजित विंग्स इंडिया कार्यक्रम 2022  का  थीम क्या  है ? 

        • नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation ) और FICCI द्वारा   विंग्स इंडिया 2022 (WINGS INDIA 2022)’ शीर्षक के साथ एशिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। 
        • इस कार्यक्रम के दौरान विंग्स इंडिया अवार्ड्स भी प्रदान किए जाएंगे। 
        • यह 24 से 27 मार्च 2022 तक बेगमपेट हवाई अड्डे, हैदराबाद में आयोजित किया जा रहा है।
        • इस इवेंट की थीम “India@75: New Horizon for Aviation Industry” है.

        अन्य तथ्य 

        Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry(FICCI)

        नागर विमानन मंत्रालय

        • नागर विमानन मंत्रालय मंत्री – श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया
        • नागर विमानन सचिव –  श्री राजीव बंसल

        नागर विमानन सुरक्षा ब्यूुरो

        • नागर विमानन सुरक्षा ब्यूुरो की स्थापना पांडे समिति की सिफारिशों पर जनवरी, 1978 में नागर विमानन महानिदेशालय में एक भाग  के रूप में हुई थी। 
        • 01 अप्रैल, 1997 को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की  पुन:स्थापना नागर विमानन मंत्रालय में एक स्वतंत्र विभाग के रूप में हुई। 
        • नागर विमानन सुरक्षा ब्यूोरो के मुख्य उत्तरदायित्व में भारत में अंतरराष्ट्रीय तथा घरेलू हवाईअड्डों पर नागरिक उडानों के संबंध में मानकों तथा उपायों का निर्धारित करना शामिल है। 
        • नगर विमानन सुरक्षा ब्यूरो का मुख्य कार्यालय  नई दिल्ली  में स्थित है। 
        • इसके चार क्षेत्रीय कार्यालय अंतरराष्ट्रीरय हवाई अडडों यथा दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता तथा चेन्नई में स्थित है।

        Leave a Reply